Homeन्यूजकर्नल सोफिया बयान केस में सुप्रीम कोर्ट ने लगाई विजय शाह को...

कर्नल सोफिया बयान केस में सुप्रीम कोर्ट ने लगाई विजय शाह को फटकार, पूछा- “सार्वजनिक माफी कहां है?”

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Supreme Court Scold Vijay Shah: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ दिए गए विवादित बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त प्रतिक्रिया दी है।

कोर्ट ने शाह द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी न मांगने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उनके इरादों और ईमानदारी पर संदेह हो रहा है।

सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

सोमवार को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की।

कोर्ट ने विजय शाह द्वारा ऑनलाइन माफी मांगने को नाकाफी बताया और कहा कि उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा,

“आपकी सार्वजनिक माफी कहां है? आप हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं।”

कोर्ट ने यह भी कहा कि शाह को आत्मचिंतन करना चाहिए और यह सोचना चाहिए कि वे अपनी गलती की सजा कैसे चुकाएंगे।

Vijay Shah controversy, Colonel Sophia Qureshi, Congress protest, Operation Sindoor, BJP apology, Jeetu Patwari,
Vijay Shah controversy

SIT को 13 अगस्त तक जांच पूरी करने का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी (विशेष जांच दल) को 13 अगस्त तक इस मामले की जांच पूरी करने और रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया।

कोर्ट ने यह भी कहा कि पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज किए जाने चाहिए, न कि केवल विजय शाह के।

क्या कहा था शाह ने

इस साल 11 मई को इंदौर के महू में विजय शाह ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मीडिया ब्रीफिंग कर रहीं कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

इस बयान के बाद देशभर में उनकी आलोचना हुई और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा।

डॉ. जया ठाकुर की याचिका पर कोर्ट का रुख

इसी सुनवाई के दौरान, डॉ. जया ठाकुर की एक याचिका पर भी सुनवाई हुई, जिसमें विजय शाह के पिछले विवादित बयानों का जिक्र था।

हालांकि, कोर्ट ने इस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया और कहा कि याचिकाकर्ता को उचित मंच पर जाना चाहिए।

Vijay Shah controversy, Colonel Sophia Qureshi, Congress protest, Operation Sindoor, BJP apology, Jeetu Patwari,
Vijay Shah controversy

सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला एक स्पष्ट संदेश देता है कि सार्वजनिक पदों पर बैठे लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और सेना जैसे संवेदनशील संस्थानों के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए।

अब देखना होगा कि विजय शाह कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए सार्वजनिक माफी मांगते हैं या नहीं।

#VijayShah #ColonelSofia #SupremeCourt #OperationSindoor #PublicApology

- Advertisement -spot_img