Sonam Raghuvanshi Phone Call: शिलांग जिला जेल में बंद सोनम रघुवंशी को हफ्ते में एक बार फोन करने की अनुमति मिल गई है।
सोनम इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी और अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में आरोपी है।
खबरों के मुताबिक अब तक उसने तीन बार फोन किया है, लेकिन यह पता नहीं चल पाया है कि उसने अपने परिवार के किसी सदस्य से बात की है या फिर किसी और से।
शिलांग जेल के एक अधिकारी नाम ना छापने की शर्त पर इस बात की पुष्टि भी की है।
क्या परिवार से टूट चुका है रिश्ता?
सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह अपनी बहन से सभी संबंध तोड़ चुके हैं।
उन्होंने कहा था कि अगर सोनम दोषी पाई गई, तो वह राजा के परिवार को उसे फांसी दिलाने में मदद करेंगे।
ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सोनम ने अपने माता-पिता से ही बात की होगी, क्योंकि भाई के साथ संबंध खराब हो चुके हैं।

शिलांग जेल में सोनम की स्थिति
इस जेल में कुल 496 कैदी हैं, जिनमें मात्र 19 महिला कैदी हैं।
शिलांग डिस्ट्रिक्ट जेल में सोनम 20वीं महिला कैदी है और हत्या के आरोप में बंद दूसरी महिला है।
उसे जेल वार्डन के कार्यालय के पास बने एक विशेष सेल में रखा गया है, जहां दो अन्य वरिष्ठ महिला कैदी उस पर नजर रखती हैं।
इसके अलावा, जेल प्रशासन उस पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 24 घंटे निगरानी बनाए हुए है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में अगर दोषी करार हुई तो सोनम यहां ताउम्र रहेगी।

राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक
23 मई को शिलांग में राजा रघुवंशी की हत्या के बाद से यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है।
मेघालय पुलिस ने लंबी जांच के बाद सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
शिलांग SIT का दावा है कि उनके पास आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत हैं, जो कोर्ट में सजा दिलाने के लिए पर्याप्त हैं।
हालांकि, राजा के परिवार वाले अभी भी इस हत्या के पीछे की वास्तविक वजह जानना चाहते हैं।
उनका मानना है कि यह एक बड़े षड्यंत्र का हिस्सा था और वे नार्को टेस्ट कराने की मांग कर रहे हैं।
सोनम रघुवंशी का मामला अभी भी रहस्यों से घिरा हुआ है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, उम्मीद है कि और भी कई खुलासे होंगे।