Homeन्यूजसोनम-मुस्कान केस के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अनोखी पहल, शादी से...

सोनम-मुस्कान केस के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अनोखी पहल, शादी से पहले होगी युवाओं की काउंसलिंग

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Tere Mere Sapne Campaign: हाल के दिनों में शादी के बाद पति-पत्नी के बीच हिंसक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।

इंदौर की सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान जैसे मामलों ने पूरे देश को हिला दिया।

ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जहां नई दुल्हनों ने अपने पतियों की हत्या कर दी।

इन घटनाओं को रोकने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) ने एक नई पहल शुरू की है।

‘तेरे मेरे सपने’ नाम से एक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें 10 राज्यों के 24 शहरों में युवक-युवती संवाद केंद्र खोले जाएंगे।

क्या है ‘तेरे मेरे सपने’ अभियान?

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शादी से पहले युवाओं को मानसिक और भावनात्मक रूप से तैयार करना है।

इन केंद्रों पर काउंसलिंग सत्र आयोजित किए जाएंगे, जहां लड़के और लड़कियां एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे।

इससे शादी के बाद होने वाले झगड़े और हिंसक घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।

क्यों जरूरी है यह पहल?

  • सोनम रघुवंशी केस (इंदौर): शादी के मात्र 12 दिन बाद ही सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कर दी।

  • मुस्कान केस (मेरठ): मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई।

  • ऐसे और भी कई मामले सामने आए हैं, जहां शादी के कुछ समय बाद ही पति या पत्नी की जान ले ली गई।

इन घटनाओं ने समाज और कानूनी संस्थाओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

महिला आयोग का मानना है कि शादी से पहले युवाओं की सही काउंसलिंग होने से ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है।

कहां-कहां खुलेंगे संवाद केंद्र?

  • पहले चरण में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में केंद्र खोले जाएंगे।

  • मथुरा और गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में सबसे पहले केंद्र शुरू होंगे।

  • इसके बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और अन्य राज्यों में भी इन केंद्रों का विस्तार किया जाएगा।

कैसे काम करेगा यह अभियान?

  • युवाओं को मैरिज काउंसलिंग दी जाएगी।

  • मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञ उनकी मानसिक स्थिति को समझकर सलाह देंगे।

  • प्रेम और शादी के बीच के अंतर को समझाया जाएगा।

  • कानूनी जागरूकता भी दी जाएगी ताकि युवा गलत कदम न उठाएं।

सोनम रघुवंशी ने हनीमून में करवाई पति की हत्या

सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी इंदौर के रहने वाले थे।

दोनों की शादी 11 मई को हुई थी और 21 मई को वे हनीमून मनाने मेघालय के शिलांग गए। लेकिन यहां 23 मई को सोनम ने अपने पति की साजिश रचकर हत्या कर दी।

उसने तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स—आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी—के साथ मिलकर राजा पर तेजधार हथियार से हमला किया और उनकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को एक खाई में फेंक दिया गया।

Raja Raghuvanshi murder case, Raja Raghuvanshi father, Ashok Raghuvanshi, Raja Raghuvanshi, Raja Raghuvanshi family, Raja Raghuvanshi mother,
Raja Raghuvanshi murder case

हत्या के बाद सोनम फरार हो गई, लेकिन 2 जून को राजा का शव मिलने के बाद केस ने तूल पकड़ा।

9 जून को सोनम खुद गाजीपुर पहुंची, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर ये साजिश रची थी।

मुस्कान रस्तोगी ने पति के शव के टुकड़े कर ड्रम में भर दिए

इसी तरह का एक और डरावनी घटना मेरठ में हुई, जहां मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी।

मुस्कान अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर ये क्राइम अंजाम दिया।

3-4 मार्च की रात, दोनों ने मिलकर सौरभ को चाकू से मार डाला और उसके शव के चार टुकड़े कर दिए।

फिर उन्होंने शव को एक नीले रंग के ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया।

Counseling before marriage, National Commission for Women, Tere Mere Sapne Campaign, Sonam Raghuvanshi case, Raja Raghuvanshi murder case, Muskan case, Neela Drum case,
Tere Mere Sapne Campaign

हत्या के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए। 17 मार्च को जब मुस्कान घर लौटी, तो ड्रम से आने वाली दुर्गंध के कारण ये केस सामने आया।

मुस्कान ने अपने माता-पिता के सामने अपना जुर्म कबूल लिया, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

ऐसे में इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि युवा शादी से पहले एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझेंगे और ऐसे हिंसक मामलों में कमी आएगी।

- Advertisement -spot_img