Homeन्यूज'नागपंचमी पर भैंस और बीन लेकर आए हैं, कभी गिरगिट ले आते...

‘नागपंचमी पर भैंस और बीन लेकर आए हैं, कभी गिरगिट ले आते है’: कांग्रेस के प्रदर्शन पर भड़के CM मोहन

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Congress Protest Monsoon Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस ने एक अनूठा विरोध प्रदर्शन किया।

विधायकों ने भैंस के आगे बीन बजाकर मोहन यादव सरकार पर निशाना साधा।

इस दौरान दो कांग्रेस विधायकों को सांकेतिक रूप से भैंस बनाया गया, जबकि अन्य ने उनके आगे बीन बजाई।

इसके एक दिन पहले कांग्रेस विधायक हरी रंग की गिरगिट लेकर विरोध करने पहुंचे थे।

इस बात से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बेहद नाराज हैं और उन्होंने विधायकों से मर्यादा बनाकर रखने की बात कही है।

जानिए पूरा मामला…

भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध

सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने एक अनूठा विरोध प्रदर्शन किया।

उन्होंने भैंस के आगे बीन बजाकर मोहन यादव सरकार पर निशाना साधा।

Madhya Pradesh Assembly, Congress demonstration, playing flute in front of buffalo, CM Mohan Yadav, Leader of Opposition Umang Singhar, Monsoon Session ruckus, Umang Singhar, Jitu Patwari,
Congress Protest Monsoon Session

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, “सरकार भैंस बन गई है, जो जनता की आवाज नहीं सुन रही। हमने सपेरों की तरह बीन बजाकर सरकार को जगाने की कोशिश की।”

कांग्रेस विधायकों ने एक सांकेतिक भैंस बनाई और उसके आगे बीन बजाते हुए सरकार के रवैये का विरोध किया।

उनका आरोप था कि सरकार किसानों, युवाओं और ओबीसी समुदाय की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है।

पुलिस द्वारा विधायकों को प्रताड़ित करने का आरोप

कांग्रेस ने सरकार पर विधायकों को झूठे मामलों में फंसाने का भी आरोप लगाया।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अभय मिश्रा और सेना पटेल के मामले का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस विधायकों को परेशान कर रही है।

उन्होंने कहा, “पूर्व विधायक के दबाव में झूठे मामले बनाए जा रहे हैं।”

सदन में कार्रवाई न होने पर कांग्रेस ने किया वॉकआउट

विधानसभा में कांग्रेस ने जनप्रतिनिधियों पर हमले के मामलों में कार्रवाई न होने का मुद्दा उठाया।

जब डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने वाणिज्य कर विभाग के कुछ पत्र पटल पर रखे, तो कांग्रेस विधायक भड़क गए और सदन से वॉकआउट कर दिया।

Madhya Pradesh Assembly, Congress demonstration, playing flute in front of buffalo, CM Mohan Yadav, Leader of Opposition Umang Singhar, Monsoon Session ruckus, Umang Singhar, Jitu Patwari,
Congress Protest Monsoon Session

मुख्यमंत्री ने कसा तंज, कहा- “मर्यादा बनाए रखें”

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा,

 “आज नागपंचमी पर भैंस लेकर आए हैं, कभी गिरगिट लेकर आते हैं। आप चुने हुए प्रतिनिधि हैं, मर्यादा बनाए रखें।”

वहीं, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, कांग्रेस के सपेरे आस्तीन के सांप ढूंढ रहे हैं, इसलिए बीन बजा रहे हैं।”

लाडली बहना योजना में भ्रष्टाचार का आरोप

सदन में लाडली बहना योजना के कैलेंडर वितरण में भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठा।

कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे ने बालाघाट में कैलेंडर वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाया।

मंत्री निर्मला भूरिया ने जवाब दिया कि 3.61 लाख कैलेंडर में से 1.64 लाख का वितरण नहीं हुआ और जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है।

मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र विवादों और हंगामों के बीच चल रहा है।

कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अनूठे तरीके से विरोध दर्ज किया, जबकि सरकार ने इसे असंसदीय करार दिया।

अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में सदन में और कौन से मुद्दे गर्मागर्म बहस का कारण बनते हैं।

#CongressProtest #MonsoonSession #MPAssembly #buffalobeanprotest #CMMohanYadav

- Advertisement -spot_img