Homeन्यूजमध्य प्रदेश के मेधावी छात्रों को CM मोहन ने बांटे लैपटॉप-25 हजार...

मध्य प्रदेश के मेधावी छात्रों को CM मोहन ने बांटे लैपटॉप-25 हजार भी दिए, 60% छात्राओं को मिला लाभ

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत मेधावी छात्रों को लैपटॉप राशि प्रदान की।

इस योजना के अंतर्गत MP बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 75% या अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 25,000 रुपये सीधे उनके बैंक खाते में भेजे जाते हैं, ताकि वे अपनी पसंद का लैपटॉप खरीद सकें।

इस साल 94,234 छात्रों को इस योजना का लाभ मिला है, जिनमें 56,246 छात्राएं (60%) और 37,988 छात्र शामिल हैं।

सीएम यादव ने कहा कि यह गर्व की बात है कि बेटियां शिक्षा में आगे बढ़ रही हैं।

सरकारी स्कूलों ने पहली बार प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ा

इस वर्ष 52% लाभार्थी सरकारी स्कूलों से हैं, जबकि 48% प्राइवेट स्कूलों से। यह पहली बार है जब सरकारी स्कूलों के छात्रों का प्रतिशत प्राइवेट स्कूलों से अधिक रहा।

सीएम यादव ने इसे शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम बताया।

अगले साल से सीधे लैपटॉप दिए जाएंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार छात्रों के परिवार लैपटॉप राशि को अन्य कामों में खर्च कर देते हैं।

इसलिए, अगले साल से सीधे अच्छी कंपनी के लैपटॉप वितरित किए जाएंगे

MP Meritorious Student Scheme, CM Mohan Yadav, Students got laptops, MP Board 12th Scholarship, Girls got benefit, Students got 25 thousand, Government School, Private School, MP School
mp medhavi chhatra yojna

15 साल में 4.32 लाख छात्रों को मिला लाभ

यह योजना 2010 से लागू है और अब तक 4.32 लाख छात्रों को लाभ मिल चुका है।

सरकार ने अब तक 1,080 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की है।

इस साल 235.58 करोड़ रुपये की राशि छात्रों के खातों में भेजी गई।

योजना की पात्रता और लाभ उठाने का तरीका

  • पात्रता: MP बोर्ड से 12वीं पास करने वाले छात्र जिन्होंने 75% या अधिक अंक प्राप्त किए हों।

  • राशि: 25,000 रुपये सीधे बैंक खाते में (DBT के माध्यम से)।

  • लिस्ट चेक करने के लिए:

  • educationportal.mp.gov.in पर जाएं।
  • “Eligible Students List” पर क्लिक करें।
  • जिला, स्कूल और वर्ष चुनकर अपना नाम देखें।

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

अगर किसी छात्र को राशि नहीं मिली है, तो वह पोर्टल पर “Register Grievance” विकल्प पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

सीएम यादव ने छात्रों से कहा – “नेता बनने का सपना भी देखें”

मुख्यमंत्री ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि वे डॉक्टर, इंजीनियर, IAS बनने के साथ-साथ नेता बनने का भी सपना देखें

उन्होंने सुभाष चंद्र बोस का उदाहरण देते हुए कहा कि स्वाभिमान और देशभक्ति से ही राष्ट्र प्रगति करता है।

मेडिकल और इंजीनियरिंग छात्रों के लिए विशेष सहायता

सरकार NEET क्वालिफाई करने वाले गरीब छात्रों की 80 लाख रुपये तक की मेडिकल फीस भर रही है,

बशर्ते वे पढ़ाई के बाद 5 साल तक प्रदेश में सेवा दें

आदिवासी छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग

जनजातीय मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह ने बताया कि JEE, NEET, UPSC जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आदिवासी छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग और छात्रावास की व्यवस्था की जा रही है।

 मध्य प्रदेश सरकार की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है।

इससे मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा और तकनीकी सुविधाएं मिल रही हैं, जो उनके भविष्य को उज्ज्वल बना रहा है।

- Advertisement -spot_img