Sachin Raghuvanshi Controversy: इंदौर का चर्चित रघुवंशी परिवार एक बार फिर विवादों में घिर गया है
राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद अब उनके बड़े भाई सचिन रघुवंशी पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
महिला का दावा है कि सचिन ने उससे मंदिर में शादी की थी और उनका एक डेढ़ साल का बच्चा भी है।
मंगलवार को वह बच्चे को लेकर सचिन के घर पहुंची और बड़ा हंगामा किया।
क्या है पूरा मामला?
- महिला ने बताया कि उसने सचिन रघुवंशी से मंदिर में शादी की थी और उसके पास इसके सबूत (फोटो-वीडियो) हैं।
- उसका दावा है कि डीएनए टेस्ट में साबित हो चुका है कि बच्चा सचिन का ही है।
- जब वह बच्चे को लेकर सचिन के घर पहुंची, तो सचिन कार लेकर भाग गया और उसकी मां ने घर का गेट बंद कर दिया।
- महिला ने आरोप लगाया कि सचिन और उसका परिवार उसे और बच्चे को स्वीकार नहीं कर रहा।

“मेरा बच्चा दर-दर भटक रहा है, मैं धरना दूंगी!” – महिला का गुस्सा
महिला ने कहा,
“मैंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन हर बार मेरा अपमान हुआ। सचिन ने मुझसे शादी की थी, लेकिन अब वह और उसका परिवार हमें नहीं अपना रहे। मेरा बच्चा बेघर हो गया है। अब मैं उनके घर के बाहर धरना दूंगी और अपने बच्चे के हक के लिए लड़ूंगी!”
सचिन का पक्ष – “महिला ब्लैकमेल कर रही है!”
सचिन रघुवंशी ने इस मामले में कहा कि “यह महिला मुझे ब्लैकमेल कर रही है।
मामला कोर्ट में चल रहा है, इसलिए मैं कुछ नहीं कह सकता।”


राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बनेगी फिल्म
इस बीच, राजा रघुवंशी हत्याकांड पर एक फिल्म बनने जा रही है, जिसका नाम “हनीमून इन शिलॉन्ग” रखा गया है।
फिल्म के डायरेक्टर एस.पी. निंबावत ने मंगलवार को इंदौर पहुंचकर राजा के परिवार से मुलाकात की।
राजा रघुवंशी हत्याकांड की रहस्यमयी कहानी
- 11 मई को राजा की शादी सोनम रघुवंशी से हुई थी और 20 मई को वह हनीमून पर शिलॉन्ग गए।
- 23 मई को दोनों लापता हो गए।
- 2 जून को राजा का शव एक घाटी में मिला, जबकि उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी गायब थी।
- बाद में सोनम गाजीपुर के एक ढाबे से मिली। पूछताछ में ये खुलासा हुआ कि राजा की हत्या सोनम ने ही करवाई थी।
- फिलहाल सोनम मेघालय की शिलांग जेल में बंद है। और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
