Homeन्यूजकीचड़ भरे रास्ते से एम्बुलेंस तक पहुंचीं गर्भवती, सड़क न होने की...

कीचड़ भरे रास्ते से एम्बुलेंस तक पहुंचीं गर्भवती, सड़क न होने की वजह से स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Pregnant Woman On Stretcher: दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्रशासन चाहे कितने ही दावे कर ले लेकिन आए दिन कोई न कोई ऐसी घटना सामने आ जाती है जो सरकार के खोखले दावों की पोल खोल देती हैं।

ऐसा ही कुछ हुआ है जबलपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर पाटन विधानसभा के वियोसा गांव में।

यहां एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाई क्योंकि गांव तक पक्की सड़क नहीं है।

ग्रामीणों ने उसे स्ट्रेचर पर लेटाकर आधा किलोमीटर कीचड़ भरे रास्ते से एम्बुलेंस तक पहुंचाया।

सड़क न होने के कारण नहीं पहुंचीं एम्बुलेंस 

24 वर्षीय शिखा चढ़ार को सोमवार देर रात से ही प्रसव के दर्द शुरू हो गए थे।

परिजनों ने रातभर इंतजार किया, लेकिन सुबह हालत बिगड़ने पर जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस बुलाई गई।

हालांकि, गांव में सड़क न होने के कारण एम्बुलेंस पास के महगवां गांव तक ही पहुंच पाई।

शिखा कुछ दूर पैदल चली, लेकिन दर्द बढ़ने पर ग्रामीणों ने उसे स्ट्रेचर पर लिटाकर एम्बुलेंस तक पहुंचाया।

समय पर अस्पताल पहुंचने से उसकी जान बच गई और अब वह पाटन अस्पताल में सुरक्षित है।

Pregnant woman in mud, Pregnant Woman On Stretcher, Janani Express, Viosa village, Patan, Jabalpur, Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana, Jabalpur News, MP News, Madhya Pradesh, Local News, Pregnant woman not get ambulance
Pregnant Woman On Stretcher

बारिश में हर साल ग्रामीणों को झेलनी पड़ती है यह समस्या

वियोसा गांव में लगभग 400 लोग रहते हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए कोई पक्की सड़क नहीं है।

बारिश के मौसम में गांव का संपर्क बाहरी दुनिया से कट जाता है।

ग्रामीणों ने बताया कि जुगिया गांव से एक रास्ता जरूर है, लेकिन वह भी बारिश में टूट-फूट जाता है।

ग्रामीण अभिलाषा चढ़ार ने बताया कि एम्बुलेंस ड्राइवर ने गांव तक आने से मना कर दिया क्योंकि सड़क नहीं थी।

डॉ. सतीश पटेल (जननी एक्सप्रेस) ने कहा कि उनकी गाड़ी महगवां तक ही पहुंच पाई, क्योंकि आगे सड़क नहीं थी।

Pregnant woman in mud, Pregnant Woman On Stretcher, Janani Express, Viosa village, Patan, Jabalpur, Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana, Jabalpur News, MP News, Madhya Pradesh, Local News, Pregnant woman not get ambulance
Pregnant Woman On Stretcher

सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली थी, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ साल पहले 4 लाख 14 हजार रुपए की लागत से सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली थी, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ।

एसडीएम पाटन ने भी माना कि गांव में सड़क न होने से लोगों को दिक्कत होती है।

Pregnant woman in mud, Pregnant Woman On Stretcher, Janani Express, Viosa village, Patan, Jabalpur, Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana, Jabalpur News, MP News, Madhya Pradesh, Local News, Pregnant woman not get ambulance
Pregnant Woman On Stretcher

जनपद सीईओ के अनुसार, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत सर्वे हो चुका है, लेकिन स्वीकृति का इंतजार है।

ग्रामीणों ने सरकार से जल्द सड़क निर्माण की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

- Advertisement -spot_img