Homeन्यूजराहुल गांधी के सपोर्ट में सामने आईं बहन प्रियंका, बोलीं- "जज नहीं...

राहुल गांधी के सपोर्ट में सामने आईं बहन प्रियंका, बोलीं- “जज नहीं तय करेंगे कौन सच्चा भारतीय”

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Priyanka Gandhi On Supreme Court: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सेना पर दिए गए विवादित बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के पर बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने जवाब दिया है।

उन्होंने कहा कि “माननीय जज यह तय नहीं करेंगे कि सच्चा भारतीय कौन है।”

उन्होंने यह बात मंगलवार को संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।

क्या बोलीं प्रियंका गांधी?

प्रियंका गांधी ने कहा,

“सरकार से सवाल पूछना विपक्ष के नेता का कर्तव्य है। मेरा भाई (राहुल गांधी) कभी भी सेना के खिलाफ नहीं बोलेगा, उनके प्रति उसका सम्मान है। उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया है।”

इसी बीच, संसद में NDA संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट की इससे बड़ी फटकार हो ही नहीं सकती।”

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा था?

4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सेना पर की गई टिप्पणी पर सुनवाई के दौरान नाराजगी जताई थी।

कोर्ट ने कहा था – “एक सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कहेगा। आपको कैसे पता चला कि चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है?”

यह मामला दिसंबर 2022 की एक घटना से जुड़ा है, जब राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कहा था –

“लोग भारत जोड़ो यात्रा के बारे में पूछेंगे, लेकिन चीन ने 2000 वर्ग किमी भारतीय जमीन पर कब्जा कर लिया है, 20 सैनिक शहीद हुए हैं और अरुणाचल में हमारे जवानों को पीटा जा रहा है, इस पर कोई बात नहीं कर रहा।”

इस बयान के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Rahul Gandhi Supreme Court
Rahul Gandhi Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट ने कार्यवाही पर लगाई रोक, लेकिन सवाल किए

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में लखनऊ की अदालत में चल रही कार्यवाही पर रोक लगा दी है। हालांकि, कोर्ट ने राहुल से कई सवाल पूछे:

  • “आप विपक्ष के नेता हैं, ये बातें संसद में क्यों नहीं कहते?”
  • “सोशल मीडिया पर ऐसे बयान देने की क्या जरूरत थी?”
  • “आप कैसे कह सकते हैं कि चीन ने 2000 वर्ग किमी जमीन पर कब्जा कर लिया? क्या आप वहां थे?”

अदालत ने यूपी सरकार और शिकायतकर्ता को तीन हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है।

राजनीतिक रिएक्शन

  • कांग्रेस का कहना है कि राहुल का बयान सेना के खिलाफ नहीं था, बल्कि सरकार की नीतियों पर सवाल था।

  • भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा – “राहुल गांधी का बयान देशद्रोही है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए।”

  • पीएम मोदी ने NDA बैठक में कहा – “सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी ने सच्चाई सामने रख दी है।”

Priyanka Gandhi, Supreme Court, Rahul Gandhi, statement on army, NDA meeting, PM Modi, India-China border dispute,
Priyanka Gandhi On Supreme Court

क्या है आगे की कार्रवाई?

सुप्रीम कोर्ट ने अभी केस पर रोक लगाई है, लेकिन आगे की सुनवाई बाकी है।

इस बीच, राजनीतिक बहस तेज हो गई है।

कांग्रेस का आरोप है कि सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है, जबकि भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी ने सेना का अपमान किया है।

Priyanka Gandhi, Supreme Court, Rahul Gandhi, statement on army, PM Modi, 

ये खबर भी पढ़ें-

सच्चे भारतीय होते तो ऐसा नहीं कहते’- सेना पर विवादित बयान को लेकर SC ने लगाई राहुल गांधी को फटकार

- Advertisement -spot_img