Gambhira Bridge Collapse: 9 जुलाई की सुबह गुजरात के वडोदरा जिले में महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल अचानक ढह गया था।
इस हादसे में कई वाहन नदी में गिर गए, जिससे कई मौत हुई और कई घायल हुए।
गुरुवार 10 जुलाई तक नदी से 15 शव निकाले जा चुके हैं। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है।
अभी भी 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इनकी तलाश जारी है।
पुल टूटने पर दो ट्रक, दो कार और एक रिक्शा कुल पांच गाड़ियां नदी में गिर गईं। एक टेंकर टूटे सिरे पर फंस गया।
गुजरात-सौराष्ट्र का संपर्क टूटा
पुल के टूटने से वडोदरा और आणंद के बीच सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है।
यह ब्रिज दक्षिण गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ता था।
इसके टूटने से भरूच, सूरत, नवसारी, तापी और वलसाड से सौराष्ट्र पहुंचना मुश्किल हो गया है।
अब इसके लिए अहमदाबाद होकर जाना होगा।
क्या हुआ था?
हादसा सुबह 7:30 बजे हुआ, जब पुल पर भारी ट्रैफिक था।
पुल अचानक दो हिस्सों में टूटकर नदी में गिर गया।
दो ट्रक, दो कारें और एक रिक्शा नदी में समा गए।
एक टैंकर पुल के टूटे हिस्से पर लटका हुआ देखा गया।
वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा ब्रिज बीच में से टूट गया दो ट्रक समेत कई वाहन नदी में गिरे, रेस्क्यू ओपरेशन जारी है..
सभी पुलों की जांच समय समय पर होनी चाहिए.. पर चाहिए और होने के बीच में हम मनुष्यों का कृत्य आता है वहीं सिस्टम मार खा जाता है!#Gujarat #bridgecollapse pic.twitter.com/nOrRdbrunv— Anand Srivastava (मोदी का परिवार) (@anandsrivns) July 9, 2025
हादसे का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर हादसे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टूटे हुए पुल पर एक ट्रक लटका हुआ दिखाई दे रहा है।
वीडियो में पुल के पीछे की तरफ बड़ी दरार भी नजर आ रही है।
#WATCH | Vadodara, Gujarat | The Gambhira bridge on the Mahisagar river, connecting Vadodara and Anand, collapses in Padra; local administration present at the spot. pic.twitter.com/7JlI2PQJJk
— ANI (@ANI) July 9, 2025
रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा
एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं।
गोताखोरों की मदद से नदी में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
घायलों को पादरा अस्पताल और वडोदरा के सयाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
🚨 Major Incident in Gujarat!
Gambhira Bridge near Mujpur (Padra) collapsed early morning, causing 4 vehicles — including 2 trucks — to fall into the Mahisagar River.
3 rescued, 2 feared dead.
Locals blame poor maintenance by govt authorities.#BridgeCollapse #Gujarat #Vadodara pic.twitter.com/72JdbwP4by— Azaz mogal (@azaz_mogal) July 9, 2025
स्थानीय लोगों ने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया
-
लोगों का आरोप है कि 45 साल पुराने पुल की मरम्मत नहीं की गई थी।
-
स्थानीय युवकों ने बताया कि उन्होंने खुद रेस्क्यू कार्य किया, प्रशासन ने देर से मदद भेजी।
Gambhira Bridge Collapse: भारी बारिश के चलते गुजरात के वडोदरा में बड़ा हादसा, आणंद-वडोदरा ब्रिज टूटने से नदी में गिरी गाड़ियां#Gujarat #vadodra #GambhiraBridge #Gambhira https://t.co/WnLWDIzndi pic.twitter.com/QSuAu15ucT
— NaiDunia (@Nai_Dunia) July 9, 2025
प्रशासन की प्रतिक्रिया
-
वडोदरा कलेक्टर अनिल धमेलिया ने बताया कि 9 शव बरामद किए गए हैं और 6 लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
-
सड़क एवं भवन विभाग के सचिव पीआर पटेलिया ने कहा कि विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है।
#WATCH | Vadodara (Gujarat) bridge collapse | Latest death toll stands at 9, at least 6 injured. Rescue operation underway.
Vadodara Collector Anil Dhameliya says, “…Rescue operation started this morning. Local swimmers, boats and team of Municipal Corporation reached the… pic.twitter.com/0UAxB9hUog
— ANI (@ANI) July 9, 2025
यातायात पर असर
-
यह पुल मध्य गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ता था।
-
अब भरूच, सूरत, नवसारी जैसे शहरों से सौराष्ट्र जाने के लिए अहमदाबाद का लंबा रास्ता अपनाना पड़ेगा।
#gambhirabridge #gambhirabridgecollapse #vadodarabridgecollapse #vadodara #gujarat
ये खबर भी पढ़ें-