Homeन्यूजCM मोहन यादव ने OBC को 27% आरक्षण देने का वादा किया,...

CM मोहन यादव ने OBC को 27% आरक्षण देने का वादा किया, जातिगत जनगणना कराने की घोषणा भी की

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

CM Mohan OBC Reservation: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को विधानसभा में एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि राज्य सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27% आरक्षण देगी।

उन्होंने कहा, “हम डंके की चोट पर कह रहे हैं कि ओबीसी को 27% आरक्षण दिया जाएगा।”

सीएम ने यह भी कहा कि जिन विभागों में ओबीसी आरक्षण लागू नहीं था, वहां अब 27% आरक्षण दिया जा रहा है।

हालांकि, कुछ मामले अदालत में लंबित हैं, जहां सरकार अपना पक्ष रखेगी।

जातिगत जनगणना कराने की घोषणा, कांग्रेस पर सीएम ने साधा निशाना

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जातिगत जनगणना कराने की भी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा है कि जातिगत जनगणना होगी और उसके आंकड़े जनता के सामने लाए जाएंगे।”

सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछड़ी जातियों की जनगणना रोकने का पाप कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कभी जातिगत जनगणना नहीं कराई, जबकि अंग्रेजों के जमाने में यह प्रक्रिया चलती थी।

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर सीएम का तंज: “मनुष्य योनि को बदनाम कर रही कांग्रेस”

विधानसभा में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर सीएम मोहन यादव ने तीखा हमला बोला।

दरअसल कांग्रेस विधायकों ने भैंस और गिरगिट के साथ विधानसभा में विरोध किया था।

इस पर सीएम ने कहा, “कांग्रेस मनुष्य योनि को बदनाम कर रही है। ये लोग कभी गिरगिट बनकर बोलते हैं, तो कभी भैंस बन जाते हैं।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यही चरित्र रहा है और वह हमेशा दोहरी राजनीति करती है।

वित्त मंत्री ने पेश किया अनुपूरक बजट, कांग्रेस ने किया वॉकआउट

विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 2025-26 का अनुपूरक बजट पेश किया।

इस पर 30 जुलाई को चर्चा होगी। हालांकि, कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

उनका आरोप था कि सरकार विपक्ष के मुद्दों को गंभीरता से नहीं ले रही है।

श्रम विधेयक पारित, विधानसभा में हंगामा

सदन में श्रम विधियों में संशोधन करने वाला विधेयक पारित हो गया।

हालांकि, कुछ विधायकों ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ आपत्ति जताई, जिससे सदन में हंगामा हुआ।

Madhya Pradesh, Monsoon Session 2025, CM Mohan OBC Reservation, 27% OBC Reservation, Madhya Pradesh, Caste Census, Supplementary Budget 2025, Congress Protest, Assembly Session, CM Mohan Yadav Announcement,
CM Mohan OBC Reservation

अब देखना होगा कि इन घोषणाओं पर कितनी जल्दी अमल होता है।

#CasteCensus #mpvidhansabha #MadhyaPradesh #Congress #BJP  #monsoonsession2025 #OBCReservation #MohanYadav 

- Advertisement -spot_img