Delhi Chain Snatching: दिल्ली में अपराधों का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।
आलम ये है कि आम लोगों के बाद अब सांसद भी सुरक्षित नहीं है जिसका सबूत है 4 अगस्त की सुबह हुई ये घटना।
दरअसल, नई दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में कांग्रेस की सांसद आर. सुधा रामकृष्णन से दिनदहाड़े उनकी सोने की चेन छीन ली गई।
यह घटना सोमवार सुबह तब हुई जब वह DMK की राज्यसभा सांसद रजती के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं।
इस घटना के बाद सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

क्या हुआ था?
सुबह करीब 6:15 बजे, सांसद सुधा और रजती तमिलनाडु भवन से टहलने निकली थीं।
जैसे ही वे पोलैंड दूतावास के गेट-3 और गेट-4 के पास पहुंचीं, एक हेलमेट पहने बाइक सवार ने अचानक सुधा की गर्दन से जोर से खींचकर उनकी सोने की चेन छीन ली।
इस हमले में उनकी गर्दन पर चोट आई और कपड़े भी फट गए।
Her chain snatched, her clothes torn…the police personnel she encountered simply asked her to file a complaint & didn’t even alert other police stations. All this happened in the high security embassy area.
Listen to Congress MP @AdvtSudha. Law n order in Delhi has collapsed. pic.twitter.com/JjigtEautj
— Ruchira Chaturvedi (@RuchiraC) August 4, 2025
सांसद ने बताया कि वह संयोगवश गिरने से बच गईं और मदद के लिए चिल्लाने लगीं।
थोड़ी देर बाद दिल्ली पुलिस का एक पैट्रोलिंग वाहन वहां पहुंचा, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।
गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा
इस घटना के बाद सुधा रामकृष्णन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए।
उन्होंने लिखा, “चाणक्यपुरी जैसे हाई-सिक्योरिटी इलाके में, जहां कई दूतावास और सरकारी इमारतें हैं, एक महिला सांसद पर हमला बेहद चौंकाने वाला है। अगर यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो वे कहां सुरक्षित महसूस करेंगी?”
“मेरी 32 ग्राम (4 सॉवरेन) वजन की सोने की चेन छीन ली गई। मैं इस हमले से सदमे में हूं। चाणक्यपुरी जैसे हाई-सिक्योरिटी इलाके में एक सांसद के साथ ऐसी घटना होना चिंताजनक है।
Delhi | Member of Parliament from Mayiladuthurai Lok Sabha constituency in Tamil Nadu, R. Sudha writes to Union Home Minister Amit Shah, stating that her gold chain was snatched and she suffered injuries in th incident this morning near Poland Embassy in Chanakyapuri area. She… pic.twitter.com/YLWGZ2vqad
— ANI (@ANI) August 4, 2025
उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जाए और उनकी सोने की चेन वापस मिले।
साथ ही, उन्होंने दिल्ली पुलिस से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर कदम उठाने की अपील की।
मैं अभी भी सदमे में हूं”
सुधा रामकृष्णन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह अभी भी इस घटना से सदमे में हैं।
उन्होंने कहा, “इस देश में महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा नहीं है। मैं एक आम महिला के बारे में सोच रही हूं, उसका क्या होगा? दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री हैं, लेकिन सुरक्षा कहां है? अगर उस व्यक्ति ने मेरी गर्दन पर वार किया होता, तो मैं वहीं मर जाती।”
उन्होंने बताया कि हमलावर ने न सिर्फ उनकी चेन छीनी, बल्कि उनके कपड़े भी फाड़ दिए।
वह अपने कपड़े ठीक करने में व्यस्त हो गईं, जिस कारण चेन के बारे में ज्यादा नहीं सोच पाईं। हमलावर वहां से भाग निकला।
“कोई मदद नहीं की, पुलिस ने भी ध्यान नहीं दिया”
सुधा ने बताया कि वह जोर-जोर से चिल्लाईं, लेकिन सड़क पर मौजूद लोगों ने उनकी मदद नहीं की।
इससे वह और भी ज्यादा हैरान रह गईं।
इसके बाद वह तमिलनाडु गेस्ट हाउस की ओर गईं, जहां उन्हें दो पुलिस अधिकारी दिखे।
उन्होंने पुलिस को पूरी घटना बताई, लेकिन पुलिस ने कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी।
उन्होंने सिर्फ उनका नाम और फोन नंबर लिया और कहा कि थाने जाकर शिकायत दर्ज करानी होगी।

दिल्ली पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश के लिए 10 टीमें लगा दी हैं।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय गवाहों से पूछताछ कर रही है।
चाणक्यपुरी में सुरक्षा पर सवाल
चाणक्यपुरी दिल्ली का एक संवेदनशील और हाई-प्रोफाइल इलाका है, जहां कई दूतावास और वीआईपी आवास स्थित हैं।
ऐसे में यहां एक सांसद के साथ दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
कौन हैं सांसद सुधा रामकृष्णन?
- सुधा रामकृष्णन तमिलनाडु के मयिलादुथुराई लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की सांसद हैं।
- वह संसद के मानसून सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली आई हुई हैं।
- उनका आधिकारिक आवास अभी तैयार नहीं हो पाया है, इसलिए वह तमिलनाडु भवन में ठहरी हुई हैं।

यह घटना दिल्ली में बढ़ते अपराधों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाती है।
अब देखना होगा कि पुलिस आरोपी को कितनी जल्दी पकड़ती है और सरकार इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।
Sudha Ramakrishnan, Home Minister, Amit Shah, chain snatching,
Delhi chain snatching, Congress MP Sudha, delhi crime, women safety