Trump India Pakistan war: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 24वीं बार दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोकने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि इस संघर्ष के दौरान 5 जेट विमान मार गिराए गए थे, हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि ये विमान किस देश के थे।
यह दावा उन्होंने व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के साथ डिनर के दौरान किया।
उनका कहना है कि अगर उन्होंने हस्तक्षेप नहीं किया होता, तो यह संघर्ष और बढ़ सकता था।
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर कसा तंज
इस मामले पर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “संसद के मानसून सत्र से ठीक पहले ट्रम्प ने फिर से अपना दावा दोहराया है। क्या यह सच है? अगर हां, तो सरकार को स्पष्ट जवाब देना चाहिए।”

जयराम रमेश ने आगे कहा कि ट्रम्प का यह बयान भारत की सुरक्षा नीतियों पर सवाल खड़ा करता है।
उन्होंने पीएम मोदी से पूछा कि क्या वास्तव में अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की थी?
👉US President Trump says 5 jets were shot down in the India-Pakistan war.
👉For the 24th time, he claims to have stopped the India-Pakistan war through trade.
👉And yet, PM Modi remains silent.
❓ Why is the nation’s honour being bartered for trade? pic.twitter.com/RUSmpoLGpi
— Congress (@INCIndia) July 19, 2025
कांग्रेस का आरोप: “पीएम मोदी संसद में खुद दें जवाब”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने संसद के आगामी सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे जवाब देने की मांग की है।
उन्होंने कहा, “हमें किसी सब्स्टीट्यूट बल्लेबाज की जरूरत नहीं, पीएम मोदी को ही संसद में बोलना होगा।”
विपक्ष चाहता है कि पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों पर अपनी चुप्पी तोड़ें।
#WATCH | Delhi | On US President Donald Trump’s statement that five fighter jets were shot down during India-Pakistan tensions, Congress MP Jairam Ramesh says, “Since May 10 till today, US President Donald Trump has repeated two things for 24 times first, he stopped the war… pic.twitter.com/PnLZJQjfjM
— ANI (@ANI) July 19, 2025
अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों पर सवाल
जयराम रमेश ने अमेरिकी जनरल माइकल कुरिल्ला के बयान पर आपत्ति जताई, जिसमें पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ “शानदार सहयोगी” बताया गया।
उन्होंने पूछा, “जिस पाकिस्तान ने ओसामा बिन लादेन को पनाह दी, वह आतंकवाद का सहयोगी कैसे हो सकता है?”

क्या ऑपरेशन सिंदूर अमेरिकी दबाव में रोका गया?
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दबाव में रोक दिया।
राहुल गांधी ने कहा था, “ट्रम्प का एक फोन आया और पीएम मोदी ने घुटने टेक दिए।”
कांग्रेस इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा मानती है और पीएम से स्पष्टीकरण चाहती है।
क्या हुआ था भारत-पाकिस्तान संघर्ष में?
अप्रैल में कुछ आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम में करीब 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
जिसके जवाब में भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था और पाकिस्तानी में स्थित कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था।
इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय वायुसीमा में घुसकर हमला किया था।
भारत-पाकिस्तान के अलग-अलग दावे
न्यूज एजेंसी ANI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से दावा किया था की ऑपरेशन सिंदूर में इंडियन एयरफोर्स के हमले में पाकिस्तान के 6 फाइटर जेट, 3 एयरक्राफ्ट और 10 से ज्यादा ड्रोन और क्रूज मिसाइलें तबाह हुई थीं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 6 से 10 मई के बीच भारत ने पाकिस्तान के पंजाब और PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला किया था।
इसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाब देने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने न केवल जवाब दिया, बल्कि पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया।
जबकि पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने 5 भारतीय जेट विमान मार गिराए, जबकि भारत ने इससे इनकार किया और कहा कि पाकिस्तान के एक F-16 विमान को मार गिराया गया।

ट्रम्प का पुराना रिकॉर्ड: बार-बार दावा कर चुके हैं युद्ध रोकने का
यह पहली बार नहीं है जब ट्रम्प ने भारत-पाकिस्तान मामले में अपनी भूमिका का दावा किया है।
इससे पहले भी उन्होंने कई बार कहा था कि उन्होंने दोनों देशों के बीच युद्ध रोका।
-
मई 2025 में ट्रम्प ने कहा था कि पीएम मोदी ने उनसे कहा था कि “पाकिस्तान के साथ युद्ध की स्थिति बन गई है।”
-
जुलाई 2025 में उन्होंने फिर दावा किया कि “भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा युद्ध होने वाला था, लेकिन मैंने इसे रोक दिया।”
“Break your silence”: AAP to PM Modi on Trump’s repeated claims of stopping India-Pak conflict
Read @ANI Story l https://t.co/1rPPrlstIm#AAP #DonaldTrump #PMModi #India #Pakistan #OperationSindoor pic.twitter.com/PomchOWxeN
— ANI Digital (@ani_digital) July 19, 2025
क्या सच में ट्रम्प ने युद्ध रोका?
ट्रम्प के दावों पर भारत सरकार ने अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
हालांकि, रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि भारत ने कभी भी अमेरिका से मध्यस्थता की मांग नहीं की।
कांग्रेस ने इस मुद्दे को संसद के मानसून सत्र में उठाने की तैयारी की है।
अब देखना होगा कि सरकार इस पर क्या जवाब देती है।