Homeन्यूजइराक के शॉपिंग मॉल में भीषण आग: 61 लोगों की जलने से...

इराक के शॉपिंग मॉल में भीषण आग: 61 लोगों की जलने से मौत, 3 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Iraq Shopping Mall Fire: इराक के वासित प्रांत के अल कुट शहर में एक शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग में कम से कम 61 लोगों की जान चली गई है।

यह हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह के वक्त हुआ, जब मॉल में कई लोग खरीदारी कर रहे थे या रेस्टोरेंट में भोजन कर रहे थे।

आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।

मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

अस्पतालों में अफरातफरी, बचाव कार्य जारी

आग लगने के बाद मौके पर कई एंबुलेंस और रेस्क्यू टीमें पहुंचीं।

घायलों और मृतकों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया, जहां जगह की कमी हो गई।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अस्पतालों में शवों की संख्या इतनी अधिक थी कि उन्हें रखने की जगह नहीं बची।

दमकलकर्मियों ने कई लोगों को बचाया, लेकिन आग की तीव्रता के कारण जानमाल का भारी नुकसान हुआ।

तीन दिन का राष्ट्रीय शोक, मॉल मालिक के खिलाफ केस

इस दर्दनाक घटना के बाद वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मायाही ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।

साथ ही, मॉल के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या बिजली की खराबी बताया जा रहा है, लेकिन सही वजह का पता लगाया जा रहा है।

Iraq, fire in Iraq, 50 people killed in fire, shopping mall fire, International News, 3 day national show, Iraq shopping mall fire, Al Kut mall fire, Iraq fire accident, Wasit province fire, Iraq tragedy
Iraq Shopping Mall Fire

आग कैसे फैली?

आग मॉल की पहली मंजिल पर लगी, जहां कई दुकानें और एक रेस्टोरेंट था।

आग तेजी से अन्य हिस्सों में फैल गई, जिससे लोगों को बचाना मुश्किल हो गया।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, मॉल सुबह 5 बजे खुला था और आग लगने के समय अंदर काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

इस घटना ने पूरे इराक को हिला दिया है, और सरकार ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

अभी भी बचाव कार्य जारी है, और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

- Advertisement -spot_img