Homeन्यूजभोपाल में पब्लिक टॉयलेट का शुल्क बढ़ा, कांग्रेस का विरोध- "5 रुपए...

भोपाल में पब्लिक टॉयलेट का शुल्क बढ़ा, कांग्रेस का विरोध- “5 रुपए में खाना मिलता है, टॉयलेट महंगा क्यों?”

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Bhopal Public Toilet: भोपाल नगर निगम ने शहर के सार्वजनिक शौचालयों (पब्लिक टॉयलेट्स) के इस्तेमाल का शुल्क बढ़ा दिया है।

अब लोगों को शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए 6 रुपए की जगह 10 रुपए देने होंगे।

इस फैसले का कांग्रेस ने विरोध किया है और कहा है कि जहां 5 रुपए में गरीबों को भोजन मिलता है, वहीं टॉयलेट का इस्तेमाल करने के लिए दोगुना पैसा देना पड़ेगा।

क्या है पूरा मामला?

भोपाल नगर निगम की मेयर इन कौंसिल (एमआईसी) ने हाल ही में एक प्रस्ताव पास किया, जिसमें सुलभ शौचालयों के इस्तेमाल का शुल्क बढ़ाकर 10 रुपए कर दिया गया। इससे पहले यह शुल्क 6 रुपए था।

Bhopal Public Toilet, Sulabh toilet, Bhopal, Bhopal public toilet fee, Sulabh toilet rates, Congress protest, Bhopal Municipal Corporation, Swachh Bharat Mission
Bhopal Public Toilet

नगर निगम का कहना है कि यह बढ़ोतरी लंबे समय से लंबित थी और इसका उद्देश्य बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

हालांकि, कांग्रेस ने इस फैसले का जोरदार विरोध किया है।

पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान ने कहा,

“सरकार गरीबों को 5 रुपए में खाना दे रही है, लेकिन टॉयलेट का इस्तेमाल करने के लिए 10 रुपए लिए जा रहे हैं। यह गरीबों पर अन्याय है।”

स्वच्छता अभियान पर पड़ सकता है बुरा असर

भोपाल को स्वच्छता के मामले में देश के शीर्ष शहरों में गिना जाता है, लेकिन इस फैसले से स्वच्छ भारत मिशन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि अगर लोगों को टॉयलेट का इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे, तो वे खुले में शौच करने को मजबूर हो सकते हैं।

Bhopal Public Toilet, Sulabh toilet, Bhopal, Bhopal public toilet fee, Sulabh toilet rates, Congress protest, Bhopal Municipal Corporation, Swachh Bharat Mission
Bhopal Public Toilet

पार्षद चौहान ने कहा,

“नगर निगम को चाहिए कि वह सार्वजनिक शौचालयों की संख्या बढ़ाए, न कि उनका शुल्क। शहर में पहले से ही 43% कम टॉयलेट हैं।”

नगर निगम का तर्क

नगर निगम के एमआईसी सदस्य आरके सिंह बघेल ने बताया कि कई सालों से शुल्क 6 रुपए ही था और अब इसे बढ़ाना जरूरी हो गया था।

उन्होंने कहा, “यह कोई बोझ नहीं है, बल्कि बेहतर सुविधाएं देने के लिए जरूरी कदम है।”

हालांकि, आम जनता इस फैसले से नाराज है।

कई लोगों ने कहा कि अगर खाना 5 रुपए में मिल सकता है, तो टॉयलेट का शुल्क इतना ज्यादा क्यों?”

Bhopal Public Toilet, Sulabh toilet, Bhopal, Bhopal public toilet fee, Sulabh toilet rates, Congress protest, Bhopal Municipal Corporation, Swachh Bharat Mission
Bhopal Public Toilet

24 जुलाई को होगी बैठक, कांग्रेस करेगी विरोध

24 जुलाई को नगर निगम की परिषद बैठक होगी, जिसमें यह प्रस्ताव फिर से रखा जाएगा।

कांग्रेस ने कहा है कि वह इस बैठक में इस फैसले का विरोध करेगी।

पार्टी का कहना है कि यह फैसला गरीबों के खिलाफ है और इसे वापस लिया जाना चाहिए।

Bhopal Public Toilet, Sulabh toilet, Bhopal, Bhopal public toilet fee, Sulabh toilet rates, Congress protest, Bhopal Municipal Corporation, Swachh Bharat Mission
Bhopal Public Toilet

भोपाल में पब्लिक टॉयलेट के शुल्क में बढ़ोतरी ने आम लोगों को नाराज कर दिया है।

जहां एक ओर सरकार सस्ते भोजन की योजना चला रही है, वहीं दूसरी ओर बुनियादी सुविधाओं का इस्तेमाल महंगा हो रहा है।

अब देखना होगा कि नगर निगम इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाता है।

- Advertisement -spot_img