Homeन्यूजबुलंदशहर सड़क हादसा: गोगामेड़ी जा रहे 9 श्रद्धालुओं की मौत-ड्राइवर हुआ फरार,...

बुलंदशहर सड़क हादसा: गोगामेड़ी जा रहे 9 श्रद्धालुओं की मौत-ड्राइवर हुआ फरार, जानें कैसे हुआ हादसा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Bulandshahr accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना में नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 42 लोग घायल हो गए।

यह हादसा रविवार की रात करीब 2 बजे नेशनल हाईवे 34 पर अरनिया क्षेत्र के घटाल गांव के पास हुआ।

सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के रहने वाले थे और राजस्थान के गोगामेड़ी में गोगाजी के दर्शन के लिए जा रहे थे।

मृतकों में 6 साल बच्चा, 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं।

कैसे हुआ हादसा?

श्रद्धालुओं का एक समूह ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर यात्रा कर रहा था।

ट्रैक्टर धीमी रफ्तार से चल रहा था और ज्यादातर यात्री सो रहे थे। तभी अचानक पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने उससे जोरदार टक्कर मार दी।

इस जबरदस्त टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इस दुर्घटना में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Bulandshahr accident, Uttar Pradesh road accident, Goga Medi pilgrimage, tractor trolley accident, container hits tractor, Bulandshahr news, road accident news

Bulandshahr accident

इस वजह से नुकसान और ज्यादा हुआ।

हादसे की जानकार मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने राहत और बचाव का काम शुरू किया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

ट्रॉली को डबल डेकर बनाया गया था, यानी ज्यादा लोगों को बैठाने के लिए उसके बीच में लकड़ी लगाकर दो हिस्सों में बांट दिया गया था।

9 लोगों की मौके पर मौत

मृतकों में 40 साल के ईपू बाबू, 65 साल की रामबेटी, 12 साल की चांदनी, 40 साल के धनीराम, 40 साल की मोक्षी, महज 6 साल के शिवांश, 50 साल के योगेश, 40 साल के लेखराज और 45 साल के विनोद शामिल हैं।

ये सभी कासगंज जिले के रफातपुर और मिलकिनियां गांव के निवासी थे।

वहीं, 42 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायलों में से 10 को बुलंदशहर जिला अस्पताल, 23 को खुर्जा अस्पताल और 10 को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

चंदा इकट्ठा करके निकले थे श्रद्धालु

यह पूरी यात्रा गांव वालों द्वारा इकट्ठा किए गए चंदे से संभव हुई थी।

गांव के लोग हर साल गोगाजी के दर्शन के लिए जाते हैं।

इस बार भी गांव वालों ने ट्रैक्टर मालिक प्रमोद से बात की। प्रमोद ने कहा कि अगर लोग डीजल के पैसे इकट्ठा कर लें तो वह उन्हें लेकर जाएगा।

इसके बाद गांव वालों ने चंदा इकट्ठा किया। रविवार शाम 5 बजे गांव के प्राचीन माता के मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वे गोगामेड़ी के लिए रवाना हुए।

इतने लोगों के एक साथ जाने से गांव लगभग खाली हो गया था। दुर्भाग्य से, रात में ही यह भीषण हादसा हो गया।

Bulandshahr accident, Uttar Pradesh road accident, Goga Medi pilgrimage, tractor trolley accident, container hits tractor, Bulandshahr news, road accident news
Bulandshahr accident

राहत और बचाव का काम

हादसे की सूचना मिलते ही बुलंदशहर की जिला मजिस्ट्रेट श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए।

उन्होंने राहत और बचाव के काम को तेज किया।

हादसे के बाद हाईवे पर जाम लगने की आशंका थी, इसलिए ट्रैक्टर को हटाकर यातायात फिर से शुरू करा दिया गया।

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

हादसे के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है।

कंटेनर का ड्राइवर हादसे के बाद फरार हो गया है और उसकी तलाश जारी है।

- Advertisement -spot_img