HomeTrending News"सिर्फ 2 घंटे सोता था, आते थे सुसाइड के ख्याल", धनश्री से...

“सिर्फ 2 घंटे सोता था, आते थे सुसाइड के ख्याल”, धनश्री से तलाक के 4 महीने बाद युजवेंद्र चहल का खुलासा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Chahal Dhanashree Divorce Reason: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा से तलाक के 4 महीने बाद इस मामले में चुप्पी तोड़ी है।

हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में चहल ने तलाक के दौरान हुए मानसिक तनाव के बारे में खुलकर बात की।

चहल ने बताया कि तलाक की प्रक्रिया के दौरान वह गंभीर तनाव से गुजरे और कई बार आत्महत्या के विचार भी आए।

चहल ने कहा,

मैं एक महीने तक रोज सिर्फ 2 घंटे ही सो पाता था। मेरा दिमाग बिल्कुल काम नहीं कर रहा था, यहां तक कि मैदान पर भी मैं फोकस नहीं कर पा रहा था। मैंने अपने दोस्तों से बात की और क्रिकेट से थोड़ा ब्रेक लेने का फैसला किया।”

सोशल मीडिया पर किया दिखावा, असल में था तनाव

चहल और धनश्री ने 11 दिसंबर 2020 को शादी की थी, लेकिन जून 2022 से उनके रिश्ते में दरार आने लगी।

हालांकि, दोनों ने सोशल मीडिया पर लंबे समय तक सामान्य जोड़े की तरह दिखावा किया।

चहल ने स्वीकार किया,

“हमने फैसला किया था कि जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आता, हम सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहेंगे। इसलिए हम सोशल मीडिया पर नॉर्मल दिखते थे, लेकिन असल में मैं दिखावा कर रहा था।”

Yuzvendra Chahal, Cricketer Yuzvendra Chahal, Yuzvendra Chahal Affair, Yuzvendra Chahal Girlfriend, Yuzvendra Chahal Podcast, RJ Mahvash, Yuzvendra Chahal divorce, Dhanashree Verma, Chahal suicide thoughts,
Chahal Dhanashree Divorce Reason

“दो महत्वाकांक्षी लोगों का रिश्ता टिका नहीं”

चहल ने बताया कि उनकी और धनश्री की महत्वाकांक्षाएं अलग-अलग थीं, जिसके कारण उनका रिश्ता नहीं चल पाया।

उन्होंने कहा, रिश्ते में समझौता जरूरी होता है। अगर एक गुस्से में है, तो दूसरे को सुनना पड़ता है। दोनों के अपने करियर और लक्ष्य थे, जिससे तालमेल बैठाना मुश्किल हो गया।”

अफवाहों और विवादों का सामना

तलाक के दौरान चहल पर कई अफवाहें फैलीं, जिसमें उन पर धोखेबाज होने के आरोप लगे।

इस पर चहल ने कहा,

“लोगों ने मुझे धोखेबाज कहा, लेकिन मैंने कभी धोखा नहीं दिया। मैं एक वफादार इंसान हूं। सिर्फ किसी के साथ फोटो खिंचवाने से लोग गलत अफवाहें फैला देते हैं।”

वायरल “Sugar Daddy” टी-शर्ट का मतलब

चहल ने एक इंटरव्यू के दौरान “Be Your Own Sugar Daddy” लिखी टी-शर्ट पहनी थी, जिसे लेकर काफी चर्चा हुई।

उन्होंने इसका मतलब समझाते हुए कहा,

 “इसका मतलब है कि आप खुद की देखभाल करें और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनें। मैंने यह टी-शर्ट खास संदेश देने के लिए पहनी थी, क्योंकि दूसरी तरफ से कुछ हुआ था।”

Yuzvendra Chahal, Cricketer Yuzvendra Chahal, Yuzvendra Chahal Affair, Yuzvendra Chahal Girlfriend, Yuzvendra Chahal Podcast, RJ Mahvash, Yuzvendra Chahal divorce, Dhanashree Verma, Chahal suicide thoughts,
Chahal Dhanashree Divorce Reason

कपिल शर्मा के शो में नए रिश्ते को लेकर मजाक

चहल ने हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में RJ महवश के साथ अपने रिलेशनशिप को स्वीकार किया।

शो में कीकू शारदा ने चहल की शर्ट पर लिपस्टिक के निशान देखकर मजाक किया, जिस पर चहल ने हंसते हुए कहा, “अब तो इंडिया जान चुका है!” 

ऋषभ पंत ने भी मजाक में कहा, “अब तो फ्री हो गए हो, थोड़ा मस्ती करो!”

Yuzvendra Chahal, Cricketer Yuzvendra Chahal, Yuzvendra Chahal Affair, Yuzvendra Chahal Girlfriend, Yuzvendra Chahal Podcast, RJ Mahvash, Yuzvendra Chahal divorce, Dhanashree Verma, Chahal suicide thoughts,
Chahal RJ Mahvash

चहल और धनश्री की लव स्टोरी

धनश्री ने एक इंटरव्यू में बताया था कि लॉकडाउन के दौरान चहल ने उनसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया था।

इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ और 2020 में शादी हो गई।

हालांकि, 2022 से ही उनके रिश्ते में खटास आने लगी और आखिरकार 2025 में तलाक हो गया।

तलाक की कानूनी प्रक्रिया

फरवरी 2025 में दोनों ने मुंबई की फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी।

कोर्ट ने 6 महीने का कूलिंग-ऑफ पीरियड दिया, लेकिन चहल ने हाईकोर्ट में अपील की।

20 मार्च 2025 को कोर्ट ने तलाक को मंजूरी दे दी।

Yuzvendra Chahal, Cricketer Yuzvendra Chahal, Yuzvendra Chahal Affair, Yuzvendra Chahal Girlfriend, Yuzvendra Chahal Podcast, RJ Mahvash, Yuzvendra Chahal divorce, Dhanashree Verma, Chahal suicide thoughts,
Chahal Dhanashree Divorce Reason

धनश्री कौन हैं?

  • धनश्री वर्मा एक प्रोफेशनल डेंटिस्ट, कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं।
  • उन्होंने ‘झलक दिखला जा 11’ में हिस्सा लिया था और फाइनल तक पहुंची थीं।
  • उनके इंस्टाग्राम पर 63 लाख और यूट्यूब पर 27.90 लाख फॉलोअर्स हैं।
  • उनकी नेटवर्थ 25 करोड़ रुपये से ज्यादा है

इस खबर को पढ़कर साफ है कि सेलेब्रिटीज की जिंदगी में भी रिश्तों की मुश्किलें आम लोगों जैसी ही होती हैं।

चहल ने अपने मानसिक संघर्ष के बारे में खुलकर बात करके लोगों को प्रेरित किया है कि वे अपनी भावनाओं को छुपाएं नहीं।

Yuzvendra Chahal, RJ Mahvash, Yuzvendra Chahal divorce, Dhanashree Verma, Chahal suicide thoughts, Chahal Dhanashree Divorce Reason

- Advertisement -spot_img