HomeTrending Newsयूपी से सिलिकॉन वैली तक, जानें कौन हैं सबीह खान जो बने...

यूपी से सिलिकॉन वैली तक, जानें कौन हैं सबीह खान जो बने Apple के नए COO

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Who is Sabih Khan: Apple ने भारतीय मूल के सबीह खान को अपना नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है।

मुरादाबाद में जन्मे सबीह खान 30 साल से Apple के साथ जुड़े हुए हैं और अब वे कंपनी के दूसरे सबसे बड़े अधिकारी बन गए हैं।

उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें सुंदर पिचाई (Google CEO) और सत्या नडेला (Microsoft CEO) जैसे भारतीय मूल के ग्लोबल लीडर्स की सूची में शामिल कर दिया है।

कौन हैं सबीह खान?

सबीह खान का जन्म 1966 में मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ था।

जब वे पांचवीं कक्षा में थे, तब उनका परिवार सिंगापुर चला गया।

बाद में उन्होंने अमेरिका से पढ़ाई की और Tufts University से इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की।

इसके बाद उन्होंने Rensselaer Polytechnic Institute (RPI) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया।

Apple में 30 साल का सफर

सबीह खान ने 1995 में Apple जॉइन किया और तब से कंपनी के सप्लाई चेन, मैन्युफैक्चरिंग और ऑपरेशंस को मैनेज करने में अहम भूमिका निभाई।

2019 में उन्हें सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (SVP) ऑफ ऑपरेशंस बनाया गया।

अब वे जेफ विलियम्स की जगह COO बन गए हैं।

सबीह खान की उपलब्धियां

  1. Apple की सप्लाई चेन को मजबूत बनाया
  2. प्रोडक्ट क्वालिटी और मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रिया में सुधार
  3. कंपनी का कार्बन फुटप्रिंट 60% तक कम किया
  4. टिम कुक द्वारा “शानदार स्ट्रैटजिस्ट” की उपाधि
Apple, Sabih Khan, Who is Sabih Khan, Apple new COO, Indian origin CEO, Moradabad, Silicon Valley, Apple COO,
Apple new COO Sabih Khan

टिम कुक ने की तारीफ

Apple के CEO टिम कुक ने सबीह खान की प्रशंसा करते हुए कहा,

“सबीह एक बेहतरीन स्ट्रैटजिस्ट हैं, जिन्होंने Apple की सप्लाई चेन को मजबूत बनाने में अहम योगदान दिया है। वे एक मूल्य-आधारित लीडर हैं और मुझे विश्वास है कि वे एक शानदार COO साबित होंगे।”

Apple, Sabih Khan, Who is Sabih Khan, Apple new COO, Indian origin CEO, Moradabad, Silicon Valley, Apple COO,
Apple new COO Sabih Khan

जेफ विलियम्स का क्या होगा?

जेफ विलियम्स, जो 2015 से Apple के COO थे, अब रिटायर हो रहे हैं।

हालांकि, वे कुछ समय तक डिजाइन और हेल्थ प्रोजेक्ट्स में सलाहकार की भूमिका निभाएंगे।

जेफ 27 साल से एपल के साथ हैं। सबीह के बारे में उन्होंने कहा,

“मैंने सबीह के साथ 27 साल तक काम किया है और मुझे लगता है कि वो दुनिया के सबसे टैलेंटेड ऑपरेशंस एक्जीक्यूटिव हैं।”

Apple, Sabih Khan, Who is Sabih Khan, Apple new COO, Indian origin CEO, Moradabad, Silicon Valley, Apple COO,
Jeff Williams

Apple #SabihKhan #AppleCOO #Moradabad #SiliconValley #TimCook #JeffWilliams

- Advertisement -spot_img