HomebreakingnewsTOP NEWS: नामीबिया पहुंचे मोदी जी, 27 साल बाद यहां जाने वाले...

TOP NEWS: नामीबिया पहुंचे मोदी जी, 27 साल बाद यहां जाने वाले भारतीय PM

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

नामीबिया पहुंचे मोदी, 27 साल बाद यहां जाने वाले भारतीय PM, पारंपरिक नृत्य से हुआ स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के देश नामीबिया पहुंच गए हैं।

यह 27 सालों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का नामीबिया दौरा है।

राजधानी विंडहोक के एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद उनका पारंपरिक नृत्य के साथ स्वागत किया गया।

इस दौरान PM ने कलाकारों के साथ में ढोल भी बजाया।

मोदी यहां राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से मिलेंगे।

दोनों देशों के बीच डायमंड बिजनेस, जरूरी खनिजों और यूरेनियम सप्लाई पर चर्चा की संभावना है।

Gambhira Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा में अचानक बीच से टूट गया गंभीरा पुल, 9 की मौत

गुजरात के वडोदरा और आणंद जिलों को जोड़ने वाला गंभीरा पुल आज 9 जुलाई की सुबह अचानक टूट गया।

इस हादसे के दौरान 4 वाहन महिसागर नदी में गिर गए।

घटना में अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

Bihar Band: भारत बंद के बीच बिहार में महागठबंधन का चक्काजाम

ट्रेड यूनियन और किसान संगठनों के भारत बंद के बीच सभी की नजर बिहार पर भी है।

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और बुधवार को महागठबंधन के दलों ने बंद का आह्वान किया है।

ये वोटर लिस्ट मुद्दे पर चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं हैं।

राहुल गांधी भी दिल्ली से पटना पहुंचे और तेजस्वी यादव के साथ मार्च में शामिल हुए।

MP Promotion Rules: प्रमोशन नियमों में कैविएट लगाने के बाद भी हाई कोर्ट में मजबूत जवाब पेश नहीं कर पाई सरकार

मध्य प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए नए नियम बनाए हैं, लेकिन ये नियम हाई कोर्ट में चुनौती का सामना कर रहे हैं।

सरकार ने कैविएट दायर की थी, लेकिन कोर्ट में मजबूत जवाब नहीं दे पाई।

अब 15 जुलाई को अगली सुनवाई है, जिसमें सरकार को अपना पक्ष रखना होगा।

इंदौर में ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल, हाईकोर्ट ने कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर और निगमायुक्त को हाजिर होने को कहा

Indore Traffic: इंदौर शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है।

कोर्ट ने कलेक्टर, पुलिस आयुक्त और निगमायुक्त को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थित होने के लिए कहा है।

कोर्ट ने शहर में ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या और ट्रैफिक सिग्नलों की खराब स्थिति पर भी चिंता जताई है।

मामले में अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी।

Driving Licence नहीं होने पर क्या मुआवजे की राशि में की जा सकती है कटौती, हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने एक अहम फैसला सुनाते हुए कहा है कि अगर किसी मृतक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था, तो सिर्फ इसी आधार पर उसे लापरवाह नहीं माना जा सकता।

कोर्ट ने कहा कि जब तक बीमा कंपनी ये साबित न कर दे कि मृतक तेज और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, तब तक मुआवजे की रकम में कटौती नहीं की जा सकती।

CG Liquor Scam: 3200 करोड़ तक पहुंचा शराब घोटाले का आंकड़ा, बिना Invoice बेची गई 66 लाख पेटियां

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुआ शराब घोटाला अब 3,200 करोड़ तक पहुंच गया है।

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने 29 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ विशेष अदालत में 2,100 पन्नों का चौथा चालान पेश किया है।

इसमें 138 पेज की समरी और 227 गवाह, अधिकारियों के द्वारा किए गए घोटाले का जिक्र है।

Alia Bhatt Fraud Case: आलिया भट्ट के साथ हुआ था 77 लाख का फ्रॉड, पूर्व पीए गिरफ्तार

बॉलीवुड की फेमस हसीना आलिया भट्ट की पूर्व पर्सनल असिस्टेंट वेदिका प्रकाश शेट्टी(Vedika Prakash Shetty) को जुहू पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

वेदिका के ऊपर आरोप है कि उन्होंने आलिया की प्रोडक्शन कंपनी इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और आलिया के खातों से कुल 76,90,892 रुपये की धोखाधड़ी की है।

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने इस मामले को लेकर शिकायत 23 जनवरी 2025 को जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी. सोनी राजदान आलिया की प्रोडक्शन हाउस की निदेशक भी हैं।

एमपी के 35 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट; शिवपुरी में 3 युवक बाइक समेत बहे

बुधवार को प्रदेश के 35 जिलों में अति भारी या भारी बारिश का अलर्ट है।

प्रदेश के पूर्वी हिस्से जैसे- जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में इसका असर ज्यादा रहेगा।

बीते 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में 136 मिमी यानी साढ़े 5 इंच हुई है।

वहीं, नर्मदापुरम में 2.2 इंच, बैतूल में 2.8 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई।

मंडला-नरसिंहपुर समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं।

नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। रास्ते बंद हो गए हैं। कई गांव पानी में डूबे हैं।

शिवपुरी में गूगरीपुरा गांव के रपटे को पार करने के दौरान बाइक बहने लगी।

इस पर सवार तीनों युवक पानी में आ गिरे। एक युवक बाइक समेत बह गया। हालांकि, कुछ देर बाद वह तैरकर बाहर आ गया।

- Advertisement -spot_img