Homeन्यूजभोपाल में ड्रग्स तस्करों पर बड़ी कार्रवाई: यासीन-शाहवर मछली की 90 करोड़...

भोपाल में ड्रग्स तस्करों पर बड़ी कार्रवाई: यासीन-शाहवर मछली की 90 करोड़ की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Bhopal Drugs Smuggling: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग्स तस्करी, महिलाओं के शोषण और अवैध संपत्ति कब्जे के मामले में आरोपी यासीन मछली और उसके चाचा शाहवर मछली के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है।

बुधवार 30 जुलाई को दोनों के अवैध ठिकानों पर बुलडोजर चलाया गया और करीब 90 करोड़ रुपये की संपत्ति को चिन्हित किया गया।

बिलखरिया थाना क्षेत्र के आनंद नगर कोकता में पुलिस और प्रशासन ने 15 से 20 जेसीबी मशीनें और 200 जवानों की के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। 

यह कार्रवाई यासीन और शाहवर के परिवार की संपत्तियों की जांच के बाद की गई, जिसमें कई अवैध कब्जों का पता चला था।

अवैध संपत्ति पर बुलडोजर एक्शन

क्राइम ब्रांच को मिली सूचना के आधार पर यासीन मछली को गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से ड्रग्स और एक पिस्टल बरामद हुई थी।

पूछताछ में उसने अपने चाचा शाहवर मछली का नाम बताया, जिसके बाद शाहवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

दोनों पर ड्रग्स तस्करी, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और अवैध संपत्ति कब्जे के गंभीर आरोप हैं।

जांच में पता चला कि यासीन और शाहवर ने भोपाल के बिलखरिया थाना क्षेत्र में आनंद नगर कोकता में अवैध तरीके से जमीन और संपत्ति पर कब्जा कर रखा था।

इस ऑपरेशन में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Bhopal Drugs Smuggling
Bhopal Drugs Smuggling

ये ठिकाने थे कार्रवाई के निशाने पर:

  1. शकील अहमद का फार्म हाउस: शरीफ अहमद के नाम की शासकीय जमीन (खसरा नंबर 55) पर बना था।

  2. शारिक अहमद का वेयरहाउस: 40,000 वर्ग फीट की शासकीय जमीन पर अवैध निर्माण।

  3. सुमन फार्म: शकील अहमद द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा कर बनाया गया।

  4. इरशाद अहमद का कारखाना: सरफराज मोहम्मद खान की शासकीय जमीन पर अवैध निर्माण।

  5. मदरसा: अता उल रहमान ने मुफ्ती रईस अहमद खान के नाम पर शासकीय जमीन पर बनवाया था।

  6. तीन मंजिला कोठी: शारिक, सोहेल और शफीक अहमद ने शरीफ अहमद के नाम पर शासकीय जमीन पर बनाई थी।

इन सभी संरचनाओं को जेसीबी की मदद से गिरा दिया गया।

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध कब्जे वाली सरकारी जमीन को मुक्त कराने के लिए की गई थी।

इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Bhopal Drugs Smuggling, Yasin Machli Shahwar Machli, Illegal Property Bulldozer, Drugs Jihad Love Jihad, Madhya Pradesh Police Action
Yasin Shahwar Machli Smuggling Case

मछली परिवार का सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा

जिला प्रशासन के अनुसार, सारिक मछली और उनके परिवार ने हथाईखेड़ा डैम के कैचमेंट एरिया में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण करवाए थे।

इनमें फार्महाउस, शादी हॉल, मैरिज गार्डन, रेस्टोरेंट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स शामिल हैं।

इसके अलावा, परिवार ने अपने कर्मचारियों और नौकरों के लिए भी यहाँ मकान बनवाए थे।

प्रशासन का आरोप है कि यह सारी संरचनाएँ बिना किसी कानूनी अनुमति के बनाई गई थीं।

देर रात की बैठक में बनी रणनीति

प्रशासन ने इस कार्रवाई की तैयारी काफी पहले से शुरू कर दी थी।

बीते मंगलवार को देर रात तक अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें अवैध निर्माणों को हटाने की रणनीति बनाई गई।

बुधवार को जब प्रशासनिक टीम कार्रवाई के लिए पहुँची, तो कुछ लोगों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला

महिला थाने में शाहवर मछली के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी और POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है।

शिकायत के मुताबिक, 2018 में शाहवर ने एक 17 साल की छात्रा से दोस्ती कर उसके साथ दुर्व्यवहार किया था।

उसने उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और बार-बार शोषण किया।

यासीन ने भी उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने को कहा था।

ड्रग्स और हथियारों की तस्करी

यासीन के मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो, हथियारों की तस्वीरें और युवकों की पिटाई के क्लिप मिले थे।

उस पर विधानसभा के फर्जी वाहन पास का इस्तेमाल करने का भी आरोप है।

पहले भी हुई है कार्रवाई

इससे पहले भी प्रशासन ने मछली परिवार के खिलाफ कार्रवाई की थी।

कुछ दिनों पहले भोपाल जिला प्रशासन ने सोहैल मछली (सारिक के भाई) के रेस्टोरेंट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को गिराकर 5 करोड़ रुपये की सरकारी ज़मीन मुक्त कराई थी।

अब शेष अवैध निर्माणों को भी हटाया जा रहा है।

क्यों नहीं हुई थी अब तक जांच?

मछली परिवार का इलाके में काफ़ी दबदबा था, जिसके चलते पहले उनके खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई।

प्रशासन के अनुसार, फार्महाउस में अक्सर बड़े लोगों की पार्टियां होती थीं, जिससे उन्हें संरक्षण मिलता रहा।

लेकिन अब ड्रग्स और लव जिहाद के मामलों ने उनकी गतिविधियों को उजागर कर दिया है।

प्रशासन ने साफ़ किया है कि सरकारी ज़मीन से अवैध कब्ज़े हटाने का अभियान जारी रहेगा।

इसके तहत अन्य अतिक्रमणों को भी हटाया जाएगा।

Bhopal Drugs Smuggling, Yasin Machli Shahwar Machli, Illegal Property Bulldozer, Drugs Jihad Love Jihad, Madhya Pradesh Police Action
Yasin Shahwar Machli Smuggling Case

अभी क्या चल रहा है?

  • शाहवर मछली फिलहाल जेल में है।
  • यासीन मछली क्राइम ब्रांच की रिमांड पर है।
  • पुलिस ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क का पता लगा रही है।

इस कार्रवाई से भोपाल के अपराधिक तत्वों के खिलाफ प्रशासन की सख्त रवैया साफ दिख रहा है।

इस खबर को पढ़कर साफ होता है कि मध्य प्रदेश पुलिस गंभीर अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है।

Yasin Machli, Shahwar Machli, Drugs Smuggling Case, Bhopal Drugs Smuggling, Drugs Smuggling Case, Illegal Property, bulldozer action, Bhopal rape case, 90 crores illegal property, bhopal drug mafia

- Advertisement -spot_img