Homeन्यूजSIT के सामने बोले मंत्री विजय शाह- कोई पछतावा नहीं, कर्नल सोफिया...

SIT के सामने बोले मंत्री विजय शाह- कोई पछतावा नहीं, कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिया था विवादित बयान

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Vijay Shah Statement SIT: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाली मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को अपने बयान का कोई पछतावा नहीं है।

ये खुलासा SIT की पूछताछ के दौरान हुआ है।

पुलिस सूत्रों की मानें तो मंत्री विजय शाह को 19 जुलाई को एसआईटी ने जबलपुर बुलाया था।

मंत्री से करीब 25 मिनट तक एसआईटी ने बयान दर्ज किए।

इस दौरान शाह अपने बयान पर कायम रहे।

28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में जांच रिपोर्ट पेश की जाएगी।

एसआईटी की पूछताछ: मंत्री अपने बयान पर अड़े

एसआईटी की टीम ने मंत्री विजय शाह से करीब एक आधे तक बंद कमरे में पूछताछ की।

इस दौरान उनसे 10 से अधिक सवाल पूछे गए, जिनमें उनके विवादित बयान का संदर्भ और उद्देश्य शामिल था।

हालांकि, मंत्री शाह ने अपने बयान पर कोई पछतावा नहीं जताया और कहा कि उनके शब्दों को गलत तरीके से पेश किया गया

Vijay Shah controversy, Colonel Sophia Qureshi, Congress protest, Operation Sindoor, BJP apology, Jeetu Patwari,
Vijay Shah controversy

उनका दावा था कि उनका इरादा किसी को नीचा दिखाने का नहीं था, बल्कि उनके बयान का संदर्भ अलग था

एसआईटी ने इस मामले से जुड़े वीडियो फुटेज की भी जांच की है, जिसे फॉरेंसिक टीम को भेजा गया था। इसकी रिपोर्ट भी सुप्रीम कोर्ट में पेश की जाएगी।

क्या कहा था विजय शाह ने

11 मई को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू स्थित रायकुंडा गांव में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के संबंध में एक विवादित बयान दिया था।

उन्होंने कहा था, “आतंकियों की बहन को हमने सेना में भर्ती कर लिया।”

इस बयान के बाद देशभर में तीखी प्रतिक्रिया हुई और मांग उठी कि शाह को मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए।

इस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) गठित की थी, जिसने 19 जुलाई को जबलपुर में मंत्री विजय शाह से पूछताछ की।

28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट

एसआईटी ने इस मामले में कई गवाहों के बयान दर्ज किए हैं और कुछ मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।

अब 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसमें जांच के निष्कर्ष शामिल होंगे।

इससे पहले, 28 मई को एसआईटी ने अपनी पहली स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की थी, जिसमें जांच की प्रारंभिक प्रगति बताई गई थी।

Vijay Shah Death Threat, Cabinet Minister Dr. Vijay Shah, CM Mohan's Minister, Harsud,
Vijay Shah

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

विजय शाह के बयान के बाद विपक्ष ने उन पर जातिगत भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया था।

कांग्रेस ने मांग की थी कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उन्हें मंत्रिमंडल से हटाएं।

हालांकि, भाजपा ने इस मामले में मंत्री का समर्थन किया और कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया

तीन बार माफी मांग चुके हैं शाह

इस मामले में शाह अब तक 3 बार माफी मांग चुके हैं।

13 मई, 2025-

सोफिया बहन ने देश का मान-सम्मान बढ़ाया है। मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं।

दुखी मन से और इतनी विपरीत परिस्थितियों में अगर मेरे मुंह से कुछ गलत निकल गया है तो मैं दस बार माफी मांगने को तैयार हूं।

14 मई, 2025

हाल ही में मेरे दिए गए बयान से, जो हर समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, उसके लिए मैं दिल से न केवल शर्मिंदा हूं, दुखी हूं, बल्कि माफ़ी चाहता हूं।

हमारे देश की बहन सोफिया कुरैशी जी ने राष्ट्र धर्म निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर काम किया है।

23 मई, 2025

जय हिंद, पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मन दुखी और विचलित था। मेरा राष्ट्र के प्रति अपार प्रेम और भारतीय सेना के प्रति आदर और सम्मान हमेशा रहा है।

मेरे द्वारा कहे गए शब्दों से समुदाय धर्म और देशवासियों को दुख पहुंचा है, यह मेरी भाषाई भूल थी।

मेरा आशय किसी भी धर्म जाति या समुदाय को ठेस पहुंचाना या आहत करना नहीं था।

भूल वश अपने द्वारा कहे गए शब्दों के लिए मैं पूरी तरह भारतीय सेना, बहन कर्नल सोफिया कुरैशी और देशवासियों से पूरी तरह क्षमा प्रार्थी हूं और पुनः हाथ जोड़कर आप सबसे माफी मांगता हूं।

कर्नल सोफिया कुरैशी कौन हैं?

कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की एक वरिष्ठ अधिकारी हैं, जिन्होंने आपरेशन सिंदूर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

उनके खिलाफ मंत्री विजय शाह के बयान को महिला अधिकारों और सेना की गरिमा के खिलाफ माना गया।

Operation Sindoor, Colonel Sofia Qureshi, Who is Colonel Sofia Qureshi, Wing Commander Vyomika Singh,
Colonel Sophia Qureshi

यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मंत्री विजय शाह के बयान को कानूनी तौर पर किस रूप में देखा जाएगा।

अभी तक शाह अपने बयान पर अडिग हैं, लेकिन अगर कोर्ट उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश देता है, तो राजनीतिक हलचल और तेज हो सकती है।

#VijayShah #SIT #ColonelSophiaQureshi #MadhyaPradesh #SupremeCourt 

- Advertisement -spot_img