1 September Rule change: 1 सितंबर 2025 से देश में कई ऐसे नए नियम लागू हो गए हैं जिनका सीधा असर आपके monthly budget और वित्तीय planning पर पड़ने वाला है।
इनमें LPG गैस सिलेंडर के दामों में कमी से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव तक शामिल है।
आइए आसान भाषा में जानते हैं कि आज से क्या-क्या बदल गया है…
1. कमर्शियल LPG सिलेंडर हुए सस्ते
सबसे बड़ा और अच्छा बदलाव कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में हुआ है।
1 सितंबर की रात 12 बजे से 19 kg वाले Commercial Cylinder के दाम 51 रुपये घटा दिए गए हैं।
इस कटौती के बाद अब यह सिलेंडर दिल्ली में 1,581 रुपये, मुंबई में 1,531 रुपये, कोलकाता में 1,683 रुपये और चेन्नई में 1,737 रुपये में मिलेगा। यह राहत होटल और रेस्तरां जैसे व्यवसायों को मिलेगी।
2. डाकघर की सेवाएं बदली
अब आप डाकघर से साधारण डाक (Ordinary Post) के जरिए पार्सल नहीं भेज सकते।
1 सितंबर से भारतीय डाक विभाग ने अपनी साधारण डाक और स्पीड पोस्ट सेवा को मिला दिया है।
इसका मतलब है कि अब हर चीज स्पीड पोस्ट के जरिए ही भेजनी होगी, जो थोड़ी महंगी हो सकती है लेकिन पार्सल जल्दी पहुंचेगा।
3. SBI के क्रेडिट कार्ड पर लगी रोक
SBI ने अपने क्रेडिट कार्ड्स के reward points system में बड़ा बदलाव किया है।
अब अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन गेमिंग (Digital Gaming), सरकारी वेबसाइटों पर भुगतान या लॉटरी जैसी चीजों के लिए पैसे spend करेंगे, तो आपको उसके बदले कोई reward points नहीं मिलेंगे।
इसका मकसद लोगों को non-essential spending से रोकना है।
4. इन बैंकों की FD स्कीमें हुई बंद
Fixed Deposit (FD) में पैसा लगाने वालों के लिए महत्वपूर्ण खबर।
Indian Bank और IDBI Bank की कुछ special FD schemes 1 सितंबर से बंद हो गई हैं।
Indian Bank की 444 days और 555 days वाली FD scheme अब नहीं मिलेगी।
इसी तरह, IDBI Bank की 444 days, 555 days और 700 days वाली special tenure FD schemes भी बंद कर दी गई हैं।
अब आप इन बैंकों में केवल regular FD ही खुलवा सकते हैं।
5. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए पेंशन डेडलाइन बढ़ी
National Pension System (NPS) के तहत आने वाली Unified Pension Scheme (UPS) को चुनने की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गई है।
यह scheme केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए है। इसको select करने की deadline को पहले 30 जून से बढ़ाकर 30 अगस्त किया गया था, और अब इसे 30 सितंबर 2025 तक के लिए extend कर दिया गया है।
कर्मचारियों के पास अब और एक महीने का time है।
6. ATM charges अभी भी जारी रहेंगे
ATM से पैसे निकालने के लिए बढ़ाए गए charges में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
RBI और NPCI द्वारा 1 मई 2025 से लागू किए गए नए charges 1 सितंबर से भी जारी रहेंगे।
इसके तहत, अगर आप महीने में free transactions की limit से ज्यादा बार दूसरे बैंक के ATM से पैसे निकालते हैं, तो आपसे extra charge काटा जाएगा।
कई बैंकों ने free transactions की संख्या भी कम कर दी है।
7. चांदी की हॉलमार्किंग अनिवार्य
सितंबर महीने में चांदी के जेवरात और आइटम्स पर Hallmarking अनिवार्य है।
इसका मतलब यह होगा कि अब 100% शुद्ध चांदी के बारे में पक्का हो सकेगा। इससे चांदी की कीमतों और बिक्री पर असर पड़ सकता है।
इन सभी बदलावों को समझना जरूरी है ताकि आप अपने खर्चों को बेहतर तरीके से manage कर सकें।