Bihar Bandh: बिहार में बुधवार 9 जुलाई को महागठबंधन ने चुनाव आयोग की वोटर वेरिफिकेशन प्रक्रिया के खिलाफ राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के कार्यालय तक मार्च निकाला, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
इस दौरान 12 नेशनल हाईवे जाम कर दिए गए और 7 जगहों पर ट्रेनें रोकी गईं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया।
क्यों हुआ बिहार बंद?
चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के खिलाफ महागठबंधन ने बुधवार को बिहार बंद का आह्वान किया।
इस अभियान के तहत मतदाता सूची में संशोधन किया जा रहा है, लेकिन विपक्ष का आरोप है कि इससे लाखों गरीब और ग्रामीण मतदाताओं के वोट छीने जा रहे हैं।
तानाशाह आरएसएस-भाजपा-नीतीश सरकार की दादागिरी नहीं चलेगी, नहीं चलेगी।
लोकतंत्र की जननी बिहार से लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देंगे, नहीं होने देंगे। #TejashwiYadav #RJD #Bihar #INDIA #BiharBandh #बिहार_बंद #लोकतंत्र_बचाओ pic.twitter.com/OYpzWguvMm
— Tejashwi Yadav (@Tejashwi_Yadav_) July 9, 2025
पुलिस ने रोका मार्च, प्रदर्शनकारियों से टकराव
पटना में महागठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग के कार्यालय तक मार्च निकालने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया।
प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि वोटर वेरिफिकेशन से गरीबों के मताधिकार को खतरा है।
वोटबंदी और गुNDA राज के खिलाफ आज पटना की सड़कों पर INDIA गठबंधन का जबरदस्त चक्का जाम! ✊ जनता के वोट और संविधान को बचाने की लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर है!#Bihar pic.twitter.com/UJqf4XtVen
— Bihar Youth Congress (@IYCBihar) July 9, 2025
राहुल गांधी-तेजस्वी यादव का संयुक्त प्रदर्शन
-
राहुल गांधी दिल्ली से पटना पहुंचे और तेजस्वी यादव के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
-
इनकम टैक्स चौराहे से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च निकाला गया, लेकिन पुलिस ने रोक दिया।
-
प्रदर्शनकारियों ने “लोकतंत्र बचाओ” और “चुनाव आयोग निष्पक्ष बनो” के नारे लगाए।
वोटबंदी की ये सरकार,
उखाड़ फेंकेगा बिहार 🔥तस्वीरें पटना की है। pic.twitter.com/g4ujRkhB8I
— Bihar Youth Congress (@IYCBihar) July 9, 2025
बिहार के कई शहरों में हंगामा
-
भोजपुर: पूर्व राजद विधायक भाई दिनेश ने श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस को रोका।
-
बेगूसराय: आरजेडी कार्यकर्ताओं ने NH-31 जाम कर दिया।
-
जहानाबाद: मेमू पैसेंजर ट्रेन को रोककर विरोध प्रदर्शन किया गया।
-
पटना: मनेर में NH-30 जाम होने से यातायात ठप रहा।
7 जगह ट्रेनें रोकीं, 12 नेशनल हाईवे जाम किए
समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, कटिहार, सुपौल, मधेपुरा, मोतिहार, वैशाली, पटना और औरंगाबाद में लोग घंटों जाम में फंसे रहे।
दरभंगा, भोजपुर, सुपौल, जहानाबाद, पटना, मुंगेर, अररिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रोका गया।
पटना से कोसी सीमांचल
गांधी सेतु से गोपालगंज
तक पूर्ण चक्का जामवोटबंदी बंद करो
तुम करोगे वोटबंदी
हम करेंगे पूर्ण नाकाबंदी pic.twitter.com/SWbCBCPJix— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 9, 2025
राहुल गांधी का आरोप: “महाराष्ट्र की तरह बिहार में वोट चोरी की कोशिश”
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा,
“महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था, अब बिहार में वोट चोरी की कोशिश हो रही है। चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है।”
उन्होंने चेतावनी दी कि कानून चुनाव आयोग को जवाबदेह ठहराएगा।
लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन जीत गया और विधानसभा के चुनाव में कुछ ही महीने बाद INDIA गठबंधन हार गया।
हमने इसपर ज्यादा कुछ बोला नहीं, लेकिन हमने डाटा देखना शुरू किया तो हमें पता लगा कि लोकसभा और विधानसभा में 1 करोड़ नए वोटर शामिल हुए। मतलब विधानसभा में 10% ज्यादा… pic.twitter.com/0tYBt5HGTw
— Bihar Youth Congress (@IYCBihar) July 9, 2025
राहुल गांधी का बयान
राहुल गांधी ने कहा,
“चुनाव आयोग बीजेपी के एजेंडे पर काम कर रहा है। महाराष्ट्र में वोट चोरी हुई, अब बिहार में ऐसा नहीं होने देंगे।”
उन्होंने चेतावनी दी कि कानूनी कार्रवाई होगी।
गरीबों, बहुजनों और अल्पसंख्यकों के मताधिकार पर हमला पूरे संविधान पर हमला है!
पक्षपातपूर्ण मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर भाजपा और संघ का बहुजन विरोधी एजेंडा स्वीकार नहीं!बिहार में चक्का जाम का संदेश देश के कोने कोने में जा रहा है!@yadavtejashwi pic.twitter.com/oi0LVaENZu
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) July 9, 2025
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
10 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगा।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने वोटर वेरिफिकेशन प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की है।
ये खबर अपडेट की जा रही है…