HomeTrending Newsउपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की तैयारियां शुरू, देखें दावेदारों की लिस्ट

उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की तैयारियां शुरू, देखें दावेदारों की लिस्ट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Vice President Election 2025: भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

21 जुलाई 2025 को जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे 22 जुलाई को मंजूरी मिल गई।

अब चुनाव आयोग नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

चुनाव आयोग ने जारी किया प्रेस नोट

चुनाव आयोग (EC) ने बताया कि उपराष्ट्पति पद के लिए चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं।

आयोग ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत उपराष्ट्रपति चुनाव कराने का अधिकार EC को है।

गृह मंत्रालय ने धनखड़ के इस्तीफे की अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके बाद अब चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी।

क्या हैं तैयारियां?

चुनाव आयोग ने निम्नलिखित तैयारियां शुरू कर दी हैं:

– राज्यसभा और लोकसभा के निर्वाचित व मनोनीत सदस्यों की सूची तैयार करना।

– रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के नाम फाइनल करना।

– पिछले उपराष्ट्रपति चुनावों का बैकग्राउंड चेक करना।

जल्द ही चुनाव की तिथि की घोषणा की जाएगी।

धनखड़ के इस्तीफे के बाद ये नेता हैं दावेदार

जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद अब सवाल यह है कि भारत का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा?

Jagdeep Dhankhar Biography, Dhankhar Resignation Story, PM Modi, Opposition, Jagdeep Dhankhar, Who is Jagdeep Dhankhar, Jagdeep Dhankhar Family, Jagdeep Dhankhar Career, Jagdeep Dhankhar Controversy, Jagdeep Dhankhar Statement, Jagdeep Dhankhar Parliament, Vice President Jagdeep Dhankhar,
Jagdeep Dhankhar

चर्चा है कि केंद्र सरकार और एनडीए गठबंधन किसे अपना उम्मीदवार बनाएंगे।

सोशल मीडिया और राजनीतिक सूत्रों के अनुसार, कई बड़े नाम इस रेस में शामिल हैं।

टॉप उम्मीदवारों की लिस्ट

1. नीतीश कुमार – बिहार के मुख्यमंत्री

नीतीश कुमार का नाम सबसे आगे चर्चा में है। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, और भाजपा अपना मुख्यमंत्री चेहरा लाना चाहती है।

ऐसे में नीतीश को उपराष्ट्रपति बनाने की संभावना बढ़ गई है।

nitish-kumar
nitish-kumar

अगर वह यह पद संभालते हैं, तो बिहार में भाजपा को नया नेतृत्व मिल सकता है।

2. हरिवंश नारायण सिंह – राज्यसभा उपसभापति

जेडीयू नेता हरिवंश नारायण सिंह वर्तमान में राज्यसभा के उपसभापति हैं। धनखड़ के इस्तीफे के बाद, वह कार्यवाहक सभापति का काम देख रहे हैं।

उनके पास संसदीय अनुभव है और वे प्रधानमंत्री मोदी के करीबी माने जाते हैं। इसलिए, उनके नाम पर भी जोरदार चर्चा हो रही है।

3. अरिफ मोहम्मद खान – बिहार के राज्यपाल  

केरल और बिहार के राज्यपाल रह चुके अरिफ मोहम्मद खान एक मुखर नेता हैं। उन्होंने शाहबानो केस में मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया था, जिससे उनकी छवि एक प्रगतिशील मुस्लिम नेता की बनी।

अगर एनडीए एक मुस्लिम चेहरा चाहता है, तो खान मजबूत विकल्प हो सकते हैं।

4. मनोज सिन्हा – जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल

भाजपा के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का नाम भी चर्चा में है।

उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में अच्छा प्रशासनिक काम किया है, जिससे उनकी दावेदारी मजबूत हुई है।

5. राजनाथ सिंह – केंद्रीय रक्षा मंत्री  

भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम भी उपराष्ट्रपति पद के लिए लिया जा रहा है।

हालांकि, वह सरकार में एक प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं, इसलिए उनके इस पद पर जाने की संभावना कम लग रही है।

6. जेपी नड्डा – भाजपा अध्यक्ष

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम भी कुछ सूत्रों द्वारा सुझाया गया है। हालांकि, वह पार्टी संगठन में बने रहने की संभावना ज्यादा रखते हैं।

7. शिवराज सिंह चौहान – पूर्व सीएम, मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम भी कुछ हलकों में लिया जा रहा है।

उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया, जानें कौन-कौन कर सकता है मतदान

भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव एक विशेष निर्वाचन प्रक्रिया के तहत किया जाता है।

यह चुनाव लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों द्वारा संपन्न होता है, जिसमें मनोनीत सदस्य भी मतदान कर सकते हैं।

यह प्रक्रिया राष्ट्रपति चुनाव से भिन्न होती है, जहां राज्य विधानसभाओं के विधायक भी वोटिंग में भाग लेते हैं।

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में केवल संसद को दोनों सदनों के सदस्य ही शामिल होते हैं।

उम्मीदवार की योग्यता

उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार को कुछ संवैधानिक योग्याताएं पूरी करनी होती है।

  • वह भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • उसकी आयु कम से कम 35 वर्ष होनी चाहिए।
  • वह व्यक्ति राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए योग्य होना चाहिए।

मतदान की प्रणाली 

यह चुनाव गुप्त मतदान के माध्यम से कराया जाता है, जिसमें अनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली और एकल संक्रमणीय मत का उपयोग किया जाता है।

उपराष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है, लेकिन उन्हें दोबारा इस पद के लिए चुने जाने से कोई रोक नहीं है।

साथ ही, उपराष्ट्रपति भारत के राज्यसभा के सभापति के रूप में भी कार्य करते है।

Jagdeep Dhankhar Biography, Dhankhar Resignation Story, PM Modi, Opposition, Jagdeep Dhankhar, Who is Jagdeep Dhankhar, Jagdeep Dhankhar Family, Jagdeep Dhankhar Career, Jagdeep Dhankhar Controversy, Jagdeep Dhankhar Statement, Jagdeep Dhankhar Parliament, Vice President Jagdeep Dhankhar,
Jagdeep Dhankhar

बता दें, कि धनखड़ के अचानक इस्तीफे ने राजनीतिक हलकों में कई तरह की अटकलों को जन्म दिया है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसे “अप्रत्याशित” और “अकल्पनीय” बताते हुए कहा कि इसके पीछे कुछ और कारण हो सकते हैं।

- Advertisement -spot_img