HomeTrending Newsराहुल गांधी ने लगाई ट्रंप के बयान पर मुहर, अमेरिकी राष्ट्रपति ने...

राहुल गांधी ने लगाई ट्रंप के बयान पर मुहर, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था- “भारतीय अर्थव्यवस्था डेड इकोनॉमी”

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Rahul Gandhi On Dead Economy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत की अर्थव्यवस्था को “डेड इकोनॉमी” (मृत अर्थव्यवस्था) बताते हुए कहा कि उन्हें इसकी कोई चिंता नहीं है।

उन्होंने यह टिप्पणी भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद की।

ट्रम्प ने कहा, “भारत और रूस अपनी अर्थव्यवस्था को साथ लेकर डूबें, मुझे क्या? कल से 25% टैरिफ लगेगा।”

इस बयान के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्रम्प के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि “मोदी सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।”

डोनाल्ड ट्रम्प के पोस्ट का हिंदी अनुवाद…

मुझे परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है। वो चाहें तो अपनी डूबती अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ ले डूबें, मुझे क्या! हमारा भारत के साथ बहुत कम व्यापार है, उनके टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। वैसे ही, रूस और अमेरिका का भी लगभग कोई व्यापार नहीं है। इसे ऐसे ही रखें, और मेदवेदेव, जो रूस के असफल पूर्व राष्ट्रपति है और अब भी खुद को राष्ट्रपति समझते हैं, उन्हें बोलें कि अपनी जुबान संभाले। वो बहुत खतरनाक रास्ते पर जा रहे हैं।

Dead economy, Rahul Gandhi, PM Modi, Tariff, Foreign Policy, Trump Tariff India, India Russia, Business News, National News, Trending News, Rahul Gandhi Parliament
Dead Economy

राहुल गांधी का आरोप: “मोदी ने अर्थव्यवस्था को मार दिया”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि

“अमेरिकी राष्ट्रपति ने सच बोला है। पूरी दुनिया जानती है कि भाजपा ने अडाणी की मदद के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।”

राहुल ने अपने X (ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा:

 “भारत की इकोनॉमी मर चुकी है। इसे मोदी ने मार दिया।”

इतना ही नहीं उन्होंने मोदी सरकार पर पांच बड़े आरोप भी लगाए:

  1. मोदी-अडाणी की पार्टनरशिप
  2. नोटबंदी और खामियों वाला GST
  3. ‘असेंबल इन इंडिया’ फेल होना (राहुल ‘मेक इन इंडिया’ को ‘असेंबल इन इंडिया’ कहते हैं)
  4. MSME (छोटे-मध्यम उद्योग) का खत्म होना
  5. किसानों को दबाया जाना

राहुल ने कहा कि “मोदी ने युवाओं का भविष्य खत्म कर दिया है क्योंकि नौकरियां नहीं हैं।”

अमेरिका का 25% टैरिफ: भारत-अमेरिका व्यापार पर बड़ा झटका

30 जुलाई को ट्रम्प ने घोषणा की कि 1 अगस्त 2025 से भारतीय सामानों पर 25% टैरिफ लगेगा।

फिलहाल, भारतीय सामानों पर अमेरिका में औसतन 10% टैरिफ है।

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं:

  • प्रियंका गांधी (कांग्रेस): अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ पर जो कहा, उसे सबने देखा है। मोदी हर जगह दोस्ती का दावा करते हैं, लेकिन भारत को नुकसान ही मिलता है।”

  • शशि थरूर (कांग्रेस): “यह गंभीर मामला है। रूस से तेल खरीदने पर जुर्माना लग सकता है, जिससे टैरिफ 35-45% तक पहुंच सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में 100% पेनल्टी की भी बात हो रही है।”

  • जयराम रमेश (कांग्रेस): “हाउडी मोदी और नमस्ते ट्रम्प से कोई फायदा नहीं हुआ। अमेरिका अब तीसरी बड़ी मुसीबत बन गया है।”

डेड इकोनॉमी क्या है?

डेड इकोनॉमी (मृत अर्थव्यवस्था) का मतलब है कि अर्थव्यवस्था में विकास रुक गया है और यह तेजी से गिरावट की ओर बढ़ रही है।

इसमें निवेश, रोजगार और व्यापार में भारी कमी आती है।

ट्रम्प का यह बयान भारत की आर्थिक स्थिति पर सवाल खड़ा करता है।

Trump announced tariffs on Pharma
Trump announced tariffs on Pharma Indian companies will suffer huge loss

अमेरिका द्वारा 25% टैरिफ लगाने का फैसला भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों के लिए एक बड़ा झटका है।

जबकि राहुल गांधी ने मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है, सरकार की तरफ से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और बहस होने की उम्मीद है।

#भारत_अर्थव्यवस्था #ट्रम्प_टैरिफ #मोदी_सरकार #राहुल_गांधी, Dead economy, Rahul Gandhi, PM Modi, Tariff, Trump, India Russia, 

- Advertisement -spot_img