BJP protest Patna बिहार के दरभंगा में कांग्रेस के ‘वोटर अधिकार यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ की गई एक अभद्र टिप्पणी ने राज्य की राजनीति को गर्मा दिया है।
इस घटना के बाद से राज्य में सियासी तनाव बढ़ गया है, एक तरफ पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
वहीं 29 अगस्त, शुक्रवार को भाजपा ने पटना में कांग्रेस ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
बीजेपी का विरोध और सियासी हंगामा
शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया।
नारेबाजी के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हो गई, जिसमें दोनों तरफ से लाठी-डंडे और पत्थरबाजी तक हुई।
#WATCH | Patna, Bihar: BJP and Congress workers clash as the former staged a protest against the latter in front of the Congress office. pic.twitter.com/p1tt2bytzD
— ANI (@ANI) August 29, 2025
भाजपा नेता दानिश इकबाल और कृष्ण सिंह ने पटना के गांधी मैदान थाने में राहुल गांधी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया।
उनका आरोप है कि उनके मंच से ही यह अभद्र टिप्पणी की गई, इसलिए राहुल गांधी भी जिम्मेदार हैं।
हालांकि, अभी तक राहुल गांधी के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
भाजपा नेताओं ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर माफी नहीं मांगी गई तो वे 1 सितंबर को पटना में राहुल गांधी की यात्रा को रोक देंगे।
#WATCH | Patna, Bihar: BJP and Congress workers clash as the former staged a protest against the latter in front of the Congress office. pic.twitter.com/p1tt2bytzD
— ANI (@ANI) August 29, 2025
क्या है पूरा मामला?
गुरुवार को दरभंगा के सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इस यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कर रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान एक स्वागत मंच से मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा नाम के एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए अत्यंत अशोभनीय और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद मामला गर्मा गया।
Battle of Patna😻😻 pic.twitter.com/xzXcsmpe6Q
— Parinda🕊 (@Parthian_1) August 29, 2025
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, आरोपी गिरफ्तार
वायरल वीडियो के बाद भाजपा नेताों ने इसकी शिकायत दरभंगा पुलिस से की।
इसके आधार पर सिमरी थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को आरोपी मोहम्मद रिजवी को गिरफ्तार कर लिया।

रिजवी सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भपुरा गांव का रहने वाला है और एक पिकअप वैन चालक है।
फिलहाल उसे सिमरी थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है।
#WATCH | On an altercation between Congress and BJP workers in Patna, BJP leader Nitin Nabin says, “Every son of Bihar will give a befitting reply to Congress for insulting a mother. We will take revenge for this.” pic.twitter.com/RgS2MBb1Fu
— ANI (@ANI) August 29, 2025
माफी मांगने वाले पर भी भड़के BJP नेता
दिलचस्प बात यह है कि जिस व्यक्ति, मोहम्मद नौशाद, ने राहुल गांधी के लिए स्वागत मंच तैयार करवाया था, उन्होंने वीडियो वायरल होने के बाद माफी मांग ली।
नौशाद ने कहा, “वह (पीएम मोदी) देश के प्रधानमंत्री हैं। उनके बारे में इस तरह के शब्दों का हम कड़ा विरोध करते हैं।”
हालांकि, भाजपा नेताओं ने इस माफी को भी नाकाफी बताते हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताई नाराजगी
इस पूरे मामले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता जी के खिलाफ जिस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है, वह बेहद अशोभनीय और निंदनीय है।
दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी स्व॰ माता जी के विरूद्ध जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है वह अत्यंत अशोभनीय है और मैं इसकी निंदा करता हूं।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 29, 2025
कांग्रेस और आरजेडी के मंच से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के लिए निकृष्ट व अमर्यादित भाषा का प्रयोग लोकतांत्रिक मर्यादाओं की खुली अवहेलना है। विचार व नीति के दिवालिएपन को छिपाने के लिए गाली-गलौज को हथियार बनाना इंडी गठबंधन की गिरती राजनीति और समाप्त होती विश्वसनीयता… pic.twitter.com/GLzSnYuphN
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 28, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत एनडीए के तमाम नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और कांग्रेस नेतृत्व पर हमला बोला है।