Homeन्यूज'राहुल में थोड़ी भी शर्म है तो मोदीजी से माफी मांगें', PM...

‘राहुल में थोड़ी भी शर्म है तो मोदीजी से माफी मांगें’, PM पर अर्मयादित बयान पर बोले अमित शाह

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Amit Shah Rahul Gandhi: केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष नेता अमित शाह ने शुक्रवार को असम की राजधानी गुवाहाटी में एक बड़ा बयान दिया।

उन्होंने कांग्रेस पर पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपशब्द बोलने का आरोप लगाया।

शाह ने कहा कि अगर राहुल गांधी में “थोड़ी भी शर्म” है तो उन्हें पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां से माफी मांगनी चाहिए।

यह विवाद बिहार के दरभंगा में हुई एक घटना से शुरू हुआ है।

गुरुवार को राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान, एक मंच से कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

इसके बाद से ही BJP इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेर रही है।

Amit Shah, Narendra Modi, Rahul Gandhi, BJP vs Congress, PM Modi mother remark, voter adhikar Yatra, Assam, Hindi news, Amit Shah in Guwahati, Congress, apology to PM Modi, Indian politics, PM Modi, bihar

शाह का कांग्रेस पर तीखा हमला

अमित शाह ने अपने भाषण में कहा, “बिहार में कांग्रेस ने पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहे। इनके दूषित प्रयास को देखकर मुझे मालूम है, इन्हें जनता का समर्थन नहीं है।”

उन्होंने पीएम मोदी की मां के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने गरीबी में रहकर अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए और आज उनका बेटा पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहा है।

“गाली से नहीं, बल्कि काम से चलेगा देश”

शाह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने ही देश में “घृणा की राजनीति” की शुरुआत की है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई नेता पीएम मोदी के लिए ‘मौत का सौदागर’, ‘जहरीला सांप’ और ‘रावण’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं।

शाह ने दावा किया, “कांग्रेस को लगता है कि गाली देकर वो चुनाव जीत जाएंगी?

मैं उन्हें बताना चाहता हूं- जितनी ज्यादा गालियां मोदीजी को दोगे, कमल का फूल उतना ही खिलकर आसमान को छूएगा।

असम दौरे पर शाह

अमित शाह असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहाँ उन्होंने राजभवन के नए ब्रह्मपुत्र विंग सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।

लेकिन उनके भाषण ने एक बार फिर से सियासी बहस को नए सिरे से शुरू कर दिया है।

बिहार में विरोध प्रदर्शन

इस मामले ने राजनीतिक गर्मी को और बढ़ा दिया है।

शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना में BJP और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

BJP कार्यकर्ता कांग्रेस के दफ्तर के बाहर राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

Rahul Gandhi Supreme Court
Rahul Gandhi

इसके जवाब में कांग्रेस कार्यकर्ता सामने आ गए और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया।

दोनों तरफ से लाठी-डंडे और पत्थरबाजी हुई और कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया।

वहां मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को काबू में किया।

- Advertisement -spot_img