Dhirendra Shastri on Pakistan: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान को लेकर विवादित बयान दिया।
उन्होंने कहा, “हिंदुस्तान पाकिस्तान का बाप है। अगर बेटा बाप को नहीं मानता, तो यह बाप की गलती नहीं, बेटा ही निकम्मा है।”
उनके इस बयान पर श्रोताओं ने जोरदार तालियां बजाईं, लेकिन सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं आईं।
PM मोदी और भारतीय सेना की जमकर तारीफ
धीरेंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि “मोदी जी ने दुनिया को दिखा दिया कि भारत शक्तिशाली है, लेकिन शांति चाहता है।”
उन्होंने ऑपरेशन सिंधूर का उदाहरण देते हुए सेना की वीरता को सलाम किया और कहा कि भारत किसी भी चुनौती का मुकाबला करने में सक्षम है।
लंदन में बाबा बागेश्वर की हुंकार
पाकिस्तान पर बरसे बाबा बागेश्वर
‘हिंदुस्तान पाकिस्तान का बाप है’
ऑपरेशन सिंदूर और पीएम की तारीफ@BabaBageshwar #BabaBageshwar #London #Pakistan pic.twitter.com/WnT7w4TspG— News18 Rajasthan (@News18Rajasthan) July 22, 2025
“हम युद्ध नहीं, बुद्ध का मार्ग चुनते हैं”
शास्त्री ने कहा कि भारत की संस्कृति सभी को गले लगाने वाली है।
“हम विनम्र हैं, लेकिन कायर नहीं।”
उन्होंने एक पाकिस्तानी नागरिक का उदाहरण दिया, जिसने सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म और भारत के प्रति प्यार जताया था।
इसके जरिए उन्होंने कहा कि भारत का प्रभाव पूरी दुनिया में है।
London में Dhirendra Shastri ने Pakistani के सवाल का दिया ऐसा जवाब, हो गया वायरल#BabaBageshwar , #ArifAjakia , #BageshwarDham , #DhirendraShastri , #SanatanDharma , #HinduConversion , #Pakistan pic.twitter.com/XIAZ0vGEbP
— Lokbhartidigital (@Lokbhartidigit1) July 18, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बयान
उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कुछ लोग इसे देशभक्ति से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि यह भाषा विवादास्पद है।
फिलहाल किसी राजनीतिक दल ने इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।

लंदन में सनातन धर्म का प्रचार
धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों लंदन में सनातन धर्म, गौ-रक्षा और हिंदू एकता पर कथावाचन कर रहे हैं।
इससे पहले वे अमेरिका और नेपाल में भी कार्यक्रम कर चुके हैं।
प्रवासी भारतीयों ने उनके आयोजन को सफल बताया है।