Homeन्यूजराहुल गांधी का गंभीर आरोप- "वोट चोरी में शामिल चुनाव आयोग, 5...

राहुल गांधी का गंभीर आरोप- “वोट चोरी में शामिल चुनाव आयोग, 5 अगस्त को बेंगलुरु में करेंगे बड़ा खुलासा”

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Rahul Gandhi on Election Commission: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग (Election Commission) पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के पक्ष में वोट चोरी कर रहा है और उनके पास इसके ठोस सबूत हैं।

उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश, लोकसभा और महाराष्ट्र चुनावों में धांधली हुई है और जल्द ही इसके ठोस प्रमाण सामने आएंगे।

राहुल ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि ये सबूत “एटम बम” की तरह फटेंगे और चुनाव आयोग को बचने का मौका नहीं मिलेगा।

“हमारे पास 100% सबूत, चुनाव आयोग बचेगा नहीं”

शुक्रवार, 1 अगस्त को संसद भवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा,

“चुनाव आयोग वोट चोरी करा रहा है। हमारे पास एटम बम जैसे सबूत हैं। जब ये फटेगा, तो चुनाव आयोग बच नहीं पाएगा।”

उन्होंने आगे कहा कि जो अधिकारी इस काम में शामिल हैं, वे चाहे रिटायर हो जाएं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

Rahul Gandhi, Rahul Gandhi's allegation, Rahul Gandhi statement, Election Commission vote theft, disclosure on August 5, Lok Sabha, ruckus in Parliament, opposition ruckus, Congress, BJP, Rahul Gandhi Election Commission, evidence of vote theft, allegations on Election Commission, Rahul Gandhi statement, Congress leader's big claim, Bihar Election, Bihar Voter List, Bihar SIR, what is SIR, voter list dispute, National News, Karnataka Election, Election Commission, EC
Rahul Gandhi on Election Commission

“यह देशद्रोह है, हम पीछे नहीं हटेंगे”

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के अधिकारी भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं और यह “देशद्रोह” के बराबर है।

उन्होंने कहा, “हमने छह महीने तक जांच की है और हमारे पास पक्के सबूत हैं।

जब ये सामने आएंगे, तो पूरा देश जान जाएगा कि चुनाव आयोग कैसे भाजपा के लिए वोट चुरा रहा है।”

9 दिन में दूसरी बार चुनाव आयोग को धमकी

यह पिछले 9 दिनों में दूसरी बार है जब राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को धमकी भरे बयान दिए हैं।

इससे पहले 24 जुलाई को उन्होंने कहा था,

“अगर चुनाव आयोग सोचता है कि वह बच जाएगा, तो यह गलतफहमी है। हम उन्हें बचने नहीं देंगे।”

बेंगलुरु में होगा बड़ा खुलासा?

राहुल गांधी ने संकेत दिया कि वह 5 अगस्त को कर्नाटक के बेंगलुरु में एक बड़ा खुलासा करेंगे।

उन्होंने कहा, “हम जल्द ही इन सबूतों को सार्वजनिक करेंगे। यह एक ओपन एंड शट केस है, जिस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता।”

Rahul Gandhi, Bihar, Rahul Gandhi Darbhanga, Ambedkar Hostel, Bihar Police Dispute,
Rahul Gandhi Darbhanga

संसद में हंगामा, विपक्ष ने उठाए सवाल

इस बीच, संसद में बिहार के SIR (सामाजिक-आर्थिक जनगणना) मुद्दे को लेकर हंगामा हुआ, जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

विपक्ष ने सरकार पर चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।

राहुल गांधी समेत पूरा विपक्ष चुनाव आयोग पर भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप लगा रहा है।

विपक्ष का कहना है कि वोटर लिस्ट में बदलाव करके भाजपा को फायदा पहुंचाया जा रहा है।

कर्नाटक चुनाव में धांधली का आरोप

24 जुलाई को राहुल ने कहा कि कर्नाटक की एक सीट पर वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई।

उनके अनुसार, हजारों नए वोटर्स (50-65 साल के) को जोड़ा गया, जबकि 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं के नाम हटा दिए गए।

उन्होंने चेतावनी दी कि यह सिर्फ एक सीट का मामला नहीं है, बल्कि पूरे देश में ऐसी हेराफेरी हो रही है।

Rahul Gandhi, Rahul Gandhi's allegation, Rahul Gandhi statement, Election Commission vote theft, disclosure on August 5, Lok Sabha, ruckus in Parliament, opposition ruckus, Congress, BJP, Rahul Gandhi Election Commission, evidence of vote theft, allegations on Election Commission, Rahul Gandhi statement, Congress leader's big claim, Bihar Election, Bihar Voter List, Bihar SIR, what is SIR, voter list dispute, National News, Karnataka Election, Election Commission, EC
Rahul Gandhi on Election Commission

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद

इस बीच, बिहार में चुनाव आयोग द्वारा जारी नए वोटर लिस्ट ड्राफ्ट को लेकर विपक्ष ने आपत्ति जताई है।

आयोग के अनुसार, राज्य में 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए, जिससे कुल वोटर्स की संख्या 7.89 करोड़ से घटकर 7.24 करोड़ रह गई।

नाम हटाने के कारण

चुनाव आयोग ने बताया कि ये नाम तीन वजहों से हटाए गए:

  1. 22 लाख मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है।

  2. 36 लाख लोग दूसरे राज्यों में शिफ्ट हो गए हैं।

  3. 7 लाख वोटर्स के नाम डुप्लीकेट या फर्जी थे।

विशेष अभियान का उद्देश्य

  • 24 जून 2025 से शुरू हुए इस अभियान का मकसद फर्जी, डुप्लीकेट और गैर-जरूरी नामों को हटाकर वोटर लिस्ट को साफ करना था।
  • पहले चरण में 99.8% कवरेज हासिल की गई।
Rahul Gandhi, Rahul Gandhi's allegation, Rahul Gandhi statement, Election Commission vote theft, disclosure on August 5, Lok Sabha, ruckus in Parliament, opposition ruckus, Congress, BJP, Rahul Gandhi Election Commission, evidence of vote theft, allegations on Election Commission, Rahul Gandhi statement, Congress leader's big claim, Bihar Election, Bihar Voter List, Bihar SIR, what is SIR, voter list dispute, National News, Karnataka Election, Election Commission, EC
Rahul Gandhi on Election Commission

राहुल गांधी के इन आरोपों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट सुधारने के लिए यह कदम उठाया है, लेकिन विपक्ष इसे राजनीतिक हस्तक्षेप मान रहा है।

अब देखना होगा कि राहुल गांधी के दावों के पीछे कितनी सच्चाई है और चुनाव आयोग इस मामले में क्या जवाब देता है।

अगले कुछ दिनों में इस मामले में और तेजी आने की उम्मीद है।

Rahul Gandhi, Election Commission, vote theft, Lok Sabha, Parliament, opposition, Congress, BJP, Bihar Election, Bihar Voter List, SIR, EC

- Advertisement -spot_img