Homeन्यूजPM मोदी बने 'बिहार के लाला': बिहारी स्टाइल में लहराया गमछा तो...

PM मोदी बने ‘बिहार के लाला’: बिहारी स्टाइल में लहराया गमछा तो जनता ने लगाए मोदी-मोदी के नारे

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

PM Modi in Bihar: 22 अगस्त, शुक्रवार को बिहार के विकास के नक्शे पर एक नया और शानदार अध्याय जुड़ गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बेगूसराय में गंगा नदी पर बने ऐतिहासिक 6-लेन औंटा-सिमरिया ब्रिज का उद्घाटन किया।

इस मौके पर उन्होंने पूरी तरह से बिहारी अंदाज अपनाते हुए जनता का जोरदार अभिवादन किया।

PM मोदी का बिहारी अंदाज

उद्घाटन समारोह की शुरुआत तब हुई जब PM मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साथ मिलकर इस भव्य पुल का उद्घाटन किया।

इसके बाद दोनों नेता पुल पर टहलने लगे। नीतीश कुमार के साथ पुल पर घूमते हुए PM मोदी ने बिहारी संस्कृति की झलक पेश की।

उन्होंने अपने गले से पारंपरिक बिहारी गमछा निकाला और उसे हाथ में लहराते हुए नीचे इकट्ठा हुए हजारों लोगों का अभिवादन किया।

यह नजारा बेहद मनमोहक था और लग रहा था मानो PM मोदी पर बिहारी रंग पूरी तरह से चढ़ गया हो।

PM के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम 

इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे।

पुल के नीचे बने घाटों पर PM के स्वागत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे।

PM को देखने के लिए उत्साहित लोगों की भीड़ घाटों पर जमा थी।

प्रधानमंत्री करीब 37 मिनट तक इस ब्रिज पर रुके और लोगों के उत्साह का जवाब देते रहे।

गयाजी में 13,000 करोड़ रुपये की योजनाओं की शुरुआत

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने गयाजी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और लगभग 13,000 करोड़ रुपये की multiple development projects की शुरुआत की।

मगध यूनिवर्सिटी के कैंपस में हुए इस कार्यक्रम में उन्होंने 34 मिनट के अपने जोशीले भाषण में केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ-साथ विपक्षी दलों कांग्रेस और RJD पर जमकर निशाना साधा।

PM के भाषण की प्रमुख बातें:

‘हर गरीब को पक्का घर’: PM मोदी ने कहा, “मुझे जनता का सेवक बनकर काम करने में सबसे ज्यादा खुशी होती है। मेरा संकल्प है कि जब तक हर गरीब को पक्का घर नहीं मिल जाता, मोदी चैन से नहीं बैठेगा।” उन्होंने बताया कि पिछले 11 साल में 4 करोड़ से ज्यादा गरीबों को पक्के घर दिए गए हैं, जिनमें सिर्फ बिहार के 38 लाख से अधिक घर शामिल हैं।

आतंकवाद और घुसपैठ पर सख्त रुख: PM ने बिहार की धरती से लिए गए संकल्पों का जिक्र करते हुए कहा, “आतंकवादी चाहे पाताल में क्यों न छिप जाएं, भारत की मिसाइल उन्हें दफन कर देगी।” उन्होंने घुसपैठ के मुद्दे पर जोर देते हुए कहा, “हम घुसपैठियों को देश से निकालकर रहेंगे। कांग्रेस और RJD जैसे दल घुसपैठियों के साथ खड़े हैं और अपने वोट बैंक के लिए आपके हक पर डाका डाल रहे हैं।”

भ्रष्टाचारियों के लिए चेतावनी: PM मोदी ने कहा, “पहले भ्रष्टाचारी जेल जाते थे लेकिन कुर्सी पर बने रहते थे। अब हमारा कानून ऐसा है कि भ्रष्टाचारी जेल भी जाएगा और उसकी कुर्सी भी जाएगी। गिरफ्तारी होते ही पद जाएगा, और इसके दायरे में प्रधानमंत्री भी शामिल है।”

RJD के ‘लालटेन राज’ की आलोचना: उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, “पहले बिहार में शाम ढलते ही लालटेन राज शुरू हो जाता था। गयाजी जैसे शहर अंधेरे में डूबे रहते थे। न शिक्षा थी, न रोजगार। RJD और उनके साथी बिहारियों को सिर्फ अपना वोट बैंक मानते थे।”

बिहार के लोगों के प्रति प्यार: कांग्रेस के एक नेता के एक पुराने बयान का हवाला देते हुए PM मोदी ने कहा, “कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने कहा था कि बिहार के लोगों को घुसने नहीं देंगे। बिहार के लोगों से इस तरह की नफरत बर्दाश्त नहीं की जा सकती।”

अपने भाषण से पहले PM मोदी खुली गाड़ी में बैठकर जनसमूह के बीच से होते हुए मंच तक पहुंचे, रास्ते में लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

उनके इस बिहार दौरे को राज्य की जनता और राजनीतिक हलकों में एक बड़ी घटना के रूप में देखा जा रहा है।

- Advertisement -spot_img