Ujjain Love Jihad Case: मध्य प्रदेश के उज्जैन में तीन युवकों को लव जिहाद के आरोप में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पीटा।
यह घटना सोमवार दोपहर चिमनगंज थाना क्षेत्र में घटी।
आरोप है कि ये युवक दो नाबालिग हिंदू लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें कर रहे थे।
जब इन्हें पकड़ा गया, तो इन्होंने खुद को हिंदू बताते हुए अंकित, राहुल और राज नाम बताए, लेकिन बाद में पता चला कि ये मुस्लिम समुदाय से हैं।
इनके मोबाइल से फर्जी हिंदू नामों वाली इंस्टाग्राम आईडी मिली हैं।
क्या है पूरा मामला?
एक लड़की ने शिकायत की कि एक युवक उसे परेशान कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
स्थानीय हिंदू संगठनों, विशेषकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि ईदगाह के पास तीन लड़के दो नाबालिग लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें कर रहे हैं।
युवकों की पिटाई:
संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और तीनों युवकों को पकड़ लिया।
पूछताछ में युवकों ने खुद को अंकित, राहुल और राज (हिंदू नाम) बताया, लेकिन जब उनकी आईडी चेक की गई, तो पता चला कि वे मुस्लिम समुदाय से हैं। इनमें से दो नाबालिग और एक बालिग (सोहेल) था।
फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल का खुलासा
लड़कों के मोबाइल से 7-8 फर्जी इंस्टाग्राम आईडी मिलीं, जिन पर हिंदू नाम और लड़कियों के साथ तस्वीरें थीं।
चैट हिस्ट्री में आपत्तिजनक बातचीत पाई गई, जिससे संदेह हुआ कि ये युवक झूठी पहचान बनाकर लड़कियों से संपर्क कर रहे थे।
बजरंग दल के जिला संयोजक ऋषभ कुशवाहा ने बताया कि ये युवक नकली पहचान बनाकर हिंदू लड़कियों से संपर्क कर रहे थे।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जांच जारी
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।
इनमें से दो नाबालिग हैं, जबकि एक बालिग युवक सोहेल की पहचान हुई है।
लड़कियों के परिवार को बुलाया गया
पुलिस ने लड़कों और लड़कियों के परिवार वालों को बुलाकर बातचीत की।
मामला गंभीर है क्योंकि इसमें नाबालिग लड़कियों को लक्ष्य बनाकर फर्जी आईडी के जरिए धोखा देने की कोशिश की गई।
अब पुलिस सोशल मीडिया पर की गई चैट और गतिविधियों की गहन जांच कर रही है।
क्या है “लव जिहाद”?
“लव जिहाद” एक विवादास्पद शब्द है, जिसका इस्तेमाल कुछ हिंदू संगठन उन मामलों में करते हैं, जहां मुस्लिम युवकों पर हिंदू लड़कियों को धर्म परिवर्तन के लिए बहलाने का आरोप लगता है।
हालांकि, यह शब्द कानूनी रूप से मान्य नहीं है और इसकी सच्चाई अक्सर विवादों में घिरी रहती है।
समाज में बढ़ता लव जिहाद का मुद्दा
यह मामला एक बार फिर लव जिहाद की बहस को जन्म दे रहा है।
हिंदू संगठनों का आरोप है कि कुछ समुदायों के युवक फर्जी पहचान बनाकर हिंदू लड़कियों को फंसाने की कोशिश करते हैं।
इसके विपरीत, कुछ लोग इसे साम्प्रदायिक भड़काऊ मामला बताते हैं।
पुलिस ने सभी पक्षों की जांच करने का आश्वासन दिया है।
#Ujjain #LoveJihad