Homeन्यूजग्वालियर में 15 साल के नाबालिग लड़के के साथ 3 लोगों ने...

ग्वालियर में 15 साल के नाबालिग लड़के के साथ 3 लोगों ने किया कुकर्म: आरोपी फरार- मामला दर्ज

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Gwalior Rape Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है।

यहां के तिघरा थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़के के साथ जंगल में सामूहिक कुकर्म (गैंगरेप) का मामला सामने आया है।

तीन युवकों ने बिठौली के जंगल में नाबालिग को ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से दरिंदगी की।

पीड़ित लड़का चिल्लाता रहा, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक न सुनी और पूरी घटना का वीडियो भी बनाया।

घटना की जानकारी

खबरों के अनुसार पीड़ित नाबालिग गांव का ही रहने वाला है। आरोपी शायद परिचित थे जो उसे जंगल में ले गए।

वहां तीनों ने जबरन नाबालिग के साथ यौन हिंसा की।

इस दौरान आरोपियों ने घटना का वीडियो बना लिया और उसे धमकाने की कोशिश की।

घटना के बाद पीड़ित ने घर पहुंचकर परिजनों को सबकुछ बताया, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पीड़ित के परिजनों ने तिघरा थाना पहुंचकर शिकायत की।

इसके बाद पुलिस ने POCSO एक्ट और सामूहिक बलात्कार के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस सभी जगह उनकी तलाश कर रही है।

इस घटना ने हर किसी को झकझोर के रख दिया है।

समाज में बढ़ती यौन हिंसा पर सवाल

यह घटना एक बार फिर नाबालिगों के खिलाफ बढ़ती यौन हिंसा को उजागर करती है और इस बात को साबित करती है कि लड़कियों के साथ-साथ लड़के भी सुरक्षित नहीं है।

माता-पिता को अपनी बच्चियों के साथ-साथ बच्चों को भी इस तरह के हैवानों से सतर्क रखने की जरुरत है ताकि वो किसी तरह की दंरिदगी का शिकार न बने।

पुलिस और प्रशासन को ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि दोषियों को सजा मिल सके।

- Advertisement -spot_img