Rahul Gandhi Opposition protest सोमवार को विपक्ष के 300 से अधिक सांसदों ने वोटर वेरिफिकेशन (SIR) प्रक्रिया और चुनावी धांधली के आरोपों के खिलाफ संसद से चुनाव आयोग तक मार्च निकाला।
इस दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, डिंपल यादव और शशि थरूर जैसे बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया।
विपक्षी सांसदों ने “वापस लो, वापस लो” और “वोट चोर, गद्दी छोड़” के नारे लगाए।
पुलिस ने रोका मार्च, कई नेताओं को हिरासत में लिया
दिल्ली पुलिस ने विपक्षी सांसदों को चुनाव आयोग तक जाने से रोक दिया, क्योंकि उनके पास मार्च की अनुमति नहीं थी।
जब सांसदों ने बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
#WATCH | Delhi: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav jumps over a police barricade as Delhi Police stops INDIA bloc leaders marching from the Parliament to the Election Commission of India to protest against the Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls in poll-bound… pic.twitter.com/X8YV4mQ28P
— ANI (@ANI) August 11, 2025
अखिलेश यादव बैरिकेडिंग के ऊपर से कूद गए, जबकि प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और डिंपल यादव को पुलिस बस में बैठाकर पार्लियामेंट पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
#WATCH | Congress MP Priyanka Gandhi Vadra raises slogans as the INDIA bloc leaders march from the Parliament to the Election Commission of India to protest against the Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls in poll-bound Bihar and allegations of “voter fraud” during… pic.twitter.com/X9xgcPRVCV
— ANI (@ANI) August 11, 2025
यह संविधान बचाने की लड़ाई- राहुल गांधी
विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि बिहार में मतदाता सूची में गड़बड़ी की गई है और 2024 के लोकसभा चुनावों में वोटर फ्रॉड हुआ है।
राहुल गांधी ने कहा- “हकीकत यह है कि वे बोल नहीं सकते। सच्चाई देश के सामने है। यह लड़ाई राजनीतिक नहीं है। यह संविधान बचाने की लड़ाई है। यह लड़ाई एक व्यक्ति, एक वोट की है। हम एक साफ़-सुथरी मतदाता सूची चाहते हैं।”
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, “The reality is that they cannot talk. The truth is in front of the country. This fight is not political. This fight is to save the Constitution. This fight is for One Man, One Vote. We want a clean, pure voters… pic.twitter.com/Aj9TvCQs1L
— ANI (@ANI) August 11, 2025
प्रियंका गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “सरकार डरी हुई है और कायरतापूर्ण रवैया अपना रही है।”
#WATCH | Delhi: Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, “Dare hue hai. Sarkaar kaayar hai.”
Delhi Police detained INDIA bloc MPs, including Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra, Sanjay Raut, and Sagarika Ghose, among others, who were protesting against the SIR and staged a march… https://t.co/GPvb7VcoH4 pic.twitter.com/nnA2tpXC8T
— ANI (@ANI) August 11, 2025
शशि थरूर ने कहा, राहुल गांधी ने कुछ गंभीर सवाल उठाए हैं, जिनका जवाब मिलना चाहिए। चुनाव आयोग की न सिर्फ देश के प्रति जिम्मेदारी है, बल्कि उसकी अपनी भी जिम्मेदारी है कि जनता के मन में हमारे चुनावों की विश्वसनीयता को लेकर कोई संदेह न रहे। चुनाव पूरे देश के लिए मायने रखते हैं।
हमारा लोकतंत्र इतना अनमोल है कि इसे इस संदेह से खतरे में नहीं डाला जा सकता कि कहीं डुप्लीकेट वोटिंग तो नहीं, कहीं कई पते तो नहीं, या कहीं फर्जी वोट तो नहीं।अ
गर लोगों के मन में कोई संदेह है, तो उसका समाधान किया जाना चाहिए। मेरा बस यही अनुरोध है कि चुनाव आयोग इन सवालों को लेकर उनका समाधान करे।
#WATCH | Congress MP Shashi Tharoor says, “As long as there are doubts in the minds of people about the fairness of the elections, that is harming the credibility of the Election Commission. As long as those doubts are removed, then the Election Commission’s credibility can be… https://t.co/BaEU00fr0Y pic.twitter.com/OBx9dSps3s
— ANI (@ANI) August 11, 2025
प्रदर्शन में महिला सांसद बेहोश हुईं
मार्च मकर द्वार से शुरू हुआ थामार्च संसद के मकर द्वार से शुरू हुआ।
सांसदों के हाथों में ‘वोट बचाओ’ के बैनर थे। हालांकि दिल्ली पुलिस ने कहा था कि इंडिया ब्लॉक ने मार्च के लिए कोई अनुमति नहीं मांगी है, इसलिए इलेक्शन कमीशन जाने से पहले ही मार्च को परिवहन भवन के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया।
प्रदर्शन के दौरान टीएमसी सांसद मिताली बाग की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य सांसदों ने मदद की।
इससे पहले दोनों सदनों में इस मुद्दे पर भारी हंगामा हुआ और कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
आंदोलनादरम्यान बेशुद्ध पडलेल्या टीएमसी खासदार मिताली बाघ यांना मदत करताना राहुल गांधी . 🙌#votechoriexposed #sir#RahulGandhi #VoteChori pic.twitter.com/aYslRKuI7M
— Shraddha (슈라다) (@HuhVsWorld) August 11, 2025
क्या है SIR प्रक्रिया?
स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) एक विशेष मतदाता सूची सत्यापन प्रक्रिया है, जिसमें डुप्लीकेट वोटर्स और फर्जी नामों की जांच की जाती है।
विपक्ष का आरोप है कि इस प्रक्रिया का इस्तेमाल वोटर सप्रेसन के लिए किया जा रहा है।
बिहार वोटर लिस्ट विवाद
- 2.93 करोड़ वोटर्स का वेरिफिकेशन
- चुनाव आयोग ने 24 जून को बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की घोषणा की।
- वेरिफिकेशन का काम 25 जून से 26 जुलाई 2025 के बीच होना है। इससे पहले जनवरी 2003 में बिहार में SIR हुआ था।
- आयोग के अनुसार, इसका उद्देश्य मतदाता सूची को अपडेट करना और अवैध मतदाताओं, जैसे विदेशी नागरिकों, मृत व्यक्तियों या स्थानांतरित लोगों को हटाना था।
- जरूरी बातः जिन वोटर का SIR साल 2003 की प्रक्रिया में हो चुका है, उनको किसी तरह के दस्तावेज की जरूरत नहीं है। इसके चलते करीब 60 फीसदी यानी 4.96 करोड़ वोटर्स को कोई दस्तावेज नहीं देना होगा।
- चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार में कुल 7 करोड़ 80 लाख 22 हजार 933 मतदाता हैं।
- 4.96 लोग वोटर्स वेरिफिकेशन से पहले ही बाहर है।
- 2.93 लोग वोटर्स वेरिफिकेशन प्रोसेस में शामिल हैं।
अब क्या होगा?
विपक्ष ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह पारदर्शी तरीके से जांच करे और मतदाता सूची में हो रही अनियमितताओं को रोके।
इस मामले में राजनीतिक तनाव बढ़ने की आशंका है, क्योंकि विपक्ष सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगा रहा है।
🚨 INDIA Alliance का चुनाव आयोग के खिलाफ मार्च शुरू!
लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में गूंज रही है एक ही आवाज़ – #VoteChori बंद करो! 🔥🔥#RahulGandhi #INDIAAlliance pic.twitter.com/dMKAJEb77c
— Satyavrat Kaurav INC (@Satyavratkoura1) August 11, 2025
इस प्रदर्शन ने एक बार फिर चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अब देखना होगा कि चुनाव आयोग और सरकार इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाती है।