Homeन्यूजमध्य प्रदेश: भारी बारिश के चलते इन जिलों में स्कूल बंद, कलेक्टर...

मध्य प्रदेश: भारी बारिश के चलते इन जिलों में स्कूल बंद, कलेक्टर ने दिए आदेश

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

MP School Closed: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं।

इसी बीच प्रशासन ने भारी बारिश के कारण कई जिलों में स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश जारी किया है। ताकि छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की है।

आइए जानते हैं किन-किन जिलों में स्कूलों की छुट्टियां की गई हैं…

जबलपुर में 7 और 8 जुलाई को स्कूल बंद

जबलपुर में भारी बारिश के कारण हालात खराब हो गए हैं।

बरगी डैम के नौ गेट खोलने के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।

कलेक्टर ने छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को देखते हुए 7 और 8 जुलाई को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

दमोह में 7 जुलाई को स्कूल-कॉलेज बंद

दमोह जिले में भी भारी बारिश के चलते 7 जुलाई को सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

हालांकि, शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूल पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

उमरिया में रेड अलर्ट, 7-8 जुलाई को छुट्टी

उमरिया जिले में लगातार बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है।

कलेक्टर ने 7 और 8 जुलाई को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

नदियों का बढ़ता जलस्तर चिंता का कारण बना हुआ है।

मंडला में 7 से 10 जुलाई तक आंगनवाड़ी केंद्र बंद

मंडला जिले में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए 7 से 10 जुलाई तक सभी आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

कलेक्टर ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया है।

बालाघाट, डिंडौरी और कटनी में भी स्कूल बंद

  • बालाघाट में 7 और 8 जुलाई को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।

  • डिंडौरी में 7 जुलाई को स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है।

  • कटनी में भी 7 जुलाई को सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और भारी बारिश की संभावना जताई है।

नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।

- Advertisement -spot_img