HomeTrending Newsगुजरात: महिसागर नदी से मिले 15 शव मिले: 4 अब भी लापता,...

गुजरात: महिसागर नदी से मिले 15 शव मिले: 4 अब भी लापता, बीच से टूटा था 45 साल पुराना गंभीरा पुल

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Gambhira Bridge Collapse: 9 जुलाई की सुबह गुजरात के वडोदरा जिले में महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल अचानक ढह गया था।

इस हादसे में कई वाहन नदी में गिर गए, जिससे कई मौत हुई और कई घायल हुए।

गुरुवार 10 जुलाई तक नदी से 15 शव निकाले जा चुके हैं। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है।

अभी भी 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इनकी तलाश जारी है।

पुल टूटने पर दो ट्रक, दो कार और एक रिक्शा कुल पांच गाड़ियां नदी में गिर गईं। एक टेंकर टूटे सिरे पर फंस गया।

गुजरात-सौराष्ट्र का संपर्क टूटा

पुल के टूटने से वडोदरा और आणंद के बीच सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है।

यह ब्रिज दक्षिण गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ता था।

इसके टूटने से भरूच, सूरत, नवसारी, तापी और वलसाड से सौराष्ट्र पहुंचना मुश्किल हो गया है।

अब इसके लिए अहमदाबाद होकर जाना होगा।

क्या हुआ था?

हादसा सुबह 7:30 बजे हुआ, जब पुल पर भारी ट्रैफिक था।

पुल अचानक दो हिस्सों में टूटकर नदी में गिर गया।

दो ट्रक, दो कारें और एक रिक्शा नदी में समा गए।

एक टैंकर पुल के टूटे हिस्से पर लटका हुआ देखा गया।

हादसे का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर हादसे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टूटे हुए पुल पर एक ट्रक लटका हुआ दिखाई दे रहा है।

वीडियो में पुल के पीछे की तरफ बड़ी दरार भी नजर आ रही है।

रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा

एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं।

गोताखोरों की मदद से नदी में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

घायलों को पादरा अस्पताल और वडोदरा के सयाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया

  • लोगों का आरोप है कि 45 साल पुराने पुल की मरम्मत नहीं की गई थी।

  • स्थानीय युवकों ने बताया कि उन्होंने खुद रेस्क्यू कार्य किया, प्रशासन ने देर से मदद भेजी।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

  • वडोदरा कलेक्टर अनिल धमेलिया ने बताया कि 9 शव बरामद किए गए हैं और 6 लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

  • सड़क एवं भवन विभाग के सचिव पीआर पटेलिया ने कहा कि विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है।

यातायात पर असर

  • यह पुल मध्य गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ता था

  • अब भरूच, सूरत, नवसारी जैसे शहरों से सौराष्ट्र जाने के लिए अहमदाबाद का लंबा रास्ता अपनाना पड़ेगा।

#gambhirabridge #gambhirabridgecollapse #vadodarabridgecollapse #vadodara #gujarat

ये खबर भी पढ़ें-

महाराष्ट्र के स्कूल में पीरियड्स जांच के नाम पर उतरवाए बच्चियों के कपड़े! फूटा पैरेंट्स का गुस्सा

बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला: बस रोकी, पहचान पत्र देखा और फिर 9 पंजाबी यात्रियों की हत्या

अहमदाबाद में कैसे क्रैश हुआ था एयर इंडिया का प्लेन? AAIB की रिपोर्ट में हुए ये चौंकाने वाले खुलासे

क्या इस रील की वजह से पिता ने की टेनिस प्लेयर राधिका की हत्या: गिरफ्तारी के बाद कहा- ‘मैंने पाप किया’

- Advertisement -spot_img