Gwalior Rape Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है।
यहां के तिघरा थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़के के साथ जंगल में सामूहिक कुकर्म (गैंगरेप) का मामला सामने आया है।
तीन युवकों ने बिठौली के जंगल में नाबालिग को ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से दरिंदगी की।
पीड़ित लड़का चिल्लाता रहा, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक न सुनी और पूरी घटना का वीडियो भी बनाया।
घटना की जानकारी
खबरों के अनुसार पीड़ित नाबालिग गांव का ही रहने वाला है। आरोपी शायद परिचित थे जो उसे जंगल में ले गए।
वहां तीनों ने जबरन नाबालिग के साथ यौन हिंसा की।
इस दौरान आरोपियों ने घटना का वीडियो बना लिया और उसे धमकाने की कोशिश की।
घटना के बाद पीड़ित ने घर पहुंचकर परिजनों को सबकुछ बताया, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
ग्वालियर से सनसनीखेज मामला आया सामने, 15 साल के लड़के के साथ 3 युवकों ने की हैवानियत#Gwalior #GwaliorNews #RapeCase #Minor #CrimeNews #GwaliorBreaking #MadhyaPradesh #MPNews pic.twitter.com/AHBT2ipBuF
— Chautha Khambha (@chauthakhamba) August 1, 2025
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़ित के परिजनों ने तिघरा थाना पहुंचकर शिकायत की।
इसके बाद पुलिस ने POCSO एक्ट और सामूहिक बलात्कार के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस सभी जगह उनकी तलाश कर रही है।
इस घटना ने हर किसी को झकझोर के रख दिया है।
समाज में बढ़ती यौन हिंसा पर सवाल
यह घटना एक बार फिर नाबालिगों के खिलाफ बढ़ती यौन हिंसा को उजागर करती है और इस बात को साबित करती है कि लड़कियों के साथ-साथ लड़के भी सुरक्षित नहीं है।
माता-पिता को अपनी बच्चियों के साथ-साथ बच्चों को भी इस तरह के हैवानों से सतर्क रखने की जरुरत है ताकि वो किसी तरह की दंरिदगी का शिकार न बने।
पुलिस और प्रशासन को ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि दोषियों को सजा मिल सके।