HomeTrending Newsबलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला: बस रोकी, पहचान पत्र देखा और फिर...

बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला: बस रोकी, पहचान पत्र देखा और फिर 9 पंजाबी यात्रियों की हत्या

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Balochistan Bus Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक भीषण आतंकी हमले में 9 निर्दोष यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

यह घटना N-40 हाईवे पर हुई, जहां कालेटा से लाहौर जा रही एक यात्री बस को सशस्त्र हमलावरों ने रोक लिया।

हमलावरों ने यात्रियों के पहचान पत्रों की जांच की और पंजाब प्रांत के नौ पुरुष यात्रियों को अलग करके उनका अपहरण कर लिया।

करीब एक घंटे बाद, इन यात्रियों की लाशें एक पुल के नीचे पहाड़ी इलाके में मिलीं।

सभी को करीब से गोली मारकर हत्या की गई थी।

हमलावरों की संख्या 10-12

मृतक यात्रियों में अधिकांश पंजाब के मंडी बहाउद्दीन, गुजरानवाला और वजीराबाद के निवासी थे।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, हमलावरों की संख्या 10-12 थी, जिन्होंने सुरक्षा बलों पर RPG (रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड) और स्वचालित हथियारों से हमला किया।

हमले के बाद आतंकी फरार हो गए, और सुरक्षा बल उन्हें पकड़ने में अब तक विफल रहे हैं।

सरकार और प्रशासन की प्रतिक्रिया

पाकिस्तान सरकार और बलूचिस्तान प्रशासन ने इस हमले को “सुनियोजित आतंकवादी घटना” बताते हुए कड़ी निंदा की है।

प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और दोषियों को सख्त सजा देने का वादा किया।

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने इस हमले को “देश के खिलाफ युद्ध” करार दिया और कहा कि आतंकवादियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा।

9 Punjabi shot dead, Balochistan bus attack, terrorist attack in Pakistan, bus terrorist attack, Zhob attack, killing of Punjabi passengers, highway attack, killing after seeing identity card,
pakistan terrorist attack
9 Punjabi shot dead, Balochistan bus attack, terrorist attack in Pakistan, bus terrorist attack, Zhob attack, killing of Punjabi passengers, highway attack, killing after seeing identity card,
pakistan terrorist attack

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

इस घटना ने बलूचिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सरकार ने पहले ही N-70 हाईवे पर रात्रिकालीन यात्रा पर प्रतिबंध लगाया था और सुरक्षा प्रोटोकॉल बनाए थे, लेकिन फिर भी ऐसी घटना होना चिंताजनक है।

बलूचिस्तान में लगातार हिंसा

बलूचिस्तान, जो ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से सटा है, लंबे समय से विद्रोही हिंसा का केंद्र रहा है।

यह घटना न केवल बलूचिस्तान बल्कि पूरे पाकिस्तान के लिए एक बड़ा सुरक्षा चुनौती है।

बलूच विद्रोही समूह सुरक्षा बलों, सरकारी परियोजनाओं और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) को निशाना बनाते रहे हैं।

9 Punjabi shot dead, Balochistan bus attack, terrorist attack in Pakistan, bus terrorist attack, Zhob attack, killing of Punjabi passengers, highway attack, killing after seeing identity card,
pakistan terrorist attack

बलूचिस्तान में लगातार हो रहे हिंसक हमले देश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं।

सरकार ने दोषियों को पकड़ने का वादा किया है, लेकिन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

- Advertisement -spot_img