Asim Munir Trolled: पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर एक बार फिर अपने विवादास्पद बयानों की वजह से चर्चा में हैं।
अमेरिका के दौरे के दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान की तुलना करते हुए एक अजीबोगरीब उदाहरण दिया, जिसने सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाया।
मुनीर ने कहा कि “भारत एक चमचमाती मर्सिडीज है, जबकि पाकिस्तान बजरी से भरा डंप ट्रक।”
लेकिन उनकी यह बात सुनकर लोगों ने कहा – “डंप ट्रक तो बिना टकराए ही खराब होकर पलट जाता है!”
मुनीर का यह दूसरा अमेरिका दौरा है, जहां उन्होंने पाकिस्तानी प्रवासियों को संबोधित किया था।
क्या कहा आसिम मुनीर ने?
फ्लोरिडा के टैम्पा में एक पाकिस्तानी कार्यक्रम के दौरान मुनीर ने भारत को लेकर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा –
“भारत हाईवे पर दौड़ती मर्सिडीज या फेरारी की तरह है, जबकि पाकिस्तान बजरी से भरा डंप ट्रक। लेकिन अगर ये दोनों टकराएंगे, तो नुकसान मर्सिडीज का ही होगा।”
यह बयान देकर मुनीर शायद भारत को धमकी देना चाहते थे, लेकिन नतीजा उल्टा निकला।
सोशल मीडिया पर लोगों ने इसका मजाक उड़ाते हुए कहा –
- “डंप ट्रक चलाने के लिए भी पाकिस्तान को IMF से लोन लेना पड़ता है!”
- “मर्सिडीज तो सुरक्षित निकल जाएगी, लेकिन डंप ट्रक का इंजन बंद हो जाएगा!”
- “पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने खुद ही मान लिया कि उनका देश कचरे का ढेर है!”
Pakistan’s Army Chief Asim Munir made his second US visit in under two months, meeting General Caine and inviting him to Pakistan. He also attended a CENTCOM leadership change ceremony. This is the real reason for the deterioration of the US-India ties, not the tariffs & Russia. pic.twitter.com/Bl3XYhK1Ur
— Velina Tchakarova (@vtchakarova) August 10, 2025
क्यों ट्रोल हो रहे हैं मुनीर?
पाकिस्तान की आर्थिक हालत पहले से ही खराब है। देश में महंगाई आसमान छू रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है और IMF के भरोसे जिंदा है। ऐसे में मुनीर का यह बयान उनकी हकीकत बयां कर गया।
ट्विटर और फेसबुक पर #AsimMunir और #PakDumpTruck ट्रेंड कर रहा है।
यूजर्स ने मीम्स बनाकर पाकिस्तान की हालत पर तंज कसा। कुछ ने लिखा –
“पाकिस्तान डंप ट्रक है, जिसमें IMF का कर्ज, चीन का डेट और आतंकवाद का सामान भरा है!”
आसिम मुनीर का यह बयान पाकिस्तान की कमजोरी को ही दिखाता है।
भारत की ताकत और विकास के सामने पाकिस्तान की तुलना “कबाड़े से भरे ट्रक” से करना उनकी हार को स्वीकार करने जैसा है।

भारत को दी धमकी
अमेरिका के टैम्पा शहर में एक ब्लैक टाई डिनर के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि अगर भारत की वजह से पाकिस्तान के अस्तित्व पर खतरा आया, तो वह “आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा”।
यह बयान किसी तीसरे देश में दिया गया पाकिस्तानी सेना प्रमुख का पहला आक्रामक बयान है, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है।
“सिंधु नदी हमारी है, 10 मिसाइल से फारिग कर देंगे”
आसिम मुनीर ने सिंधु जल समझौते को लेकर भारत को धमकी देते हुए कहा,
“हम भारत द्वारा डैम बनाए जाने का इंतजार करेंगे, और जब वे ऐसा कर लेंगे, तो हम 10 मिसाइल से फारिग कर देंगे। सिंधु नदी भारत की फैमिली प्रॉपर्टी नहीं है। हमें मिसाइलों की कमी नहीं है।”
यह बयान इस साल मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद आया है, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया था।
Munir in an event hosted by diaspora Pakistanis in Florida, threatened to bomb any dams we build on the Indus. All I have to say on this matter is
— Yew’s Finest (@FinestYew) August 10, 2025
ट्रम्प को धन्यवाद, R&AW पर लगाए आरोप
मुनीर ने अपने भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी वजह से भारत-पाकिस्तान युद्ध रुका।
साथ ही, उन्होंने भारतीय खुफिया एजेंसी R&AW पर आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया।
उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत क्षेत्र में अस्थिरता फैला रहा है और कोई भी गलती बड़े युद्ध का कारण बन सकती है।
“पाकिस्तान का भविष्य उज्ज्वल,” विदेशी पाकिस्तानियों से की निवेश की अपील
मुनीर ने अमेरिका, सऊदी अरब, यूएई और चीन के साथ हो रहे आर्थिक समझौतों का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान में निवेश बढ़ेगा।
उन्होंने विदेशों में बसे पाकिस्तानियों से अपील की कि वे देश में पैसा लगाएं।
उन्होंने कहा, “विदेशों में रहने वाले पाकिस्तानी ‘प्रतिभा पलायन’ नहीं, बल्कि ‘प्रतिभा हासिल’ कर रहे हैं। वे देश के लिए उतने ही भावुक हैं, जितने पाकिस्तान में रहने वाले।”
लोगों ने उड़ाया मजाक
उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब खिंचाई हुई। यूजर्स ने उन्हें “असफल सेनाध्यक्ष” और “मुल्ला जनरल” जैसे नामों से पुकारा।
कई यूजर्स ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि “पाकिस्तान की सेना भारत से युद्ध नहीं, बल्कि अपने ही देश की बेइज्जती करा रही है।”
कुछ ने यह भी कहा कि “अगर पाकिस्तान के पास इतनी मिसाइलें हैं, तो वह अपने आर्थिक संकट और आतंकवाद को खत्म करने में क्यों नहीं लगाता?”
धमकियों से ज्यादा काम नहीं चलेगा
आसिम मुनीर का यह बयान पाकिस्तान की उसी पुरानी रणनीति का हिस्सा लगता है, जहां धमकियों और आक्रामक बयानों से भारत को डराने की कोशिश की जाती है।
लेकिन, भारत की सैन्य और आर्थिक ताकत के आगे यह रणनीति बार-बार फेल हो चुकी है।
अब देखना यह है कि क्या पाकिस्तान अपनी धमकियों पर अमल करेगा या फिर एक बार फिर अपने बयानों पर पछताएगा।