Homeन्यूज"हर महीने लाड़ली बहनों के 1800 रुपये चोरी कर रही सरकार"- कांग्रेस...

“हर महीने लाड़ली बहनों के 1800 रुपये चोरी कर रही सरकार”- कांग्रेस का बड़ा आरोप, BJP ने किया पलटवार

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Ladli Behna Yojana Scam: मध्य प्रदेश सरकार की प्रमुख योजना लाड़ली बहना योजना एक बार फिर विवादों में घिर गई है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार योजना के तहत महिलाओं को पूरी राशि नहीं दे रही है और लाखों महिलाओं के नाम चुपके से काट दिए गए हैं।

पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर महिलाओं को 3000 रुपये प्रति माह नहीं मिलते हैं, तो वह कोर्ट का रुख करेगी।

वहीं, भाजपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस पर योजना को बंद करवाने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस का बड़ा आरोप: “बहनों के 1800 रुपये चोरी हो रहे हैं”

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लाड़ली बहना योजना को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार योजना के नाम पर 60-70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज ले रही है, लेकिन महिलाओं को उनका हक नहीं मिल रहा है। उनके अनुसार:

  • 20 लाख महिलाओं के नाम योजना से काट दिए गए हैं।

  • 2023 से नए पंजीयन बंद कर दिए गए हैं, जबकि 25-30 लाख नई महिलाएं योजना का लाभ लेना चाहती हैं।

  • सरकार 16,000 करोड़ रुपये वितरित करने का दावा करती है, लेकिन 50,000 करोड़ रुपये कहीं और जा रहे हैं।

  • महिलाओं को 3000 रुपये प्रति माह देने का वादा पूरा नहीं हो रहा है।

जीतू पटवारी ने कहा, “यह एक राजनीतिक अपराध है। कांग्रेस बहनों को न्याय दिलाने के लिए कोर्ट जाएगी।”

भाजपा का पलटवार: “कांग्रेस योजना को बंद करवाना चाहती है”

भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए पलटवार किया है।

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस हमेशा विवाद पैदा करके योजनाओं को बंद करवाने की कोशिश करती है।

उन्होंने कहा: “कांग्रेस ने बैगा-सहरिया जनजाति को पैसा देने की योजना बंद कर दी थी।”

“भाजपा सरकार ने लाड़ली बहना योजना के साथ-साथ लाडली लक्ष्मी योजना भी चलाई है।”

“अगले महीने से महिलाओं को 1500 रुपये मिलेंगे और रक्षाबंधन पर 250 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे।”

सारंग ने कहा कि सरकार धीरे-धीरे राशि बढ़ाएगी और कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद हैं।

क्या है लाड़ली बहना योजना

लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की एक प्रमुख कल्याणकारी योजना है, जिसके तहत गरीब महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये दिए जाते हैं।

हाल ही में, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की कि रक्षाबंधन के मौके पर 250 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे और भाई दूज से महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह मिलेंगे।

हालांकि, कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने 3000 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक इसे पूरा नहीं किया गया है।

इसके अलावा, लाखों महिलाओं को योजना से बाहर कर दिया गया है, जिसे कांग्रेस “घोटाला” बता रही है।

Ladli Behna Yojana, Ladli Bahna Yojana Scam, CM Mohan Yadav, Ladli Behna Scheme, Jitu Patwari, Jitu Patwari allegations, MP government, Vishwas Sarang
Ladli Bahna Yojana Scam

क्या होगा आगे?

  • कांग्रेस ने कोर्ट जाने की धमकी दी है।

  • भाजपा सरकार योजना को और विस्तार देने का दावा कर रही है।

  • यदि विवाद बढ़ता है, तो यह मुद्दा अगले चुनावों में बड़ा हो सकता है।

कुलमिलाकर, लाड़ली बहना योजना को लेकर मध्य प्रदेश में राजनीतिक बहस तेज हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें-

Ladali Behna Yojana: दिवाली से लाड़ली बहनाओं को मिलेंगे 1500 रुपये, CM मोहन की बड़ी घोषणा

- Advertisement -spot_img