HomeTrending Newsबिहार बंद: वोटर लिस्ट विवाद में महागठबंधन का बड़ा प्रदर्शन, राहुल-तेजस्वी के...

बिहार बंद: वोटर लिस्ट विवाद में महागठबंधन का बड़ा प्रदर्शन, राहुल-तेजस्वी के नेतृत्व में चक्का जाम

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Bihar Bandh: बिहार में बुधवार 9 जुलाई को महागठबंधन ने चुनाव आयोग की वोटर वेरिफिकेशन प्रक्रिया के खिलाफ राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया।

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के कार्यालय तक मार्च निकाला, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

इस दौरान 12 नेशनल हाईवे जाम कर दिए गए और 7 जगहों पर ट्रेनें रोकी गईं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

क्यों हुआ बिहार बंद?

चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के खिलाफ महागठबंधन ने बुधवार को बिहार बंद का आह्वान किया।

इस अभियान के तहत मतदाता सूची में संशोधन किया जा रहा है, लेकिन विपक्ष का आरोप है कि इससे लाखों गरीब और ग्रामीण मतदाताओं के वोट छीने जा रहे हैं।

पुलिस ने रोका मार्च, प्रदर्शनकारियों से टकराव

पटना में महागठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग के कार्यालय तक मार्च निकालने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया।

प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि वोटर वेरिफिकेशन से गरीबों के मताधिकार को खतरा है।

राहुल गांधी-तेजस्वी यादव का संयुक्त प्रदर्शन

  • राहुल गांधी दिल्ली से पटना पहुंचे और तेजस्वी यादव के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

  • इनकम टैक्स चौराहे से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च निकाला गया, लेकिन पुलिस ने रोक दिया।

  • प्रदर्शनकारियों ने “लोकतंत्र बचाओ” और “चुनाव आयोग निष्पक्ष बनो” के नारे लगाए।

बिहार के कई शहरों में हंगामा

  • भोजपुर: पूर्व राजद विधायक भाई दिनेश ने श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस को रोका।

  • बेगूसराय: आरजेडी कार्यकर्ताओं ने NH-31 जाम कर दिया।

  • जहानाबाद: मेमू पैसेंजर ट्रेन को रोककर विरोध प्रदर्शन किया गया।

  • पटना: मनेर में NH-30 जाम होने से यातायात ठप रहा।

7 जगह ट्रेनें रोकीं, 12 नेशनल हाईवे जाम किए

समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, कटिहार, सुपौल, मधेपुरा, मोतिहार, वैशाली, पटना और औरंगाबाद में लोग घंटों जाम में फंसे रहे।

दरभंगा, भोजपुर, सुपौल, जहानाबाद, पटना, मुंगेर, अररिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रोका गया।

राहुल गांधी का आरोप: “महाराष्ट्र की तरह बिहार में वोट चोरी की कोशिश”

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा,

“महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था, अब बिहार में वोट चोरी की कोशिश हो रही है। चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है।” 

उन्होंने चेतावनी दी कि कानून चुनाव आयोग को जवाबदेह ठहराएगा।

राहुल गांधी का बयान

राहुल गांधी ने कहा,

“चुनाव आयोग बीजेपी के एजेंडे पर काम कर रहा है। महाराष्ट्र में वोट चोरी हुई, अब बिहार में ऐसा नहीं होने देंगे।” 

उन्होंने चेतावनी दी कि कानूनी कार्रवाई होगी।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

10 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगा।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने वोटर वेरिफिकेशन प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की है।

ये खबर अपडेट की जा रही है…

- Advertisement -spot_img