Homeन्यूजअहमदाबाद क्रैश के बाद एयर इंडिया का बड़ा ऐलान: 15% इंटरनेशनल उड़ानें...

अहमदाबाद क्रैश के बाद एयर इंडिया का बड़ा ऐलान: 15% इंटरनेशनल उड़ानें कैंसिल!

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Air India flight reduction: अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एयरलाइन ने एक बड़ा फैसला लिया है।

कंपनी ने अगले कुछ हफ्तों के लिए वाइडबॉडी विमानों (Boeing 787, 777, A350) से संचालित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 15% की कटौती की घोषणा की है।

यह कटौती 20 जून से लेकर मध्य जुलाई तक लागू रहेगी।

टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने मांगी माफी

टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने स्वीकार किया कि एयरलाइन यात्रियों को उड़ान रद्द होने की जानकारी देने में विफल रही।

उन्होंने सुधार का वादा किया और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।

क्यों लिया गया यह फैसला?

एयर इंडिया ने इस कदम के पीछे कई कारण बताए हैं:

  1. सुरक्षा निरीक्षण में वृद्धि – अहमदाबाद हादसे के बाद बोइंग 787 और 777 विमानों की गहन जांच की जा रही है।

  2. मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव – ईरान और इजरायल के बीच तनाव के कारण हवाई मार्ग प्रभावित हुए हैं।

  3. नाइट कर्फ्यू – यूरोप और पूर्वी एशिया के कई देशों में रात में उड़ानों पर प्रतिबंध है।

  4. पायलट और इंजीनियरिंग टीम की सतर्कता – हादसे के बाद सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू किया जा रहा है।

Air India flight reduction, Ahmedabad plane crash, international flights cut, Air India safety inspection, flight cancellation,
Air India flight reduction

कितनी उड़ानें प्रभावित होंगी?

  • एयर इंडिया प्रतिदिन 90 वाइडबॉडी उड़ानें संचालित करती है, जिनमें से 15% (लगभग 13-14 उड़ानें) कम हो जाएंगी।

  • पिछले 6 दिनों में 83 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं।

प्रभावित यात्रियों के लिए क्या विकल्प?

एयर इंडिया ने यात्रियों को निम्न सुविधाएं दी हैं:

  • Re-scheduling – बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के नई फ्लाइट बुक कर सकते हैं।
  • Full Refund – टिकट रद्द करने पर पूरा पैसा वापस मिलेगा।
  • वैकल्पिक फ्लाइट्स में सीट – अन्य एयरलाइंस या अगली उपलब्ध फ्लाइट्स में शिफ्ट किया जाएगा।

Ahmedabad Plane Crash Photos, Plane Crash photos, Ahmedabad Civil Hospital, ahmedabad plane crash, Vijay Rupani plane crash, air india, plane crash, ahmedabad, air india plane crash, plane crash today,

सुरक्षा जांच की स्थिति

  • एयर इंडिया के 26 बोइंग 787 विमानों की जांच पूरी हो चुकी है।

  • 6 विमान मरम्मत के लिए भेजे गए हैं, जिनकी वापसी के बाद जांच की जाएगी।

  • अहमदाबाद क्रैश में शामिल विमान 2014 से सेवा में था।

हादसे में मृतकों के परिवारों की मदद

एयर इंडिया ने 241 यात्रियों और क्रू मेंबर्स की मौत पर शोक जताया है। कंपनी गुजरात सरकार के साथ मिलकर पीड़ित परिवारों को मदद पहुंचा रही है, जिसमें चिकित्सा सहायता, शवों का पार्थिव संस्कार और मुआवजा शामिल है।

Air India flight reduction

एयर इंडिया का यह फैसला यात्रियों के लिए असुविधाजनक हो सकता है, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए यह जरूरी कदम है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे एयरलाइन की वेबसाइट या कस्टमर केयर से अपनी उड़ान की स्थिति जांचते रहें।

ये खबर भी पढ़ें-

भोपाल एयरपोर्ट: फ्लाइट्स के समय में बड़ा बदलाव, यात्रियों को हो सकती है दिक्कत

बम की धमकी के बाद इंडिगो की फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, एयर इंडिया की फ्लाइट भी कैंसिल

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद अलर्ट मोड पर मध्यप्रदेश, भोपाल एयरपोर्ट के 10km के दायरे में लेजर बीम BAN

- Advertisement -spot_img