Homeन्यूजदिल्ली में कांग्रेस सांसद के साथ चेन स्नैचिंग-कपड़े फाड़े, गृह मंत्री से...

दिल्ली में कांग्रेस सांसद के साथ चेन स्नैचिंग-कपड़े फाड़े, गृह मंत्री से पूछा- “अगर मैं सुरक्षित नहीं, तो आम महिलाएं कहां जाएं?”

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Delhi Chain Snatching: दिल्ली में अपराधों का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।

आलम ये है कि आम लोगों के बाद अब सांसद भी सुरक्षित नहीं है जिसका सबूत है 4 अगस्त की सुबह हुई ये घटना।

दरअसल, नई दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में कांग्रेस की सांसद आर. सुधा रामकृष्णन से दिनदहाड़े उनकी सोने की चेन छीन ली गई।

यह घटना सोमवार सुबह तब हुई जब वह DMK की राज्यसभा सांसद रजती के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं।

इस घटना के बाद सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

Sudha Ramakrishnan, Safety In Peril, Home Minister, Amit Shah, chain snatching Delhi chain snatching, Congress MP Sudha, Chanakyapuri, delhi crime, Home Minister letter, women safety
Delhi Congress MP Chain Snatching

क्या हुआ था?

सुबह करीब 6:15 बजे, सांसद सुधा और रजती तमिलनाडु भवन से टहलने निकली थीं।

जैसे ही वे पोलैंड दूतावास के गेट-3 और गेट-4 के पास पहुंचीं, एक हेलमेट पहने बाइक सवार ने अचानक सुधा की गर्दन से जोर से खींचकर उनकी सोने की चेन छीन ली।

इस हमले में उनकी गर्दन पर चोट आई और कपड़े भी फट गए।

सांसद ने बताया कि वह संयोगवश गिरने से बच गईं और मदद के लिए चिल्लाने लगीं।

थोड़ी देर बाद दिल्ली पुलिस का एक पैट्रोलिंग वाहन वहां पहुंचा, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।

गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा

इस घटना के बाद सुधा रामकृष्णन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए।

उन्होंने लिखा, चाणक्यपुरी जैसे हाई-सिक्योरिटी इलाके में, जहां कई दूतावास और सरकारी इमारतें हैं, एक महिला सांसद पर हमला बेहद चौंकाने वाला है। अगर यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो वे कहां सुरक्षित महसूस करेंगी?”

“मेरी 32 ग्राम (4 सॉवरेन) वजन की सोने की चेन छीन ली गई। मैं इस हमले से सदमे में हूं। चाणक्यपुरी जैसे हाई-सिक्योरिटी इलाके में एक सांसद के साथ ऐसी घटना होना चिंताजनक है।

उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जाए और उनकी सोने की चेन वापस मिले।

साथ ही, उन्होंने दिल्ली पुलिस से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर कदम उठाने की अपील की।

मैं अभी भी सदमे में हूं”

सुधा रामकृष्णन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह अभी भी इस घटना से सदमे में हैं।

उन्होंने कहा, “इस देश में महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा नहीं है। मैं एक आम महिला के बारे में सोच रही हूं, उसका क्या होगा? दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री हैं, लेकिन सुरक्षा कहां है? अगर उस व्यक्ति ने मेरी गर्दन पर वार किया होता, तो मैं वहीं मर जाती।”

उन्होंने बताया कि हमलावर ने न सिर्फ उनकी चेन छीनी, बल्कि उनके कपड़े भी फाड़ दिए।

वह अपने कपड़े ठीक करने में व्यस्त हो गईं, जिस कारण चेन के बारे में ज्यादा नहीं सोच पाईं। हमलावर वहां से भाग निकला।

“कोई मदद नहीं की, पुलिस ने भी ध्यान नहीं दिया”

सुधा ने बताया कि वह जोर-जोर से चिल्लाईं, लेकिन सड़क पर मौजूद लोगों ने उनकी मदद नहीं की।

इससे वह और भी ज्यादा हैरान रह गईं।

इसके बाद वह तमिलनाडु गेस्ट हाउस की ओर गईं, जहां उन्हें दो पुलिस अधिकारी दिखे।

उन्होंने पुलिस को पूरी घटना बताई, लेकिन पुलिस ने कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी।

उन्होंने सिर्फ उनका नाम और फोन नंबर लिया और कहा कि थाने जाकर शिकायत दर्ज करानी होगी।

Sudha Ramakrishnan, Safety In Peril, Home Minister, Amit Shah, chain snatching Delhi chain snatching, Congress MP Sudha, Chanakyapuri, delhi crime, Home Minister letter, women safety
Delhi Congress MP Chain Snatching

दिल्ली पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश के लिए 10 टीमें लगा दी हैं।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय गवाहों से पूछताछ कर रही है।

चाणक्यपुरी में सुरक्षा पर सवाल

चाणक्यपुरी दिल्ली का एक संवेदनशील और हाई-प्रोफाइल इलाका है, जहां कई दूतावास और वीआईपी आवास स्थित हैं।

ऐसे में यहां एक सांसद के साथ दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

कौन हैं सांसद सुधा रामकृष्णन?

  • सुधा रामकृष्णन तमिलनाडु के मयिलादुथुराई लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की सांसद हैं।
  • वह संसद के मानसून सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली आई हुई हैं।
  • उनका आधिकारिक आवास अभी तैयार नहीं हो पाया है, इसलिए वह तमिलनाडु भवन में ठहरी हुई हैं।
Sudha Ramakrishnan, Safety In Peril, Home Minister, Amit Shah, chain snatching Delhi chain snatching, Congress MP Sudha, Chanakyapuri, delhi crime, Home Minister letter, women safety
Delhi Congress MP Chain Snatching

यह घटना दिल्ली में बढ़ते अपराधों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाती है।

अब देखना होगा कि पुलिस आरोपी को कितनी जल्दी पकड़ती है और सरकार इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

Sudha Ramakrishnan, Home Minister, Amit Shah, chain snatching,
Delhi chain snatching, Congress MP Sudha, delhi crime, women safety

- Advertisement -spot_img