Homeन्यूजECI का बड़ा फैसला: बिहार के बाद अब पूरे देश में लागू...

ECI का बड़ा फैसला: बिहार के बाद अब पूरे देश में लागू होगा SIR, मतदाता सूची में होंगे बड़े बदलाव

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

SIR Across Country: चुनाव आयोग (ECI) ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर उठे विवाद के बीच एक बड़ा फैसला लिया है।

अब SIR प्रक्रिया पूरे देश में लागू की जाएगी, ताकि मतदाता सूचियों को अधिक पारदर्शी और सटीक बनाया जा सके।

इस कदम का उद्देश्य फर्जी मतदान रोकना और चुनावी प्रक्रिया को सुचारु बनाना है।

बिहार में विवाद, अब पूरे देश में लागू होगा SIR

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले SIR को लेकर राजनीतिक बहस तेज हो गई थी।

कुछ दलों ने आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया के जरिए कुछ समुदायों को वोटिंग से बाहर किया जा सकता है।

हालांकि, चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि SIR का उद्देश्य केवल मतदाता सूची को साफ करना है, न कि किसी वर्ग को लक्षित करना।

ECI, SIR, voter list, special deep revision, Bihar elections 2025, bogus voting
SIR Across Country

अब ECI ने 24 जून के अपने आदेश में कहा है कि “संविधान के नियमों का पालन करते हुए, अब पूरे देश में SIR लागू किया जाएगा।”

इसके लिए जल्द ही अन्य राज्यों में भी कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

चुनाव आयोग का बयान

ECI ने कहा, “क्या हम कुछ लोगों के दबाव में आकर फर्जी वोटिंग पर आंखें मूंद लें?

हम मृतक मतदाताओं, दोहरे पंजीकरण वालों और अवैध विदेशी मतदाताओं के नाम सूची में नहीं रख सकते।”

आयोग ने जोर देकर कहा कि यह प्रक्रिया लोकतंत्र की शुद्धता बनाए रखने के लिए जरूरी है।

क्या है SIR?

  • विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें मतदाता सूची की गहन जांच की जाती है।
  • इसके तहत मृतक मतदाताओं, दोहरे पंजीकरण वाले लोगों, स्थायी रूप से पलायन कर चुके व्यक्तियों और अवैध रूप से पंजीकृत विदेशियों के नाम हटाए जाते हैं।
  • चुनाव आयोग का कहना है कि यह कदम चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने के लिए जरूरी है।
ECI, SIR, voter list, special deep revision, Bihar elections 2025, bogus voting
SIR Across Country

आगे क्या होगा

इस फैसले के बाद अब सभी राज्यों में मतदाता सूचियों की गहन समीक्षा होगी।

इससे आगामी चुनावों में पारदर्शिता बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि, राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया अभी भी अलग-अलग  है।

कुछ इसे सही कदम मान रहे हैं, जबकि अन्य इसे “वोटर सप्रेसन” की रणनीति बता रहे हैं।

- Advertisement -spot_img