Homeन्यूजकौन है सोनम रघुवंशी की 'गर्लफ्रेंड' अलका, क्या राजा की हत्या में...

कौन है सोनम रघुवंशी की ‘गर्लफ्रेंड’ अलका, क्या राजा की हत्या में थी शामिल?

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Sonam Raghuvanshi Girlfriend: इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में नए खुलासे हो रहे हैं।

पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनम रघुवंशी की एक महिला मित्र अलका के साथ गहरी दोस्ती थी, जो शादी के बाद भी जारी रही।

क्या यह रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक सीमित था या फिर हत्या की साजिश का हिस्सा? पुलिस इसी सवाल का जवाब ढूंढ रही है।

सोनम और अलका का रिश्ता: दोस्ती या प्रेम संबंध?

जांच में पता चला है कि सोनम शादी से पहले ही अलका के साथ नजदीकी रिश्ते में थी, लेकिन सामाजिक दबाव के कारण उसने राजा रघुवंशी से शादी कर ली। हालांकि, शादी के बाद भी वह अलका के संपर्क में रही।

राजा के परिवार ने भी इस बात की पुष्टि की है।

indore couple missing in meghalaya, meghalaya news, meghalaya case, meghalaya couple missing news, meghalaya honeymoon couple missing, indore news, raja raghuvanshi and sonam latest news,
Indore Honeymoon Couple Case

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम और अलका के बीच सिर्फ दोस्ती नहीं, बल्कि एक भावनात्मक और संभवतः समलैंगिक रिश्ता था।

यही वजह हो सकती है कि सोनम ने राजा की हत्या की साजिश रची।

हनीमून ट्रिप से लेकर भागने तक, अलका का रोल

पुलिस को शक है कि शिलॉंग की हनीमून ट्रिप की योजना भी सोनम ने अलका के साथ मिलकर बनाई थी।

राजा की हत्या के बाद, सोनम ने देवास और गाजीपुर में जहां छिपी थी, वहां भी वह अलका से संपर्क में थी।

अब सवाल यह है कि क्या अलका सिर्फ एक मासूम प्रेमिका थी या फिर हत्या की साजिश में उसकी सक्रिय भूमिका थी?

पुलिस अलका के कॉल रिकॉर्ड्स, चैट हिस्ट्री और जीपीएस लोकेशन की जांच कर रही है।

Sonam Raghuvanshi, Sonam Raghuvanshi Mother, Sonam Raghuvanshi Plan, Raja Raghuvanshi Murder, Raj Kushwaha,
Sonam Raghuvanshi Raja Raghuvanshi case

ज्योतिषी का चौंकाने वाला दावा: “सोनम समलैंगिक है”

राजा रघुवंशी के परिवार के ज्योतिषाचार्य पंडित अजय दुबे ने दावा किया है कि सोनम की कुंडली में समलैंगिक प्रवृत्ति के संकेत थे।

उन्होंने बताया कि सोनम पिछले 2 साल से किसी लड़की (संभवतः अलका) के साथ रिश्ते में थी।

पंडित दुबे ने कहा,

“सोनम की कुंडली में दो महिलाओं का योग था। वह जिद्दी और अड़ियल स्वभाव की थी, जो अपनी मंशा पूरी करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती थी।”

राजा की मां ने भी कहा कि सोनम हमेशा कुछ लड़कियों के साथ रहती थी, जो उसकी करीबी दोस्त थीं।

क्या सोनम पूरे परिवार को खत्म करना चाहती थी?

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने दावा किया कि सोनम सिर्फ राजा को नहीं, बल्कि पूरे परिवार को खत्म करना चाहती थी।

अगर हनीमून पर मौका नहीं मिलता, तो वह घर में ही जहर देकर हत्या कर सकती थी।

indore couple missing in meghalaya, meghalaya news, meghalaya case, meghalaya couple missing news, meghalaya honeymoon couple missing, indore news, raja raghuvanshi and sonam latest news,
Indore Honeymoon Couple Case

क्या अलका भी साजिश का हिस्सा थी?

अभी तक हत्या के मामले में राज कुशवाह, आकाश राजपूत और विशाल चौहान जैसे आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन पुलिस को शक है कि अलका ने भी सोनम को मानसिक या तकनीकी सहयोग दिया होगा।

जांच अभी जारी है, और आने वाले दिनों में नए खुलासे हो सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें-

राजा रघुवंशी हत्या केस: पिता की जिद ने बनाया सोनम को हत्यारा! पड़ोसियों ने किया ये खुलासा

- Advertisement -spot_img