HomeTrending Newsओडिशा यौन उत्पीड़न केस: आत्मदाह के बाद छात्रा ने तोड़ा दम, राहुल...

ओडिशा यौन उत्पीड़न केस: आत्मदाह के बाद छात्रा ने तोड़ा दम, राहुल गांधी बोले – ‘बेटियां जल रही हैं, PM चुप’

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Odisha Sexual Harassment Case ओडिशा के बालासोर स्थित फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज में एक 20 वर्षीय छात्रा ने सेक्शुअल हैरेसमेंट के खिलाफ आवाज उठाने के बाद खुद को आग लगा ली।

तीन दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद उसने सोमवार रात दम तोड़ दिया।

इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि देश की बेटियां जल रही हैं लेकिन पीएम चुप हैं।

छात्रा ने क्यों किया आत्मदाह?

छात्रा फकीर मोहन कॉलेज में इंटीग्रेटेड BEd की दूसरे वर्ष की छात्रा थी।

उसने आरोप लगाया था कि इंग्लिश डिपार्टमेंट के हेड (HOD) समीर कुमार साहू ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया।

छात्रा ने कॉलेज प्रशासन से शिकायत की, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला।

12 जुलाई को उसने कॉलेज कैंपस में ही खुद पर केरोसीन डालकर आग लगा ली।

95% बर्न्स के साथ उसे पहले बालासोर जिला अस्पताल और फिर AIIMS भुवनेश्वर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

राजनीतिक विवाद: राहुल गांधी vs धर्मेंद्र प्रधान

छात्रा की मौत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा,

“मोदी जी, ओडिशा हो या मणिपुर – देश की बेटियां जल रही हैं, और आप खामोश हैं। देश को आपकी चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए।”

Student dies, Odisha, Balasore, National News, Crime News, Sexual Harassment Case, Odisha Sexual Harassment Case,
Odisha Sexual Harassment Case

इस पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जवाब दिया,

“ओडिशा की दुखद घटना ने सभी को हिला दिया, लेकिन कांग्रेस इसे राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है।”

Student dies, Odisha, Balasore, National News, Crime News, Sexual Harassment Case, Odisha Sexual Harassment Case,
Odisha Sexual Harassment Case

क्या कार्रवाई हुई?

  • पुलिस ने आरोपी HOD समीर कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया।

  • कॉलेज प्रिंसिपल दिलीप घोष को पहले सस्पेंड किया गया, फिर गिरफ्तार कर लिया गया।

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने AIIMS में छात्रा से मुलाकात की और परिवार को पूरा सहयोग का आश्वासन दिया।

ओडिशा में विरोध प्रदर्शन

इस घटना के बाद ओडिशा के कई हिस्सों में छात्र और राजनीतिक दलों ने विरोध प्रदर्शन किया।

विपक्ष ने राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया।

पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा,

“एक युवा छात्रा का अपनी एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में आत्मदाह करना बहुत चौंकाने वाला और दुखद है। मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूँ कि वह जल्दी से अपनी गंभीर जलन की चोटों से ठीक हो जाए। उसे कथित तौर पर एक शिक्षक द्वारा लगातार यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा, जो बार-बार उससे यौन संबंध की मांग करता था।

उसने प्रिंसिपल को एक पत्र में बताया कि उसने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन उसे बचा लिया गया था।कई महीनों तक वह डर और दुख में जीती रही।

1 जुलाई को, मदद की गुहार लगाने के लिए उसने सोशल मीडिया पर अपनी शिकायत पोस्ट की और कई वरिष्ठ अधिकारियों को टैग किया। लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उसने दुख से बचने के लिए आखिरी प्रयास में अपने आप को प्रिंसिपल के कमरे के बाहर आग लगा ली।”

क्या कहा प्रिंसिपल ने?

घटना पर कॉलेज प्रिंसिपल दिलीप कुमार घोष ने कहा था कि ​​​​30 जून को मेरे पास इंग्लिश डिपार्टमेंट के हेड समीर कुमार साहू के खिलाफ शिकायत आई थी।

कुछ छात्राओं ने बताया था कि समीर साहू उनका मानसिक उत्पीड़न कर रहा है।

एक लड़की ने आरोप लगाया था कि HOD ने गार्डन के पास उससे शारीरिक संबंध बनाने की मांग की थी।

पुलिस को भी बुलाया गया था। छात्रों की मांग पर इंटरनल कम्प्लेंट कमेटी बनाई थी।

प्रिंसिपल ने कहा, ‘कमेटी ने 7 दिन में रिपोर्ट दी थी। हालांकि, कुछ छात्र तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

12 जुलाई को पीड़ित छात्रा फिर से मेरे पास आई थी। मैंने 20 मिनट तक उसे समझाया, लेकिन वह यह कहकर चली गई कि अब और इंतजार नहीं कर सकती। करीब 15-20 मिनट बाद उसने खुद को आग लगा ली।’

Student dies, Odisha, Balasore, National News, Crime News, Sexual Harassment Case, Odisha Sexual Harassment Case,
Odisha Sexual Harassment Case HOD

यह घटना एक बार फिर महिला सुरक्षा और शिक्षण संस्थानों में यौन उत्पीड़न की रोकथाम पर सवाल खड़े करती है।

छात्रा की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है, और अब मांग की जा रही है कि ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।

- Advertisement -spot_img