Jaya Bachchan Operation Sindoor: बुधवार, 30 अप्रैल को संसद के मानसून सत्र में जया बच्चन ने एक ऐसा सवाल किया जिसकी वजह से वो अब ट्रोल हो रही हैं।
दरअसल समाजवादी पार्टी (सपा) की राज्यसभा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन ने संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर सवाल उठाया।
जब सुहाग उजड़ गया तो नाम ऑपरेशन सिंदूर क्यों
जया बच्चन ने संसद में पूछा कि “जब पहलगाम आतंकी हमले में कई महिलाओं का सिंदूर उजड़ गया, तो इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों रखा गया?”
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
संसद में जया बच्चन का गुस्सा
जया बच्चन ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान सत्ता पक्ष के सांसदों से नाराजगी जताई।
जब उन्हें बीच में टोका गया, तो वह भड़क गईं और कहा
“या तो आप बोलें या मैं बोलूं! जब मैं बोलती हूं तो आप बीच में बोलते हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करती।”
शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने उन्हें शांत करने की कोशिश की, लेकिन जया ने कहा – “प्रियंका, मुझे कंट्रोल करने की कोशिश मत करो!”
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
ट्विटर (एक्स) पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा –
“जो खुद सिंदूर नहीं लगातीं, वो सिंदूर के मायने क्या समझाएंगी?”
कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि “अमिताभ बच्चन पहले ही दुखी थे, अब पूरा समाज दुखी है।”
– “जया बच्चन ने कभी सिंदूर नहीं लगाया, अब सिंदूर की बात कर रही हैं!”
– “अमिताभ बच्चन के साथ उनके रिश्ते पर हमेशा सवाल रहे, अब संसद में सिंदूर की बात?”
– “ऑपरेशन सिंदूर देश के लिए है, राजनीति करने की जरूरत नहीं!”
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
22 अप्रैल को पहलगाम में जब आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया था।
इसके जवाब में भारतीय सेवा ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था।
इसका नाम उन विधवा महिलाओं को समर्पित था जिनके पति इस हमले में मारे गए थे।
क्योंकि हिंदू समाज में सिंदूर (सुहाग की निशानी) से प्रेरित है।
जया बच्चन का तर्क है कि आतंकी हमलों में विधवा हुई महिलाओं का सिंदूर उजड़ गया, फिर इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों रखा गया?