CM Mohan OBC Reservation: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को विधानसभा में एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि राज्य सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27% आरक्षण देगी।
उन्होंने कहा, “हम डंके की चोट पर कह रहे हैं कि ओबीसी को 27% आरक्षण दिया जाएगा।”
सीएम ने यह भी कहा कि जिन विभागों में ओबीसी आरक्षण लागू नहीं था, वहां अब 27% आरक्षण दिया जा रहा है।
हालांकि, कुछ मामले अदालत में लंबित हैं, जहां सरकार अपना पक्ष रखेगी।
जातिगत जनगणना कराने की घोषणा, कांग्रेस पर सीएम ने साधा निशाना
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जातिगत जनगणना कराने की भी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा है कि जातिगत जनगणना होगी और उसके आंकड़े जनता के सामने लाए जाएंगे।”
कांग्रेस तो समाज को भड़काने का काम करती है, जाति जनगणना न कराना कांग्रेस का ही सबसे बड़ा पाप है…
हमारी सरकार कोर्ट में लंबित मामलों में 27% ओबीसी आरक्षण के समर्थन में पूरी मजबूती से खड़ी है। साथ ही, 13% लंबित पदों पर भी अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के आधार पर उनका हक दिलाने… pic.twitter.com/Va4XcUSmBQ
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 29, 2025
सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछड़ी जातियों की जनगणना रोकने का पाप कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कभी जातिगत जनगणना नहीं कराई, जबकि अंग्रेजों के जमाने में यह प्रक्रिया चलती थी।
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर सीएम का तंज: “मनुष्य योनि को बदनाम कर रही कांग्रेस”
विधानसभा में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर सीएम मोहन यादव ने तीखा हमला बोला।
दरअसल कांग्रेस विधायकों ने भैंस और गिरगिट के साथ विधानसभा में विरोध किया था।
इस पर सीएम ने कहा, “कांग्रेस मनुष्य योनि को बदनाम कर रही है। ये लोग कभी गिरगिट बनकर बोलते हैं, तो कभी भैंस बन जाते हैं।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यही चरित्र रहा है और वह हमेशा दोहरी राजनीति करती है।
न रोजगार से सरोकार,
न ही किसानों की सुन रही सरकार!
इसीलिए, बीन को बजाना होगा,
सोई सत्ता को जगाना होगा!📍भोपाल | मध्यप्रदेश विधानसभा. pic.twitter.com/GclmRE7u8O
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 29, 2025
वित्त मंत्री ने पेश किया अनुपूरक बजट, कांग्रेस ने किया वॉकआउट
विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 2025-26 का अनुपूरक बजट पेश किया।
इस पर 30 जुलाई को चर्चा होगी। हालांकि, कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
उनका आरोप था कि सरकार विपक्ष के मुद्दों को गंभीरता से नहीं ले रही है।
श्रम विधेयक पारित, विधानसभा में हंगामा
सदन में श्रम विधियों में संशोधन करने वाला विधेयक पारित हो गया।
हालांकि, कुछ विधायकों ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ आपत्ति जताई, जिससे सदन में हंगामा हुआ।

अब देखना होगा कि इन घोषणाओं पर कितनी जल्दी अमल होता है।
#CasteCensus #mpvidhansabha #MadhyaPradesh #Congress #BJP #monsoonsession2025 #OBCReservation #MohanYadav