HomeTrending Newsराहुल गांधी के खुलासों के बीच BJP का बड़ा आरोप, "भारतीय नागरिक...

राहुल गांधी के खुलासों के बीच BJP का बड़ा आरोप, “भारतीय नागरिक बनने से पहले ही वोटर बन गई थीं सोनिया”

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Sonia Gandhi Voter ID Controversy: पिछले कुछ दिनों से वोट चोरी का मुद्दा पूरे देश में गर्माया हुआ है।

कांग्रेसे सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार इलेक्शन कमीशन पर वोट चोरी के आरोप लगा रहे हैं और भाजपा से मिले होने का दावा कर रहे हैं।

राहुल ने ये भी दावा किया था कि लोकसभा चुनाव में धांधली की वजह से ही पीएम मोदी प्रधानमंत्री बन पाए हैं।

इन विवादों के बीच अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के वोटर रिकॉर्ड को लेकर बड़ा आरोप लगाया है।

भाजपा की आईटी सेल प्रमुख अमिल मालवीय ने बुधवार 13 अगस्त को सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया है।

इसमें ये दावा किया गया कि सोनिया गांधी का नाम भारत की वोटर लिस्ट में दो बार तब शामिल किया गया, जब वह भारतीय नागरिक भी नहीं थीं।

Sonia Gandhi, Voter ID, Rahul Gandhi, Election Commission, Amit Malviya, BJP's allegations, Anurag Thakur, SIR, Voter List Dispute, Bihar Voter Verification, Sonia Gandhi Voter ID, Vote Theft, Rigging in Elections,Voter List Dispute, Sonia Gandhi Voter Record, Rahul Gandhi vs Election Commission, BJP's allegations, Anurag Thakur Press Conference
Sonia Gandhi Voter ID

1980 और 1983 में वोटर लिस्ट में कैसे जुड़ा नाम?

अमित मालवीय ने पोस्ट में लिखा:

1980 में पहली बार नाम जोड़ा गया: सोनिया गांधी का नाम नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन 145 पर क्रम संख्या 388 पर जोड़ा गया, जबकि उस समय वे इटली की नागरिक थीं।

1983 में दोबारा नाम जोड़ा गया: 1982 में उनका नाम हटा दिया गया, लेकिन 1983 में फिर से पोलिंग स्टेशन 140 पर नाम दर्ज किया गया।

हैरानी की बात यह है कि उस समय भी वे भारतीय नागरिक नहीं बनी थीं (उन्हें नागरिकता 30 अप्रैल 1983 को मिली)।

मालवीय ने लिखा, ‘यह पूरा मामला चुनावी कानून के स्पष्ट उल्लंघन का उदाहरण है। शायद यही कारण है कि राहुल गांधी भी ऐसे मतदाताओं को वैध करने के पक्ष में रहते हैं, जो अयोग्य या अवैध हैं और स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का विरोध करते हैं।’

मालवीय ने सवाल उठाया, “क्या यह चुनावी धोखाधड़ी नहीं है?”

मालवीय ने यह सवाल भी उठाया कि सोनिया गांधी ने राजीव गांधी से शादी के 15 साल बाद जाकर ही भारतीय नागरिकता क्यों ली।

उन्होंने कहा कि एक ही व्यक्ति का नाम दो बार बिना नागरिकता के वोटर लिस्ट में आना चुनावी गड़बड़ी (Electoral Malpractice) का गंभीर मामला है।

Sonia Gandhi, Voter ID, Rahul Gandhi, Election Commission, Amit Malviya, BJP's allegations, Anurag Thakur, SIR, Voter List Dispute, Bihar Voter Verification, Sonia Gandhi Voter ID, Vote Theft, Rigging in Elections,Voter List Dispute, Sonia Gandhi Voter Record, Rahul Gandhi vs Election Commission, BJP's allegations, Anurag Thakur Press Conference
Sonia Gandhi Voter ID
Sonia Gandhi, Voter ID, Rahul Gandhi, Election Commission, Amit Malviya, BJP's allegations, Anurag Thakur, SIR, Voter List Dispute, Bihar Voter Verification, Sonia Gandhi Voter ID, Vote Theft, Rigging in Elections,Voter List Dispute, Sonia Gandhi Voter Record, Rahul Gandhi vs Election Commission, BJP's allegations, Anurag Thakur Press Conference
Sonia Gandhi Voter ID

अनुराग ठाकुर ने रायबरेली की वोटर लिस्ट पर उठाए सवाल

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने भी बुधवार, 13 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रायबरेली लोकसभा सीट की वोटर लिस्ट में गंभीर अनियमितताओं का खुलासा किया। उन्होंने कहा:

  • एक ही घर (हाउस नंबर 189) पर 47 वोटर्स रजिस्टर किए गए हैं।
  • मोहम्मद कैफ खान का नाम तीन अलग-अलग बूथ (83, 151, 218) पर दर्ज है।
  • पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में एक ही घर पर अलग-अलग धर्मों के वोटर्स रजिस्टर हैं।

ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “राहुल जी, आप दो बार चुनाव लड़ चुके हैं, क्या आपको ये गड़बड़ियां कभी नहीं दिखीं?”

राहुल गांधी vs चुनाव आयोग: क्या है पूरा विवाद?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 7 अगस्त को चुनाव आयोग (EC) पर आरोप लगाया था कि “भाजपा के साथ मिलकर वोट चोरी की गई।”

उन्होंने कर्नाटक की वोटर लिस्ट में संदिग्ध नाम दिखाए और महाराष्ट्र चुनाव में धांधली का आरोप लगाया।

Rahul Gandhi, Election Commission, vote chori, Rahul Gandhi Press Conference, Rahul Gandhi's allegations, Rahul Gandhi live, voter list controversy, Bihar election, Bihar voter list sir, Rahul Gandhi voter verification,
Rahul Gandhi Press Conference

पूरी खबर यहां पढ़ें-

राहुल गांधी का प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा दावा: “चुनाव में धांधली की वजह से BJP सत्ता में आई वरना मोदी PM न होते”

चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

  • 8 अगस्त: EC ने राहुल से शपथपत्र पर आरोपों की पुष्टि करने को कहा।
  • 10 अगस्त: कर्नाटक CEO ने राहुल को नोटिस भेजकर सबूत मांगे

राहुल ने जवाब दिया, “मैंने संसद में संविधान की शपथ ली है, फिर अलग से हलफनामा क्यों?”

पूरी खबर यहां पढ़ें-

राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब- सबूत पेश करों नहीं तो देश से माफी मांगों

Rahul Gandhi, Rahul Gandhi's allegation, Rahul Gandhi statement, Election Commission vote theft, disclosure on August 5, Lok Sabha, ruckus in Parliament, opposition ruckus, Congress, BJP, Rahul Gandhi Election Commission, evidence of vote theft, allegations on Election Commission, Rahul Gandhi statement, Congress leader's big claim, Bihar Election, Bihar Voter List, Bihar SIR, what is SIR, voter list dispute, National News, Karnataka Election, Election Commission, EC
Rahul Gandhi on Election Commission

कांग्रेस का पुराना रिकॉर्ड: हारने के बाद EVM और चुनाव आयोग को कोसना

अनुराग ठाकुर ने कहा कि “कांग्रेस हर हार के बाद नया बहाना ढूंढती है।”

  • 2014, 2019 में EVM को दोष दिया।
  • अब वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप।
  • 1952 में बी.आर. अंबेडकर को हराने में भी कांग्रेस ने चुनावी गड़बड़ी की थी।

राजनीतिक जंग तेज

भाजपा और कांग्रेस के बीच वोटर लिस्ट को लेकर तीखी बहस जारी है।

जहां भाजपा सोनिया गांधी के वोटर रिकॉर्ड पर सवाल उठा रही है, वहीं कांग्रेस चुनाव आयोग पर भाजपा का पक्ष लेने का आरोप लगा रही है।

अब देखना यह है कि चुनाव आयोग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है?

ये खबर भी पढ़ें-

राहुल गांधी का गंभीर आरोप- “वोट चोरी में शामिल चुनाव आयोग, 5 अगस्त को बेंगलुरु में करेंगे बड़ा खुलासा”

वोटर वेरिफिकेशन विवाद: कई सांसद हिरासत में, प्रियंका बोलीं- सरकार कायर हैं, राहुल ने कहा- ये संविधान को बचाने की लड़ाई

- Advertisement -spot_img