Amit Shah Rahul Gandhi: केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष नेता अमित शाह ने शुक्रवार को असम की राजधानी गुवाहाटी में एक बड़ा बयान दिया।
उन्होंने कांग्रेस पर पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपशब्द बोलने का आरोप लगाया।
शाह ने कहा कि अगर राहुल गांधी में “थोड़ी भी शर्म” है तो उन्हें पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां से माफी मांगनी चाहिए।
यह विवाद बिहार के दरभंगा में हुई एक घटना से शुरू हुआ है।
गुरुवार को राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान, एक मंच से कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
इसके बाद से ही BJP इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेर रही है।
PM મોદીની માતા પર અપશબ્દો બદલ અમિત શાહે રાહુલ ગાંધીને ઘેર્યા
Read more at: https://t.co/byd6hgggDe#AmitShah #RahulGandhi #PMModi #Congress #BJP #GujaratPolitics #Controversy #newskida #treeshinewskida pic.twitter.com/dor2khpf0T
— NewsKida (@TreeshiNewsKida) August 29, 2025
शाह का कांग्रेस पर तीखा हमला
अमित शाह ने अपने भाषण में कहा, “बिहार में कांग्रेस ने पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहे। इनके दूषित प्रयास को देखकर मुझे मालूम है, इन्हें जनता का समर्थन नहीं है।”
उन्होंने पीएम मोदी की मां के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने गरीबी में रहकर अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए और आज उनका बेटा पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहा है।
PM Narendra Modi को गाली देने वाले मामले को लेकर Amit Shah ने Rahul Gandhi पर साधा निशाना ! #amitshah #narendramodi #rahulgandhi #congress #biharelection2025 #BiharWalksWithRahul pic.twitter.com/RILKxZxMJg
— Aayudh (@AayudhMedia) August 29, 2025
“गाली से नहीं, बल्कि काम से चलेगा देश”
शाह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने ही देश में “घृणा की राजनीति” की शुरुआत की है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई नेता पीएम मोदी के लिए ‘मौत का सौदागर’, ‘जहरीला सांप’ और ‘रावण’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं।
शाह ने दावा किया, “कांग्रेस को लगता है कि गाली देकर वो चुनाव जीत जाएंगी?
मैं उन्हें बताना चाहता हूं- जितनी ज्यादा गालियां मोदीजी को दोगे, कमल का फूल उतना ही खिलकर आसमान को छूएगा।“
‘Rahul Gandhi should apologise’: Amit Shah slams Cong over alleged abuses hurled against PM Modi
Read @ANI Story | https://t.co/0YzMEeiQJl
#AmitShah #PMModi #RahulGandhi pic.twitter.com/3DZDNT7f9x— ANI Digital (@ani_digital) August 29, 2025
अमित शाह बोले, राहुल गांधी को पीएम और उनकी मां के अपशब्द पर माफी मांगनी चाहिए
.
.
.
.
.#amitshah #bjp #modi #rahulgandhi #congress #voteradhikaryatra #biharelection2025 pic.twitter.com/Ww1cXfRqmK— Chaukas Bharat (@chaukas_bharat) August 29, 2025
असम दौरे पर शाह
अमित शाह असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहाँ उन्होंने राजभवन के नए ब्रह्मपुत्र विंग सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।
लेकिन उनके भाषण ने एक बार फिर से सियासी बहस को नए सिरे से शुरू कर दिया है।
Hon’ble Union Home Minister Shri @AmitShah today inaugurated the Brahmaputra Wing of Raj Bhavan in Kharguli. HCM Dr. @himantabiswa accompanied him alongside Hon’ble Governor Shri @laxmanacharya54 and other dignitaries. pic.twitter.com/g7BWSIiuwD
— Chief Minister Assam (@CMOfficeAssam) August 29, 2025
बिहार में विरोध प्रदर्शन
इस मामले ने राजनीतिक गर्मी को और बढ़ा दिया है।
शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना में BJP और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
BJP कार्यकर्ता कांग्रेस के दफ्तर के बाहर राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

इसके जवाब में कांग्रेस कार्यकर्ता सामने आ गए और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया।
दोनों तरफ से लाठी-डंडे और पत्थरबाजी हुई और कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया।
वहां मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को काबू में किया।