HomeTrending Newsबांग्लादेश वायुसेना का F-7 विमान दुर्घटनाग्रस्त, स्कूल पर गिरने से 19 की...

बांग्लादेश वायुसेना का F-7 विमान दुर्घटनाग्रस्त, स्कूल पर गिरने से 19 की मौत, 164 घायल

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

bangladesh plane crash: सोमवार को बांग्लादेश वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान ढाका के एक स्कूल पर गिर गया।

इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई और 164 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई।

यह विमान चीन में निर्मित F-7BGI फाइटर जेट था, जो उत्तरा इलाके में माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हादसे का समय और बचाव अभियान

दुर्घटना दोपहर 1:18 बजे हुई, जब स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं।

विमान के पायलट की मौत हो गई, जबकि कई छात्र और शिक्षक गंभीर रूप से घायल हुए।

फायर सर्विस की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गईं।

घायलों को ठेले रिक्शे और हेलिकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया।

सरकार ने घोषित किया एक दिन का शोक

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया।

उन्होंने कहा कि यह देश के लिए एक दुखद घटना है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

F-7BGI फाइटर जेट के बारे में जानकारी

  • यह चीन के चेंगदू J-7 फाइटर का उन्नत संस्करण है, जो सोवियत MiG-21 के मॉडल पर आधारित है।

  • बांग्लादेश वायुसेना ने 2011-2013 के बीच इन विमानों को खरीदा था।

  • इसकी अधिकतम गति 2,200 किमी/घंटा और रेंज 2,230 किमी तक है।

  • यह PL-5 मिसाइल और लेजर-गाइडेड बम ले जाने में सक्षम है।

हादसे के बाद की स्थिति

  • 60 से अधिक गंभीर घायलों को बर्न इंस्टीट्यूट भेजा गया।
  • स्थानीय अस्पतालों में इलाज जारी है।
  • सोशल मीडिया पर विमान के जलते हुए मलबे और घायलों के वीडियो वायरल हो रहे हैं।

इस हादसे ने बांग्लादेश में शोक की लहर फैला दी है, और सरकार ने पूरी घटना की जांच का आदेश दिया है।

- Advertisement -spot_img