Bulandshahr accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना में नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 42 लोग घायल हो गए।
यह हादसा रविवार की रात करीब 2 बजे नेशनल हाईवे 34 पर अरनिया क्षेत्र के घटाल गांव के पास हुआ।
सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के रहने वाले थे और राजस्थान के गोगामेड़ी में गोगाजी के दर्शन के लिए जा रहे थे।
मृतकों में 6 साल बच्चा, 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं।
कैसे हुआ हादसा?
श्रद्धालुओं का एक समूह ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर यात्रा कर रहा था।
ट्रैक्टर धीमी रफ्तार से चल रहा था और ज्यादातर यात्री सो रहे थे। तभी अचानक पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने उससे जोरदार टक्कर मार दी।
इस जबरदस्त टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इस दुर्घटना में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Bulandshahr accident
इस वजह से नुकसान और ज्यादा हुआ।
हादसे की जानकार मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने राहत और बचाव का काम शुरू किया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
ट्रॉली को डबल डेकर बनाया गया था, यानी ज्यादा लोगों को बैठाने के लिए उसके बीच में लकड़ी लगाकर दो हिस्सों में बांट दिया गया था।
9 लोगों की मौके पर मौत
मृतकों में 40 साल के ईपू बाबू, 65 साल की रामबेटी, 12 साल की चांदनी, 40 साल के धनीराम, 40 साल की मोक्षी, महज 6 साल के शिवांश, 50 साल के योगेश, 40 साल के लेखराज और 45 साल के विनोद शामिल हैं।
ये सभी कासगंज जिले के रफातपुर और मिलकिनियां गांव के निवासी थे।
वहीं, 42 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों में से 10 को बुलंदशहर जिला अस्पताल, 23 को खुर्जा अस्पताल और 10 को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
Bulandshahr, #UttarPradesh | 8 people dead and 43 injured after a container hit a tractor full of devotees of Gogaji, going to Gogamedi, #Rajasthan, from #Kasganj, near Ghatal village on National Highway 34 under Bulandshahr police station: #Bulandshahr SSP Dinesh Kumar Singh. pic.twitter.com/J9D0aAYlZi
— Lokmat Times Nagpur (@LokmatTimes_ngp) August 25, 2025
चंदा इकट्ठा करके निकले थे श्रद्धालु
यह पूरी यात्रा गांव वालों द्वारा इकट्ठा किए गए चंदे से संभव हुई थी।
गांव के लोग हर साल गोगाजी के दर्शन के लिए जाते हैं।
इस बार भी गांव वालों ने ट्रैक्टर मालिक प्रमोद से बात की। प्रमोद ने कहा कि अगर लोग डीजल के पैसे इकट्ठा कर लें तो वह उन्हें लेकर जाएगा।
इसके बाद गांव वालों ने चंदा इकट्ठा किया। रविवार शाम 5 बजे गांव के प्राचीन माता के मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वे गोगामेड़ी के लिए रवाना हुए।
इतने लोगों के एक साथ जाने से गांव लगभग खाली हो गया था। दुर्भाग्य से, रात में ही यह भीषण हादसा हो गया।

राहत और बचाव का काम
हादसे की सूचना मिलते ही बुलंदशहर की जिला मजिस्ट्रेट श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने राहत और बचाव के काम को तेज किया।
हादसे के बाद हाईवे पर जाम लगने की आशंका थी, इसलिए ट्रैक्टर को हटाकर यातायात फिर से शुरू करा दिया गया।
Bulandshahr, UP: A road accident claimed the lives of 8 devotees and left over 30 injured. A container truck rammed into a tractor-trolley carrying the devotees from behind. The devotees were on their way from Kasganj to Gogamedi in Rajasthan. pic.twitter.com/bwE64RK60Y
— Krishna Chaudhary (@KrishnaTOI) August 25, 2025
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
UP CM Yogi offers condolences to families of deceased in Bulandshahr accident
Read @ANI Story | https://t.co/wWZwagUFkS#YogiAdityanath #Bulandshahr #roadaccident pic.twitter.com/9oAKJMKTBw
— ANI Digital (@ani_digital) August 25, 2025
हादसे के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है।
कंटेनर का ड्राइवर हादसे के बाद फरार हो गया है और उसकी तलाश जारी है।