Homeन्यूजकौन हैं जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी? जो बने विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद...

कौन हैं जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी? जो बने विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, जानें सबकुछ

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Who is B Sudarshan Reddy: उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 में विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक ने एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 19 अगस्त, मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि “जस्टिस रेड्डी भारत के सबसे प्रतिष्ठित और प्रगतिशील न्यायविदों में से एक हैं।”

आइए जानते हैं कौन हैं जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी, जिन्हें विपक्ष ने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुना है…

जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी: जीवन परिचय और करियर

1. प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

  • जन्म: 8 जुलाई 1946
  • शिक्षा: BA और LLB की डिग्री
  • वकालत की शुरुआत: 1971 में आंध्र प्रदेश बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन

2. न्यायिक करियर

  • 1988-1990: आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में सरकारी अधिवक्ता
  • 1991: आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश बने
  • 2006: गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त
  • 2008: सुप्रीम कोर्ट के जज बने
  • 2011: सुप्रीम कोर्ट से रिटायरमेंट
Vice Presidential Election 2025, Justice B. Sudarshan Reddy, Opposition Candidate, CP Radhakrishnan, INDIA Block
Who is B Sudarshan Reddy

3. लोकायुक्त के रूप में कार्य

  • 2013: गोवा के पहले लोकायुक्त बने
  • भ्रष्टाचार विरोधी छवि: उन्होंने कई बड़े मामलों में निष्पक्ष जांच की

क्यों चुने गए जस्टिस सुदर्शन रेड्डी?

विपक्ष ने उन्हें संविधान, न्यायपालिका की स्वतंत्रता और पारदर्शिता के प्रतीक के रूप में उम्मीदवार बनाया है।

उनकी साफ-सुथरी छवि और न्यायिक अनुभव उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त बनाती है। जैसे कि

  • प्रगतिशील न्यायिक दृष्टिकोण
  • भ्रष्टाचार विरोधी सख्त छवि
  • संवैधानिक मामलों में विशेषज्ञता

उपराष्ट्रपति चुनाव: किससे होगा मुकाबला?

जस्टिस रेड्डी का सामना एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा, जो वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं।

तुलना:

पैरामीटर जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी सीपी राधाकृष्णन
पृष्ठभूमि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बीजेपी नेता, राज्यपाल
अनुभव 40+ वर्ष न्यायिक क्षेत्र में राजनीतिक करियर
छवि निष्पक्ष और प्रगतिशील सांगठनिक नेता
Who is Tiruchi Siva, Tiruchi N Siva, Tiruchi Siva, Vice president Election 2025, DMK leader, India Block candidate, Tamil Nadu, CP Radhakrishnan, Rajya Sabha MP, Tamil Nadu Assembly Elections,
CP Radhakrishnan Vice president Candidate

साउथ से ही बनेगा उपराष्ट्रपति

खास बात है कि दोनों उम्मीदवार दक्षिण से हैं। ऐसे में कोई भी जीते साउथ से ही नया उपराष्ट्रपति बनेगा।

रिटायर जस्टिस रेड्डी आंध्रप्रदेश से, जबकि सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं। दोनों 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे।

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी। उसी दिन काउंटिंग भी होगी।

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है।

उपराष्ट्रपति का चुनाव जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई की रात अचानक इस्तीफा देने की वजह से हो रहा है।

74 साल के धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।

Vice Presidential Election 2025, Justice B. Sudarshan Reddy, Opposition Candidate, CP Radhakrishnan, INDIA Block
Who is B Sudarshan Reddy

एक नाम पर नहीं बनी सहमति

सरकार की कोशिश उपराष्ट्रपति के नाम पर सहमति बनाने की थी, लेकिन बात नहीं बन पाई।

एनडीए ने 2 दिन पहले सीपी राधाकृष्णन के नाम की घोषणा की थी।

इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सभी दलों से बात करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

बी सुदर्शन रेड्डी से पहले डीएमके के तिरुचि शिवा के नाम की भी चर्चा सियासी गलियारों में चल रही थी, लेकिन इंडिया गठबंधन ने तेलंगाना से आने वाले सुदर्शन को ही उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है।

Vice Presidential Election 2025, Justice B. Sudarshan Reddy, Opposition Candidate, CP Radhakrishnan, INDIA Block
Who is B Sudarshan Reddy

क्या जीत पाएंगे जस्टिस रेड्डी?

उपराष्ट्रपति चुनाव में राज्यसभा और लोकसभा सदस्य वोट डालते हैं, जहां एनडीए के पास बहुमत है।

ऐसे में विपक्ष के लिए चुनौती कठिन है, लेकिन जस्टिस रेड्डी की प्रतिष्ठा उन्हें एक मजबूत उम्मीदवार बनाती है।

- Advertisement -spot_img