Homeन्यूजराहुल को दिखाएं काले झंडे, BJP पर तेजस्वी का हमला-"गोडसे इनके पूर्वज,...

राहुल को दिखाएं काले झंडे, BJP पर तेजस्वी का हमला-“गोडसे इनके पूर्वज, पार्टी में भरे हैं रेपिस्ट और भ्रष्टाचारी”

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Rahul Gandhi Bihar Yatra: बिहार में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ ने राज्य के राजनैतिक समीकरण को हिलाकर रख दिया है।

इस यात्रा का 14वां दिन (शनिवार, 30 अगस्त) और भी जोशीला रहा, जब यह भोजपुर पहुंची।

यहां राहुल के सामने एक तरफ BJP कार्यकर्ताओं के काले झंडे थे, तो दूसरी तरफ महागठबंधन के नेताओं का जबरदस्त जनसमर्थन।

राहुल की रैली में लगे ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के नारे

जैसे ही राहुल गांधी का काफिला भोजपुर पहुंचा, BJP के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया।

उन्होंने काले झंडे दिखाए और ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगाए।

हालांकि, राहुल गांधी ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और विरोध कर रहे लोगों को ‘फ्लाइंग किस’ (हवाई चुम्मा) देकर आगे बढ़ गए।

राहुल और तेजस्वी के स्वागत में पारंपरिक ‘लौंडा नाच’ 

इसके अलावा, राहुल और तेजस्वी के स्वागत के लिए एक जगह पर पारंपरिक ‘लौंडा नाच’ का भी आयोजन किया गया था।

राहुल ने रास्ते में स्कूली बच्चों से मुलाकात की और उन्हें चॉकलेट बांटी।

Voter Rights Yatra, Rahul Gandhi Bihar, Bhojpur black flags, Tejashwi Yadav, Akhilesh Yadav, Grand Alliance Bihar, BJP protest, attack on Nitish Kumar, Ara public meeting, Bihar politics, Launda Naach
Rahul Gandhi Bihar Yatra

उन्होंने एक बच्चे को अपनी गाड़ी में भी बिठाया और उसके साथ सेल्फी ली।

Voter Rights Yatra, Rahul Gandhi Bihar, Bhojpur black flags, Tejashwi Yadav, Akhilesh Yadav, Grand Alliance Bihar, BJP protest, attack on Nitish Kumar, Ara public meeting, Bihar politics, Launda Naach
Rahul Gandhi Bihar Yatra

इस दौरान लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी यात्रा के साथ चल रही थीं।

एथलीट राजा यादव से मिले राहुल

यात्रा के दौरान एथलीट राजा यादव भी राहुल और तेजस्वी से मिले और अपनी समस्याएं सामने रखीं।

राजा बेहतरीन पहलवान हैं, रनर हैं, लेकिन सुविधाएं न होने के कारण वो और उनके जैसे गांव के कई खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।

राहुल ने राजा यादव को भरोसा दिलाया कि वे उनके साथ हैं और भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

आरा में ऐतिहासिक जनसभा 

यात्रा का मुख्य आकर्षण आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में हुई विशाल जनसभा थी।

इस सभा में महागठबंधन के सभी बड़े नेता एक साथ नजर आए।

मंच पर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और दीपंकर भट्टाचार्य मौजूद थे।

सभी नेताओं ने केंद्र और बिहार की सरकार पर जमकर हमला बोला।

राहुल गांधी ने लगवाए वोट चोर-गद्दी छोड़ो का नारा

राहुल ने कहा, “बिहार से हमेशा क्रांति की शुरुआत होती आई है। आपके वोट की चोरी नहीं हुई है, बल्कि आपके अधिकार और भविष्य की चोरी हुई है।”

उन्होंने कहा कि मोदी, RSS और BJP अडानी-अंबानी की सरकार चलाते हैं, इसलिए वो गरीबों की आवाज दबाना चाहते हैं।

उन्होंने भीड़ से “वोट चोर-गद्दी छोड़ो” के नारे भी लगवाए।

तेजस्वी बोले- आपको ओरिजिनल CM चाहिए या डुप्लीकेट

RJD के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला।

उन्होंने कहा, “जिस तरह बच्चे कागज की नाव और प्लेन बनाकर उड़ाते हैं, नीतीश कुमार के वादे भी वैसे ही होते हैं।

आपको पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई वाली सरकार चाहिए या नहीं?

आपको ओरिजिनल CM चाहिए या डुप्लीकेट (नकली), ये फैसला आपको करना है।”

अखिलेश ने कहा अमेरिका ने BJP के मुंह पर भी टैरिफ लगा दिया

सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी इस यात्रा में आज शामिल हुए।

उन्होंने कहा, “जो लोग हमें डरा रहे हैं, वो आज खुद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप से डरे हुए हैं। अमेरिका ने BJP के मुंह पर भी टैरिफ लगा दिया है।”

उन्होंने कहा कि यह यात्रा BJP को बिहार से बाहर करने का काम करेगी।

तेजस्वी का BJP पर भारी हमला

पटना से निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने BJP पर बहुत गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने कहा, “BJP में हिंसक लोग हैं। गोडसे इनके पूर्वज हैं, जिन्होंने महात्मा गांधी को मारा। इनकी पार्टी में रेपिस्ट और भ्रष्टाचारी भरे हुए हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा से BJP घबराई हुई है और वो सारे तंत्र-मंत्र इस्तेमाल कर रही है।

 

यात्रा का अंत कब और कहां?

17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई यह यात्रा 16 दिनों में 23 जिलों के 50 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी।

1 सितंबर को यह पटना में समाप्त होगी।

माना जा रहा है कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह यात्रा महागठबंधन के लिए जनता से सीधा जुड़ने का एक बड़ा मौका है।

भोजपुर जैसे जिले, जहां महागठबंधन की पकड़ मजबूत नहीं है, वहां इस यात्रा का खासा असर देखने को मिल रहा है।

कुल मिलाकर, यह यात्रा बिहार की राजनीति में नया मोड़ ला सकती है।

एक तरफ जहां BJP अपना पक्ष रख रही है, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल ‘वोट चोरी’ के मुद्दे को उठाकर जनता से सीधा सवाल कर रहे हैं।

अब देखना यह है कि आखिरकार जनता का फैसला किसके पक्ष में होता है।

- Advertisement -spot_img