Raja Raghuvanshi Father: 23 मई को इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी की रहस्यमय हत्या हुई थी और 2 जून को मेघालय की पहाड़ियों में उनकी लाश मिली।
इस केस में राजा की पत्नी सोनम सहित 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं और मामले की जांच भी चल रही है।
मगर राजा का परिवार अभी भी बेटे को खोने के सदमे से उबर नहीं पाया है।
राजा के परिवार का एक ही सवाल है – “अगर सोनम को राजा से प्यार नहीं था, तो शादी क्यों की?”
छलका पिता का दर्द
राजा अपने परिवार का सबसे छोटा बेटा था और सबकी आंखों का तारा था।
यूं तो राजा को खोने का गम पूरे परिवार को है। मगर सबसे ज्यादा दुखी राजा के माता-पिता हैं।
राजा की मां उमा रघुवंशी की हालत किसी से छिपी नहीं है लेकिन पिता अशोक रघुवंशी अपना दर्द किसी को समझा नहीं पा रहे हैं।

मीडिया से बोले- एक बार सोनम से मिलना चाहता हूं
राजा के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा-
मैं एक बार सोनम से मिलना चाहता हूं और उससे पूछना चाहता हूं कि उसने मेरे बेटे को क्यों मारा? उसकी क्या गलती थी? अगर वो राजा के साथ नहीं रहना चाहती थी तो मना कर देती। हम उसको वापस भेज देते। वो अपने प्रेमी राज कुशवाह से शादी करना चाहती थी तो मैं उसके पापा से बात करके उसकी शादी भी करवा देता।
“रात को सुनाई देता है बेटे की आवाज”
आगे अशोक रघुवंशी ने कहा- मैं अपने बेटे को याद करते हुए रोता रहता हूं।
हर रात मुझे ऐसा लगता है कि राजा मुझे पापा.. पापा.. कहकर पुकार रहा है।
शादी के बाद ही शुरू हुई थी समस्याएं
राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। शादी के बाद सोनम सिर्फ 3 दिन ही ससुराल में रुकी।
23 मई को राजा ने फोन पर बताया कि वह सोनम के साथ मेघालय घूमने गया है और 2 दिन में लौटेगा। लेकिन वह कभी वापस नहीं आया।

पुलिस का दावा: सोनम और राज ने मिलकर की हत्या
मेघालय पुलिस के मुताबिक, सोनम ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर योजना बनाई।
राजा को मेघालय ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस को चैट्स और फोन कॉल रिकॉर्ड से पता चला कि सोनम और राज पहले से ही रिश्ते में थे।

परिवार की मांग: नार्को टेस्ट हो
राजा के भाई सचिन ने कहा – “सोनम और राज अपने बयान से पलट सकते हैं, इसलिए नार्को टेस्ट जरूरी है।”
हालांकि, पुलिस ने अभी तक इससे इनकार किया है।
फॉरेंसिक रिपोर्ट और सोनम के लैपटॉप से जुड़े सबूतों का इंतजार है।

राजा के परिवार को न्याय चाहिए, लेकिन सवाल यह है कि क्या सोनम और राज को सजा मिल पाएगी?