मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत मेधावी छात्रों को लैपटॉप राशि प्रदान की।
इस योजना के अंतर्गत MP बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 75% या अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 25,000 रुपये सीधे उनके बैंक खाते में भेजे जाते हैं, ताकि वे अपनी पसंद का लैपटॉप खरीद सकें।
इस साल 94,234 छात्रों को इस योजना का लाभ मिला है, जिनमें 56,246 छात्राएं (60%) और 37,988 छात्र शामिल हैं।
सीएम यादव ने कहा कि यह गर्व की बात है कि बेटियां शिक्षा में आगे बढ़ रही हैं।
कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रदेश के 94,234 विद्यार्थियों को भोपाल में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत लैपटॉप के लिए प्रत्येक विद्यार्थी ₹25 हजार की राशि का वितरण कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
प्रदेश के शासकीय… pic.twitter.com/82jPyBGiKS
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 4, 2025
सरकारी स्कूलों ने पहली बार प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ा
इस वर्ष 52% लाभार्थी सरकारी स्कूलों से हैं, जबकि 48% प्राइवेट स्कूलों से। यह पहली बार है जब सरकारी स्कूलों के छात्रों का प्रतिशत प्राइवेट स्कूलों से अधिक रहा।
सीएम यादव ने इसे शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम बताया।
अगले साल से सीधे लैपटॉप दिए जाएंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार छात्रों के परिवार लैपटॉप राशि को अन्य कामों में खर्च कर देते हैं।
इसलिए, अगले साल से सीधे अच्छी कंपनी के लैपटॉप वितरित किए जाएंगे।

15 साल में 4.32 लाख छात्रों को मिला लाभ
यह योजना 2010 से लागू है और अब तक 4.32 लाख छात्रों को लाभ मिल चुका है।
सरकार ने अब तक 1,080 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की है।
इस साल 235.58 करोड़ रुपये की राशि छात्रों के खातों में भेजी गई।
योजना की पात्रता और लाभ उठाने का तरीका
-
पात्रता: MP बोर्ड से 12वीं पास करने वाले छात्र जिन्होंने 75% या अधिक अंक प्राप्त किए हों।
-
राशि: 25,000 रुपये सीधे बैंक खाते में (DBT के माध्यम से)।
-
लिस्ट चेक करने के लिए:
- educationportal.mp.gov.in पर जाएं।
- “Eligible Students List” पर क्लिक करें।
- जिला, स्कूल और वर्ष चुनकर अपना नाम देखें।
शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया
अगर किसी छात्र को राशि नहीं मिली है, तो वह पोर्टल पर “Register Grievance” विकल्प पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
सपनों को पंख
प्रतिभा का सम्मानमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 94,234 विद्यार्थियों को लैपटॉप राशि का होगा अंतरण।@DrMohanYadav51 @schooledump #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #प्रतिभाशाली_विद्यार्थी_प्रोत्साहन_योजना #Bhopal pic.twitter.com/CwXIOrocJG
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 4, 2025
सीएम यादव ने छात्रों से कहा – “नेता बनने का सपना भी देखें”
मुख्यमंत्री ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि वे डॉक्टर, इंजीनियर, IAS बनने के साथ-साथ नेता बनने का भी सपना देखें।
उन्होंने सुभाष चंद्र बोस का उदाहरण देते हुए कहा कि स्वाभिमान और देशभक्ति से ही राष्ट्र प्रगति करता है।
मेडिकल और इंजीनियरिंग छात्रों के लिए विशेष सहायता
सरकार NEET क्वालिफाई करने वाले गरीब छात्रों की 80 लाख रुपये तक की मेडिकल फीस भर रही है,
बशर्ते वे पढ़ाई के बाद 5 साल तक प्रदेश में सेवा दें।
आदिवासी छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग
जनजातीय मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह ने बताया कि JEE, NEET, UPSC जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आदिवासी छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग और छात्रावास की व्यवस्था की जा रही है।
सपनों को लगे पंख
प्रतिभाओं का हुआ सम्मानमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने #प्रतिभाशाली_विद्यार्थी_प्रोत्साहन_योजना अंतर्गत आज प्रदेश के 94 हजार से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए राशि का अंतरण कर सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
देखिए, कार्यक्रम की… pic.twitter.com/6Y7vaPDTBd
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 4, 2025
मध्य प्रदेश सरकार की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है।
इससे मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा और तकनीकी सुविधाएं मिल रही हैं, जो उनके भविष्य को उज्ज्वल बना रहा है।