Supreme Court Scold Vijay Shah: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ दिए गए विवादित बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त प्रतिक्रिया दी है।
कोर्ट ने शाह द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी न मांगने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उनके इरादों और ईमानदारी पर संदेह हो रहा है।
सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
सोमवार को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की।
कोर्ट ने विजय शाह द्वारा ऑनलाइन माफी मांगने को नाकाफी बताया और कहा कि उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
जस्टिस सूर्यकांत ने कहा,
“आपकी सार्वजनिक माफी कहां है? आप हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं।”
कोर्ट ने यह भी कहा कि शाह को आत्मचिंतन करना चाहिए और यह सोचना चाहिए कि वे अपनी गलती की सजा कैसे चुकाएंगे।

SIT को 13 अगस्त तक जांच पूरी करने का निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी (विशेष जांच दल) को 13 अगस्त तक इस मामले की जांच पूरी करने और रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया।
कोर्ट ने यह भी कहा कि पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज किए जाने चाहिए, न कि केवल विजय शाह के।
क्या कहा था शाह ने
इस साल 11 मई को इंदौर के महू में विजय शाह ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मीडिया ब्रीफिंग कर रहीं कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
Utterly derogatory, communal and sexist remark made by a BJP MP minister Kunwar Vijay Shah against Col Sofia Quereshi. . And it wasn’t off the cuff either (don’t miss the applause from his chamchas on stage) . Shocking beyond belief. What is the use of ‘nationalist’ flag waving… pic.twitter.com/pZ8VboyAoV
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) May 13, 2025
इस बयान के बाद देशभर में उनकी आलोचना हुई और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा।
डॉ. जया ठाकुर की याचिका पर कोर्ट का रुख
इसी सुनवाई के दौरान, डॉ. जया ठाकुर की एक याचिका पर भी सुनवाई हुई, जिसमें विजय शाह के पिछले विवादित बयानों का जिक्र था।
हालांकि, कोर्ट ने इस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया और कहा कि याचिकाकर्ता को उचित मंच पर जाना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला एक स्पष्ट संदेश देता है कि सार्वजनिक पदों पर बैठे लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और सेना जैसे संवेदनशील संस्थानों के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए।
अब देखना होगा कि विजय शाह कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए सार्वजनिक माफी मांगते हैं या नहीं।
#VijayShah #ColonelSofia #SupremeCourt #OperationSindoor #PublicApology