HomeTrending Newsसंसद में PM मोदी की दहाड़: ट्रंप के दावों पर बोले- दुनिया...

संसद में PM मोदी की दहाड़: ट्रंप के दावों पर बोले- दुनिया के किसी नेता ने नहीं रुकवाई जंग

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

PM Modi in Lok Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर जोरदार भाषण देते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान के सीने पर सीधा हमला करके यह साबित कर दिया है कि अब देश आतंकवाद को माफ नहीं करेगा।

उन्होंने कहा, “यह विजय उत्सव आतंकी हेडक्वार्टर्स को मिट्टी में मिलाने का है।”

पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने अपनी शर्तों पर जवाब दिया।

उन्होंने कहा- “आतंकी मास्टरमाइंड पहले निश्चिंत रहते थे, लेकिन अब उन्हें नींद नहीं आती। उन्हें पता है कि भारत अब मारकर जाएगा,”

पाकिस्तान पर हमले के 5 बड़े पहलू

पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की सफलता के 5 मुख्य पहलुओं पर प्रकाश डाला:

  1. तेज और सटीक कार्रवाई: 6 और 7 मई की रात को भारतीय सेना ने सिर्फ 22 मिनट में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया।

  2. पहली बार नए इलाकों में हमला: भारत ने पहली बार पाकिस्तान के उन इलाकों में स्ट्राइक की जहां पहले कभी नहीं गया था। बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी अड्डों को जमींदोज कर दिया गया।

  3. परमाणु धमकी को झुठलाया: पाकिस्तान की न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग को भारत ने नाकाम कर दिया।

  4. तकनीकी शक्ति का प्रदर्शन: भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचाया।

  5. आत्मनिर्भर भारत की ताकत: स्वदेशी मिसाइलों ने पाकिस्तान की पोल खोल दी।

पीएम मोदी ने विपक्ष पर सीमा पार के प्रोपेगैंडा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा को बढ़ावा दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 10 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने की घोषणा की, लेकिन कुछ लोग सेना के तथ्यों की जगह पाकिस्तान के झूठे प्रचार को फैला रहे हैं।

पीएम ने याद दिलाया कि सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भारतीय सेना ने दुश्मन के इलाके में जाकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था और सूर्योदय से पहले वापस लौट आई थी।

“56 इंच की छाती वाली बात करने वाले विपक्ष ने सेना पर उठाए सवाल”

पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल के हमले के बाद विपक्ष ने उन पर निशाना साधा और मजाक उड़ाया कि “56 इंच की छाती वाला मोदी कहाँ गया?”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की मौत का भी राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश की।

पीएम ने कहा, “विपक्ष की बयानबाजी सुरक्षा बलों का मनोबल गिरा रही थी। उन्हें न तो भारत की ताकत पर भरोसा है और न ही सेना पर।”

“विपक्ष मीडिया में हेडलाइंस तो बना सकता है, लेकिन दिलों में नहीं”

प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष लगातार सेना के ऑपरेशन पर सवाल उठाकर मीडिया में सुर्खियाँ बटोरना चाहता है, लेकिन वह जनता के दिलों में जगह नहीं बना सकता।

उन्होंने कहा कि दुनिया भर से भारत को समर्थन मिला, लेकिन दुर्भाग्य से कांग्रेस ने देश के पराक्रम का साथ नहीं दिया।

पीएम ने जोर देकर कहा कि भारत की सुरक्षा और सैन्य कार्रवाई पर राजनीति करना देशहित में नहीं है।

“22 अप्रैल की क्रूरता को देश नहीं भूला”

पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर निर्दोष लोगों को मारा, जो क्रूरता की पराकाष्ठा थी।

उन्होंने कहा, “यह भारत में दंगे फैलाने की साजिश थी, लेकिन देशवासियों ने एकता दिखाकर इसे नाकाम कर दिया।”

उन्होंने सेना को पूरी छूट देने की बात कही और कहा कि “अब आतंकियों को उनके आकाओं समेत सजा मिलेगी।”

 “भारत अब कमजोर नहीं, नए युग में प्रवेश कर चुका है”

पीएम मोदी ने अपने संबोधन का समापन करते हुए कहा कि

“ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया कि भारत अब कमजोर नहीं है। हम अपनी शर्तों पर जवाब देंगे और दुनिया को यह संदेश दिया है कि आतंकवाद का कोई स्थान नहीं होगा।”

दुनिया के किसी नेता ने जंग नहीं रुकवाई

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का नाम लिए बिना कहा दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध रोकने के लिए नहीं कहा था।

पीएम ने कहा कि 9 मई की रात अमेरिका के उप राष्ट्रपति जी ने मुझसे बात करने का प्रयास किया, वो घंटे भर कोशिश कर रहे थे।

तब मेरी सेना के साथ मीटिंग चल रही थी। मैंने बाद में उन्हें फोन किया। तब उन्होंने मुझे बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है।

मेरा जो जवाब था- जिनको समझ नहीं आता उनकाे नहीं आएगा। अगर पाकिस्तान का ये इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा।

उन्होंने देशवासियों से एकजुटता बनाए रखने की अपील की और कहा कि “यह विजय उत्सव 140 करोड़ भारतीयों की जीत है।”

#ModiGovtAgainstTerror

- Advertisement -spot_img