HomeTrending Newsऑपरेशन शिवशक्ति: 3 दिन में दूसरा एनकाउंटर, सेना ने पुंछ के जंगलों...

ऑपरेशन शिवशक्ति: 3 दिन में दूसरा एनकाउंटर, सेना ने पुंछ के जंगलों में 2 आतंकियों को मार गिराया

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Operation Shivshakti: बुधवार , 30 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सीमा सुरक्षा बलों (BSF) और भारतीय सेना ने ऑपरेशन शिवशक्ति के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है।

इस ऑपरेशन में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया गया

सुरक्षा बलों ने आतंकियों से तीन हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।

कैसे हुआ एनकाउंटर?

  • सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार देर रात पुंछ के देगवार सेक्टर में मालदीवलन इलाके में संदिग्ध हलचल देखी गई।

  • सेना की टुकड़ी ने जंगल में घुसपैठ करने वाले आतंकियों पर नजर रखी और उन्हें घेर लिया।

  • आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकी मारे गए।

  • मृतक आतंकियों के शवों से एके-47, पिस्तौल और ग्रेनेड बरामद हुए।

लश्कर-ए-तैयबा का कनेक्शन

आतंकियों के बारे में जानकारी मिली है कि वे पाकिस्तान-आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े थे और LoC पार करके भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे।

3 दिन में दूसरा बड़ा ऑपरेशन

यह जम्मू-कश्मीर में तीन दिन के अंदर दूसरा बड़ा एनकाउंटर है।

इससे पहले 28 जुलाई को श्रीनगर के दाचीगाम नेशनल पार्क के पास हरवान इलाके में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था

उस ऑपरेशन को “ऑपरेशन महादेव” नाम दिया गया था।

  • मारे गए आतंकियों में पहलगाम हमले का मुख्य आरोपी सुलेमान और जिबरान शामिल थे।

  • जिबरान 2024 के सोनमर्ग सुरंग हमले का आरोपी था।

  • आतंकियों से अमेरिकी M4 कार्बाइन, AK-47 और ग्रेनेड बरामद हुए थे।

कैसे पकड़ में आए आतंकी?

  • सुरक्षा एजेंसियों को एक हफ्ते पहले ही खुफिया जानकारी मिली थी कि दाचीगाम जंगल में आतंकी छिपे हुए हैं।

  • आतंकियों ने चाइनीज अल्ट्रा कम्युनिकेशन डिवाइस का इस्तेमाल किया, जिसके सिग्नल्स को ट्रैक करके उनका पता लगाया गया।

  • 28 जुलाई को 24 RR और 4 पैरा यूनिट के जवानों ने एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से उन्हें ढेर कर दिया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें… 

Operation Mahadev, Pahalgam attack, Lashkar Commander Musa, Jammu Kashmir encounter, Srinagar terrorism, TRF terrorists, Indian Army
Operation Mahadev
Operation Mahadev, Pahalgam attack, Lashkar Commander Musa, Jammu Kashmir encounter, Srinagar terrorism, TRF terrorists, Indian Army
Operation Mahadev

सेना और सुरक्षा बलों की तेज कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा रहा है

ऑपरेशन शिवशक्ति और ऑपरेशन महादेव जैसे मिशनों से आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशें नाकाम हो रही हैं।

Operation Shivshakti, Poonch encounter, LoC, terrorists killed, 
Operation Mahadev, Indian Army

- Advertisement -spot_img