P Chidambaram On Pahalgam attack: संसद के मानसून सत्र के छठे दिन लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होने वाली है।
इस बहस के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के एक बयान ने बवाल खड़ा कर दिया है।
चिदंबरम ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के पाकिस्तान से आने पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसका कोई सबूत नहीं है।
उनके इस बयान पर भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
चिदंबरम का बयान: “हमलावर भारत के भी हो सकते हैं”
शनिवार को एक इंटरव्यू में पी चिदंबरम ने कहा,
-
“NIA यह नहीं बता रही कि उसने इन हफ्तों में क्या किया? क्या आतंकियों की पहचान हुई? वे कहां से आए? हो सकता है, वे देश के ही आतंकी हों। आप यह क्यों मान रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए? इसका कोई सबूत नहीं है।”
-
उन्होंने सरकार पर जानकारी छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में क्यों नहीं बोल रहे?”
-
युद्धविराम को लेकर भी सवाल उठाए: “युद्धविराम की घोषणा भारत ने नहीं, बल्कि डोनाल्ड ट्रम्प ने की थी।”
Former Home Minister P Chidambaram says there’s “no evidence” of Pakistan’s role in the Pahalgam terror attack that killed 26 innocent civilians.
Why this constant defence of Pakistan? Why question our own security agencies but never the world’s biggest terror-exporting nation?… pic.twitter.com/EO7ROw5v9f
— Shobha Karandlaje (@ShobhaBJP) July 28, 2025
भाजपा का हमला: “कांग्रेस पाकिस्तान का वकील बन गई”
चिदंबरम के बयान पर भाजपा नेताओं ने सख्त प्रतिक्रिया दी:
1. अमित मालवीय (भाजपा प्रवक्ता):
-
“कांग्रेस पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की जल्दी में है। जब भी सेना आतंकवाद से लड़ती है, कांग्रेस नेता इस्लामाबाद के वकील बन जाते हैं।”
2. निशिकांत दुबे (भाजपा सांसद):
-
“कांग्रेस अब देशद्रोही संगठन बन चुकी है। राहुल गांधी ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ समझौता किया था। वे देश को बेचने पर आमादा हैं, लेकिन मोदी जी उनके रास्ते में खड़े हैं।”
#WATCH | Delhi | On P Chidambaram saying “No proof Pahalgam terrorists came from Pakistan,” BJP MP Nishikant Dubey says, “The Congress has become a traitor organisation. What is the existence of the Congress that participated in the freedom struggle? Rahul Gandhi signs MoU with… pic.twitter.com/iCdPFEAHHK
— ANI (@ANI) July 28, 2025
3. किरेन रिजिजू (केंद्रीय मंत्री):
-
“कांग्रेस से अनुरोध है कि वह पाकिस्तान की भाषा न बोले। हमें सेना की गरिमा बनाए रखनी है।”
#WATCH | Delhi: On Operation Sindoor discussion in Lok Sabha today, Union Parliamentary Affairs Minister, Kiren Rijiju says, “…It was the wish of the people of India, that the PM decided to launch Operation Sindoor through the Indian Army. Today, the Lok Sabha will take up the… pic.twitter.com/Rh2hp99Pba
— ANI (@ANI) July 28, 2025
4. संजय जायसवाल (भाजपा सांसद):
-
“अगर चिदंबरम को सवाल पूछने हैं, तो राज्यसभा में पूछें। सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार है।”
बवाल के बाद दी ये सफाई
बयान पर उठे विवाद के बाद चिदंबरम ने सोमवार को सफाई देते हुए एक्स पर ट्वीट किया…
मेरे इंटरव्यू को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।
कुछ वाक्य काट दिए गए, कुछ शब्दों को म्यूट कर दिया गया और मुझे गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया।
ट्रोलिंग और प्रोपेगेंडा के ज़रिए मुझे देशविरोधी दिखाने की कोशिश की जा रही है।
Trolls are of different kinds and use different tools to spread misinformation
The worst kind is a troll who suppresses the full recorded interview, takes two sentences, mutes some words, and paints the speaker in a black colour!
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 28, 2025
पहलगाम हमला: क्या है पूरा मामला?
-
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर हमला किया।
-
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था।
-
NIA की जांच: एजेंसी का दावा है कि हमलावर पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे।
विवाद की जड़: क्या NIA के पास सबूत हैं?
चिदंबरम के सवालों के बीच सवाल उठ रहा है कि क्या NIA के पास हमलावरों के पाकिस्तानी होने के सबूत हैं?
-
सरकार का दावा: आतंकियों के हथियार, संचार उपकरण और GPS डेटा से पाकिस्तानी लिंक साबित होता है।
-
कांग्रेस का पक्ष: बिना ठोस सबूतों के आरोप लगाना गलत है।

आगे क्या?
-
संसद में 2 बजे के बाद चर्चा हो सकती है, जिसमें पक्ष और विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करेगा।
-
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अभी तक इस मामले पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।
-
NIA जल्द हमलावरों की पहचान और उनके संबंधों पर रिपोर्ट पेश कर सकती है।
बहरहाल, पी चिदंबरम के बयान ने एक बार फिर सुरक्षा बनाम राजनीति बहस को हवा दी है।
जहां भाजपा सरकार आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका को उजागर कर रही है, वहीं कांग्रेस सबूतों की मांग कर रही है।
अब देखना है कि सरकार इस मामले में और क्या सबूत पेश करती है।
#Pahalgamattack #ChidambaramStatement #NIA #operationsindoor #pchidambaram #Pakistan