Doda Kishtwar Cloud Burst: जम्मू-कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ जिलों में बादल फटने की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई है।
भारी बारिश और अचानक आए सैलाब के कारण कई घर, सड़कें और पुल बह गए हैं।
डोडा जिले के भलेसा, थाथरी और मरमत जैसे इलाकों में बादल फटने से बाढ़ आ गई, जिससे 10 से ज्यादा घर पूरी तरह बर्बाद हो गए।
24 घंटे में 4 की मौत
डोडा में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 लोगों की मौत हुई है।
एक अधिकारी ने बताया कि दो लोगों की मौत घर गिरने से हुई, जबकि दो की मौत लगातार बारिश के कारण आई अचानक बाढ़ में हुई है।
बाढ़ में रिहायशी इलाकों और अन्य संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा है।
🌧️ #Cloudburst reported from #Kahara #Charwah #Doda — Nature’s fury reminds us how fragile life is under the skies. 💔 People cried “Allah Hu Akbar” as the storm struck.#Jammu@OfficeOfLGJandK@OmarAbdullah@Apnipartyonline#Jammu pic.twitter.com/z2yQYRm3PQ
— Raqeeq Ahmed Khan (@KhanRaqeeqJKAP) August 26, 2025
चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ा
चिनाब नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिसके कारण बघलियार और सलाल पावर प्रोजेक्ट के बांधों को बचाने के लिए उनके गेट खोलने की तैयारी की जा रही है।
जम्मू कश्मीर: रामबन जिले में चिनाब नदी ने खतरे के निशान को किया पार, निचले इलाकों को खाली कराया गया.#Ekdarpan #Network10 #JammuKashmir #JammuRain #HeavyRainfall #ramban #ChenabRiver #Floods #waterlevel #viralvideo pic.twitter.com/2PUKTegesE
— Network10 (@Network10Update) August 26, 2025
प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं, और जिला प्रशासन के साथ-साथ आपदा प्रबंधन टीमें दिन-रात काम कर रही हैं।
Sudden flash floods reported a while back this morning at Honda Thatri, Gandoh and Bhalessa Region of Doda district in Jammu Kashmir.
Video By – Istyak Malik pic.twitter.com/3FpGeeWRCK
— Naveen Reddy (@navin_ankampali) August 26, 2025
भूस्खलन की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद
बटोटे-किश्तवाड़ नेशनल हाईवे (NH-244) को बंद कर दिया गया है, जिसके कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप है।
इसके अलावा, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (NH-44) भी भूस्खलन की वजह से बंद कर दिया गया है।
रामबन जिले में चंदरकोट, केला मोड़ और बैटरी चश्मा जैसे इलाकों में पहाड़ों से पत्थर गिरने के कारण यह कदम उठाया गया।
यह हाईवे कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र बारहमासी मार्ग है।
#WATCH | Doda, Jammu and Kashmir | Continuous heavy rainfall across Doda district has triggered landslides, mudslides, and shooting stones, leading to the closure of several link roads as well as stretches of the national highway. pic.twitter.com/0EuHmW5XNu
— ANI (@ANI) August 26, 2025
14 अगस्त को फटा था बादल
इससे पहले, किश्तवाड़ जिले के चसोटी गांव में 14 अगस्त को बादल फटा था।
इसमें 65 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 200 लोग अब भी लापता हैं।
बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में मचैल माता यात्रा के लिए पहुंचे कई श्रद्धालु, उनकी बसें, टेंट, लंगर और दुकानें बह गई थीं।
वैष्णोदेवी यात्रा रुकी, स्कूल बंद
भारी बारिश के कारण वैष्णोदेवी यात्रा को भी अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
किश्तवाड़, डोडा और राजौरी के ऊंचाई वाले इलाकों में करीब एक दर्जन घरों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Bhaderwah’s ancient Gupt Ganga Temple in Doda of Jammu & Kashmir amid heavy rainfall and heavy overflow of the river. #Doda #Floods #Cloudburst #jammuandkashmir #bhaderwah #guptgangatemple pic.twitter.com/Z5uwmx98Zf
— Hirendra Jha (@Hirendrajha) August 26, 2025
मौसम विभाग ने पहले ही कठुआ, सांबा, डोडा, जम्मू, रामबन और किश्तवाड़ जैसे जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी थी।
इस चेतावनी के बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया और ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया।
किश्तवाड़ में त्राइथ नाला के पास पैडर सड़क और डोडा में जंगलवार-थाथरी सड़क भी भूस्खलन के कारण बंद हैं।
#WATCH | Doda, J&K: On incessant rainfall in the sub-division Gandoh Shukra, SDM Arun Kumar Badya says, “Some houses have developed cracks because of continuous rainfall for the last 72 hours. Around 4-5 houses are in imminent danger. They are not suitable for accommodation… We… pic.twitter.com/wSZ5omSrAz
— ANI (@ANI) August 26, 2025
हिमाचल में 750 सड़के बंद
दूसरी ओर, हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश ने कहर बरपाया है।
पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश के कारण राज्य में 750 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं।
मनाली में मनाली-लेह नेशनल हाईवे का एक बड़ा हिस्सा ब्यास नदी के तेज बहाव में बह गया।
🌊💔Tragedy in #Manali the main highway has been completely washed away
Shops & cafes near the river, including Sher-e-Punjab, have been swept off within minutes
Nature’s fury reminds us how fragile our mountains truly are 🏔️🙏#HimachalPradesh #Floods pic.twitter.com/RhZUPPgbOE— Abhi Sharma (@TheASCode) August 26, 2025
इसके साथ ही, मनाली में एक रेस्टोरेंट और चार दुकानें भी नदी में बह गईं।
मंडी के बालीचौकी में दो इमारतें ढह गईं, जिनमें 40 से ज्यादा दुकानें थीं। हालांकि, इन घटनाओं में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
The Central Ground Water Board (CGWB) office in Bantalab, Jammu, has suffered major damage to its ground floor following continuous rainfall. The IMD office located behind the premises has also been affected. Authorities are assessing the situation.#CGWB #Jammu #Bantalab… pic.twitter.com/YSggf8uRrF
— Gulistan News (@GulistanNewsTV) August 26, 2025
हिमाचल में एक एसडीएम ने बताया कि लगातार बारिश के कारण कई घरों में दरारें आ गई हैं, और कुछ घर रहने लायक नहीं बचे हैं।
प्रशासन प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों जैसे सरकारी भवनों में शिफ्ट कर रहा है।
लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है, और नुकसान का आकलन करने के लिए जल्द ही एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी।